गृह मंत्रालय ने राजस्थान के रसूखदार मंत्री के लिए तोड़े नियम
.बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर के शिव विधानसभा के विधायक और राज्य के वक्फ राज्य मंत्री अमीन खान राष्ट्रपति पर टिप्पणी मामले के बाद अब फिर से विवादों के घेरे में हैं दरअसल खान ने इस बार भारत-पकिस्तान के मध्य चलने वाली थार एक्सप्रेस में यात्रा की लेकिन नियमो से परे रहकर ! दरअसल सुरक्षा कारणों के चलते 2006 से किसी को भी मुनाबाव से ट्रेन में बैठने की इजाजत नहीं मिली लेकिन मंत्री की लाल बत्ती का रसूख यहाँ पर सारे नियम कायदों को परे कर गया ! वही मंत्री का कहना हैं कि वो मंत्री हैं और वी आई पी हैं इसलिए उनको यहाँ से बेठने के लिए होम मिनिस्ट्री ने इजाजत दी है !वही इस पर लोगो का कहना है कि सरकार आम लोगो और मंत्री के लिए अलग अलग क्यों है
राष्ट्रपति पर विवादस्पद टिप्पणी के मामले में अपनी किरकिरी करवा कर पड़ गंवाने के बाद वापस मंत्री बने अमीन खान इस बार नए विवादों में हैं इस बार अमीन खान ने अपने मंत्री रसूख को उपयोग करते हुए सारे नियम कायदों को एक तरफ कर दिया ! मुनाबाव पहुंचे अमीन खान से जब पूछा गया की आम आदमी को नहीं लेकिन आपको यहाँ से यात्रा का तोहफा कैसे मिला इस पर उन्होंने कहा मैं वी आई पी हूँ और मंत्री हूँ और आम आदमी को यहाँ से इज़ाजत नहीं मिल सकती और मुझे गृह मंत्रालय से इज़ाजत मिली हैं में अपने रिश्तेदारों को यह सात दिन के लिए पाकिस्तान जा रहा हु
पिछले पाच सालो में पहली बार अमीन खान को जोधपुर की बजाय देश के अंतिम रेलवे स्टेशन मुनाबाव से पकिस्तान जाने की इजाजत में मिली हैं जबकि पिछले करीब पांच सालो से लोग यहाँ से यात्रा करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं ! इस मामले में भा. ज पा के नेता जालम सिंह रावलोत का कहना हैं की मंत्री के द्वारा अपने पड़ का दुरूपयोग किया गया हैं और सरकार आम लोगो को यह कह कर आज दिन तक इजाजत नहीं दी की सुरक्षा के लिए खतरा है लेकिन मंत्री के लिए रातो रात नियम बदल दिए गए जो कि आम लोगो के साथ अन्याय है
जी आर पी इंचार्ज अनोप सिंह इन्दा ,मुनाबाव के अनुसार उन्हें जो निर्देश मिले थे उसी के मुताबिक़ ही उन्होंने मंत्री को यहाँ से यात्रा करने का इंतजाम करवाया हैं !आम तोर पर नागरिको को जोधपुर से चढ़ना पड़ता है जहा उनका सामान चेक होता है लेकिन मंत्री के परिवार मुनाबाव से बेठ रहा है
..केंद्र सरकार के राजस्थान के भगत कोठी रेल्वे स्टेशन से मुनाबाव होकर पाकिस्तान जाने वाली थार एक्सप्रेस में यात्रियों के च़ने उतरने को लेकर दोहरे मापदंड अपना रही हैं, सरकार ने स्वयं ऐसे दिशा निर्देश जारी किये हैं जिसमें थार एक्सप्रेस में आम आदमी भले वह बीमार क्यों न हो, मुनाबाव या बाड़मेर से बैठना चाहे तो वह नही बैठ सकता मगर इसके विपरित ऊंची पहुंच वाले और रसूख दार राजस्थान सरकार के एक राज्य मंत्री कों केंद्र सरकार ने पहली बार मुनाबाव से च़ने की विशोष अनुमति दी हैं सरकार की इस दोहरे मापदंड को लेकर पाक जाने वाले अन्य यात्रियों में रोष व्याप्त हैं





टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें