शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011

सबसे कम उम्र में पहुंची साउथ पोल पर

सबसे कम उम्र में पहुंची साउथ पोल पर

लंदन। ब्रिटेन की एक 16 साल की लड़की दक्षिणी धु्रव पर पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की लड़की बन गई है। लदंन में पली बढ़ी एमेलिया हेपलमैन एडम्स ने अंटार्कटिका में एक अड्डे से स्की करना शुरू किया और 97 मील का सफर तय करके दक्षिणी ध्रुव पर पहुंची। एमेलिया के पिता डेविड हेपलमैन एडम्स ने इस अभियान में साथ दिया।

उल्लेखनीय है कि अंटार्कटिका में शून्य से 50 डिग्री के तापमान में 17 रातें बिताने के बाद एमेलिया ने इस अभियान को पूरा किया। उन्होंने कहा कि ये अभियान मेरे लिए एक अच्छा अनुभव रहा। हालांकि इसे पूरा करने के बाद बहुत थक गई हूं, लेकिन उन्हें बेहद खुशी है कि वह यह कर सकी। वहीं एमेलिाय के पिता ने भी अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

1909 में इस मिशन को अर्नस्ट शेकलटन ने पूरा किया था। गौरतलब है कि 2005 में एमेलिया की बहन अलीसिया ने 15 साल की उम्र में नार्थ पोल का सफर तय कर चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें