अब जब्त नहीं होगा थार एक्सप्रेस के यात्रियों का सामान

अब जब्त नहीं होगा थार एक्सप्रेस के यात्रियों का सामान


बाड़मेर पाक से थार एक्सप्रेस में आने वाले यात्रियों का निर्धारित क्षमता से अधिक सामान अब मुनाबाव में जब्त नहीं होगा। अब यात्रियों के सामान को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान जब्त किया जाएगा और पेनल्टी देने पर यात्री को लौटाया जाएगा।

लीड इंटेलीजेंस एजेंसीज की शुक्रवार को बीएसएफ में आयोजित बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में बीएसएफ ने प्रतिबंध के बावजूद यात्रियों के मुनाबाव में घूमने पर ऐतराज जताया था। इस पर सभी एजेंसियों ने तालमेल के साथ मसले का हल निकालने के लिए निर्णय लिया।

बैठक में सभी एंजेसियों ने सीमा प्रबंधन से लेकर मसलों पर विचार विमर्श किया। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी यात्री अधिक सामान लाने के साथ सोने के जेवर छुपाकर लाते हैं।

इस पर बीएसएफ अधिकारियों ने पाकिस्तानियों के सामान लेने के लिए मुनाबाव आने पर विरोध जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 15 के पश्चिमी दिशा में पाकिस्तानी नागरिकों के बिना इजाजत प्रवेश पर प्रतिबंध है, लेकिन पाकिस्तानी सामान लेने घूमते हैं।

टिप्पणियाँ