कल सीबीआई के सामने पेश होंगे मलखान! 
जयपुर। एएनएम भंवरीदेवी अपहरण मामले में सीबीआई ने लूणी विधायक मलखान सिंह और बर्खास्त सब इंस्पेक्टर लाखाराम के खिलाफ सबूत जुटा लिए हैं। सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों के खिलाफ जुटाए गए सबूतों की तस्दीक करने में जुटी हुई है। तस्दीक के सिलसिले में ही सीबीआई लूणी विधायक मलखान सिंह को दो बार समन भेज कर तलब कर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि मलखान सीबीआई की पूछताछ से बचने के लिए बीमारी की आड़ लिए हुए हैं। अब इंतजार 17 दिसंबर यानी कल का है, जब मलखान से सीबीआई इकट्ठा किए गए सबूतों की तस्दीक करवाएगी।
वैसे सीबीआई की ओर से मिल रहे संकेतों की मानें, तो विधायक मलखान सिंह और बर्खास्त सब इंस्पेक्टर लाखाराम की गिरफ्तारी अब बस समय की बात है। गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान सिंह के भाई परसाराम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, भंवरी कांड में गिरफ्तार महिपाल मदेरणा, परसाराम विश्नोई के परिजनों और भंवरी के पति अमरचंद से पूछताछ के दौरान सीबीआई ने मलखान और लाखाराम की भूमिका के बारे में विशेष्ा जानकारी जुटाई है। सूत्रों ने बताया कि अमरचंद ने भी मलखान के मामले में सीबीआई को कई अहम जानकारियां दी हैं। इनकी तस्दीक करने के लिए ही सीबीआई बार-बार समन भेज कर मलखान सिंह को पूछताछ के लिए तलब कर रही है।
सुपारी देने का आरोप
सूत्रों का कहना है कि एएनएम भंवरी के साथ अश्लील सीडी बन जाने और भंवरी की एक बेटी का नाम विधायक मलखान सिंह के साथ जुड़ जाने के बाद से ही भंवरी को ठिकाने लगाने की प्लानिंग बन गई थी। बताया जाता है कि मलखान सिंह के अपनी ओर से मुंह फेर लेने से भंवरी खासी विचलित हो गई थी। इसके चलते भवंरी न केवल मलखान सिंह से सार्वजनिक रूप से झगड़ा करने लगी थी, बल्कि सीडी सौंपने के बदले बड़ी रकम भी मांग रही थी। सूत्रों का कहना है कि भंवरी के बदले तेवर को देख कर विधायक मलखान सिंह भी बुरी तरह से घबरा गए थे और उन्होंने भंवरी से पीछा छुड़ाने की ठान ली।
जयपुर। एएनएम भंवरीदेवी अपहरण मामले में सीबीआई ने लूणी विधायक मलखान सिंह और बर्खास्त सब इंस्पेक्टर लाखाराम के खिलाफ सबूत जुटा लिए हैं। सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों के खिलाफ जुटाए गए सबूतों की तस्दीक करने में जुटी हुई है। तस्दीक के सिलसिले में ही सीबीआई लूणी विधायक मलखान सिंह को दो बार समन भेज कर तलब कर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि मलखान सीबीआई की पूछताछ से बचने के लिए बीमारी की आड़ लिए हुए हैं। अब इंतजार 17 दिसंबर यानी कल का है, जब मलखान से सीबीआई इकट्ठा किए गए सबूतों की तस्दीक करवाएगी।
वैसे सीबीआई की ओर से मिल रहे संकेतों की मानें, तो विधायक मलखान सिंह और बर्खास्त सब इंस्पेक्टर लाखाराम की गिरफ्तारी अब बस समय की बात है। गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान सिंह के भाई परसाराम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, भंवरी कांड में गिरफ्तार महिपाल मदेरणा, परसाराम विश्नोई के परिजनों और भंवरी के पति अमरचंद से पूछताछ के दौरान सीबीआई ने मलखान और लाखाराम की भूमिका के बारे में विशेष्ा जानकारी जुटाई है। सूत्रों ने बताया कि अमरचंद ने भी मलखान के मामले में सीबीआई को कई अहम जानकारियां दी हैं। इनकी तस्दीक करने के लिए ही सीबीआई बार-बार समन भेज कर मलखान सिंह को पूछताछ के लिए तलब कर रही है।
सुपारी देने का आरोप
सूत्रों का कहना है कि एएनएम भंवरी के साथ अश्लील सीडी बन जाने और भंवरी की एक बेटी का नाम विधायक मलखान सिंह के साथ जुड़ जाने के बाद से ही भंवरी को ठिकाने लगाने की प्लानिंग बन गई थी। बताया जाता है कि मलखान सिंह के अपनी ओर से मुंह फेर लेने से भंवरी खासी विचलित हो गई थी। इसके चलते भवंरी न केवल मलखान सिंह से सार्वजनिक रूप से झगड़ा करने लगी थी, बल्कि सीडी सौंपने के बदले बड़ी रकम भी मांग रही थी। सूत्रों का कहना है कि भंवरी के बदले तेवर को देख कर विधायक मलखान सिंह भी बुरी तरह से घबरा गए थे और उन्होंने भंवरी से पीछा छुड़ाने की ठान ली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें