"आलोचक तो कमियां ही गिनाएंगे"

"आलोचक तो कमियां ही गिनाएंगे"

जैसलमेर। प्रदेश के राजस्व मंत्री व जैसलमेर जिले के प्रभारी हेमाराम चौधरी ने विपक्षी पार्टियो पर व्यंग्य करते हुए कहा कि जिनकी फितरत कमियां निकालने की है, वे कमियां ही निकालेंगे। बावजूद इसके राज्य सरकार आम आदमी से लेकर आंचलिक विकास के लिए जुटी हुई है और इस कार्य मे किसी भी तरह की कमी आने नहीं दी जाएगी।

उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि कमियां निकालने वाले आलोचको ने तो अकाल व कांग्रेस का साथ होने के जुमले तक कहने शुरू कर दिए थे, लेकिन जब कुदरती बातो पर राजनीति होने लगी तो ईश्वर ने उसका जवाब लगातार दो सालो मे अच्छी बारिश देकर दिया। प्रभारी मंत्री चौधरी ने प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर जैसलमेर सूचना केन्द्र परिसर में आयोजित संगोष्ठी में ये उद्गार व्यक्त किए।

उन्होने कहा कि गलत काम करने वाले कभी सिफारिश तो कभी दबाव के जरिए बच निकलते हैं। उन्होने कहा कि वे भी जनप्रतिनिधि होने के नाते मजबूर हो जाते हंै। व्यवस्था मे यही खराबी होने से समस्याएं आ रही है। संगोष्ठी की अध्यक्षता पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने की।

प्रभारी सचिव भास्कर ए. सावंत, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, कलक्टर एमपी. स्वामी, पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, बीसूका उपाध्यक्ष गोवर्द्धन कल्ला, पूर्व विधायक मुलतानाराम बारूपाल, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रावताराम पंवार, जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी, सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर विशिष्ट अतिथि थे।

सहयोग से ही मिलेगी सफलता
प्रभारी मंत्री चौधरी ने इस मौके पर सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमो पर विस्तार से प्रकाश डाला। जैसलमेर जिले में वर्तमान सरकार के तीन वर्षीय कार्यकाल में हासिल की गई उपलब्धियों का विवरण देते हुए कहा कि विकास की यह रफ्तार और अधिक तेज की जाएगी। उन्होने कहा कि सरकार के पास योजनाओं की कोई कमी नहीं है, सारी योजनाएं अच्छी होती हैं, लेकिन इनकी सफलता के लिए प्रभावी क्रियान्वयन व जनसहभागिता जरूरी है। इसके लिए निरन्तर प्रयास करना अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों का दायित्व है।

हर कसौटी पर खरी उतरेगी सरकार
चौधरी ने भरोसा दिलाया कि सरकार जनता के विश्वास और समग्र विकास की हर कसौटी पर खरी उतरेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विकास में जो भी समस्याएं सामने आएगी, उनका समयबद्ध समाधान किया जाएगा।

जैसलमेर के विकास को लगे पंख
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि सोलर हब, रोजगार की संभावनाओं, बिजली, पानी तथा अन्य सुविधाओं के विस्तार से क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलने लगी है। जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर ने जैसलमेर विकास की मौजूदा स्थितियों पर प्रकाश डाला। नगरपालिका अध्यक्ष तंवर ने गरीबों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से लागू की गई योजनाओं की उपयोगिता बताई।

नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि पर्यटन नगरी जैसलमेर के विकास के साथ ही पर्यटन विकास के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं तथा संसाधनों की उपलब्धता के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे। पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला ने जैसलमेर में पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, इन्दिरा गांधी नहर आदि से आए बदलाव का जिक्र किया।

पूर्व विधायक मुलतानाराम बारूपाल ने प्रदेश विकास के साथ ही आंचलिक विकास के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। शुरूआत मे जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दीपक आचार्य ने अतिथियों व संभागियों का स्वागत किया। विचार गोष्ठी का संचालन हरिवल्लभ बोहरा व विजय बल्लाणी ने किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने आभार जताया।

टिप्पणियाँ