क्लीन बाड़मेर अभियान आज
आमजन क्लीन बाड़मेर अभियान से जुड़े डॉ वीणा प्रधान
बाड़मेर 17 दिसम्बर। सेवाभावी सामूहिक सफाई अभियान युवा समिति बाड़मेर द्वारा बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने के उद्देश्य से आरम्भ किया। रविवार 18 दिसम्बर प्रातः 9 बजे को आयोजित होने वाले क्लीन बाड़मेर अभियान के दूसरे चरण में जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा। समिति को जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि युवाओं का बेहतरीन प्रयास है बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने तथा आमजन में सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करने का। उन्होने बाड़मेर की जनता से अपील की है कि क्लीन बाड़मेर अभियान से जुड़ कर बाड़मेर शहर को साफ सुथरा रखने में भागीदारी निभाऐं। उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर हमारा अपना है। हमें किसी पर निर्भर रहने की बजाए खुद पहल करनी होगी। युवाओं का पहला प्रयास बेहतर था। अब इसे ओर आगे ब़ाना है। डॉ. प्रधान ने कहा कि बाड़मेर के नागरिक एक दिन बाड़मेर के नाम कर सेवा करें। ताकि बाड़मेर अपनी अन्तराष्ट्रीय ख्याति रूप साफ सुथरा तथा सुन्दर बना रहे। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से युवाओं के इस मिशन में साथ है उन्होने व्यापारियों से भी अपील की है कि बाड़मेर शहर को साफ सुथरा, सुन्दर तथा अतिक्रमण मुक्त बनाने में व्यापरी वर्ग का अहम योगदान रहेगा। दुकानों के आगे के अपने अतिक्रमण मुक्त बनाने में व्यापरी वर्ग का अहम योगदान रहेगा। दुकानों के आगे के अपने अतिक्रमण स्वेच्छा से हटाने के साथ ही अपने दुकानों के आगे साफ सफाई रखे तथा कचरा पात्र दुकान के आगे अवश्य रखे ताकि कचरे का बिखराव नही हो। क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि युवावर्ग ने आम लोगो में सफाई के प्रति जागरूकता के लिए जो अभियान चलाया है वह सराहनीय प्रयास है। आमजनता को इस अभियान में हिस्सा लेकर बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन ने कहा कि समिति द्वारा जो बाड़मेर शहर में आम जनता को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए आरम्भ किये गये क्लीन बाड़मेर को नगरपालिका बाड़मेर पूरी तरह सहयोग करेगा तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम कच्ची बस्तियों में भी आरम्भ कर लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होने युवाओं को शहर की सफाई की मॉनिटरिग करने की सलाह भी दी। कार्यक्रम संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि बेहतरीन सहयोग कर युवाओं की सेवा भावना की हौसला अफजाई की थी जिसके कारण युवाओं का जोश ब़ा है। युवा दुगने जोश के साथ दूसरे चरण की सफलता के लिए जुट गए है। कार्यक्रम सह संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर, प्रवक्ता विजय कुमार, कार्यक्रम प्रभारी रिड़मलसिंह दांता, सुरतानसिह रेडाणा, अनिल सुखाणी, प्रवीण बोथरा, इन्द्र प्रकाश पुरोहित, पूरसिंह राठौड़ जिला प्रशासन को सहयोग के लिए आभार जताया।
आमजन क्लीन बाड़मेर अभियान से जुड़े डॉ वीणा प्रधान
बाड़मेर 17 दिसम्बर। सेवाभावी सामूहिक सफाई अभियान युवा समिति बाड़मेर द्वारा बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने के उद्देश्य से आरम्भ किया। रविवार 18 दिसम्बर प्रातः 9 बजे को आयोजित होने वाले क्लीन बाड़मेर अभियान के दूसरे चरण में जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा। समिति को जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि युवाओं का बेहतरीन प्रयास है बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने तथा आमजन में सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करने का। उन्होने बाड़मेर की जनता से अपील की है कि क्लीन बाड़मेर अभियान से जुड़ कर बाड़मेर शहर को साफ सुथरा रखने में भागीदारी निभाऐं। उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर हमारा अपना है। हमें किसी पर निर्भर रहने की बजाए खुद पहल करनी होगी। युवाओं का पहला प्रयास बेहतर था। अब इसे ओर आगे ब़ाना है। डॉ. प्रधान ने कहा कि बाड़मेर के नागरिक एक दिन बाड़मेर के नाम कर सेवा करें। ताकि बाड़मेर अपनी अन्तराष्ट्रीय ख्याति रूप साफ सुथरा तथा सुन्दर बना रहे। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से युवाओं के इस मिशन में साथ है उन्होने व्यापारियों से भी अपील की है कि बाड़मेर शहर को साफ सुथरा, सुन्दर तथा अतिक्रमण मुक्त बनाने में व्यापरी वर्ग का अहम योगदान रहेगा। दुकानों के आगे के अपने अतिक्रमण मुक्त बनाने में व्यापरी वर्ग का अहम योगदान रहेगा। दुकानों के आगे के अपने अतिक्रमण स्वेच्छा से हटाने के साथ ही अपने दुकानों के आगे साफ सफाई रखे तथा कचरा पात्र दुकान के आगे अवश्य रखे ताकि कचरे का बिखराव नही हो। क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि युवावर्ग ने आम लोगो में सफाई के प्रति जागरूकता के लिए जो अभियान चलाया है वह सराहनीय प्रयास है। आमजनता को इस अभियान में हिस्सा लेकर बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन ने कहा कि समिति द्वारा जो बाड़मेर शहर में आम जनता को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए आरम्भ किये गये क्लीन बाड़मेर को नगरपालिका बाड़मेर पूरी तरह सहयोग करेगा तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम कच्ची बस्तियों में भी आरम्भ कर लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होने युवाओं को शहर की सफाई की मॉनिटरिग करने की सलाह भी दी। कार्यक्रम संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि बेहतरीन सहयोग कर युवाओं की सेवा भावना की हौसला अफजाई की थी जिसके कारण युवाओं का जोश ब़ा है। युवा दुगने जोश के साथ दूसरे चरण की सफलता के लिए जुट गए है। कार्यक्रम सह संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर, प्रवक्ता विजय कुमार, कार्यक्रम प्रभारी रिड़मलसिंह दांता, सुरतानसिह रेडाणा, अनिल सुखाणी, प्रवीण बोथरा, इन्द्र प्रकाश पुरोहित, पूरसिंह राठौड़ जिला प्रशासन को सहयोग के लिए आभार जताया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें