जोधपुर.भंवरी मामले में मोस्ट वांटेड आरोपी पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई ने शुक्रवार सुबह अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (सीबीआई) कोर्ट में समर्पण कर दिया।
इसके तत्काल बाद सीबीआई ने सहीराम को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे 2 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया। सीबीआई सहीराम को लालसागर स्थित ऑफिस ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। लूणी विधायक मलखान सिंह भी रिमांड पर हैं। इन दोनों को आमने-सामने भी कराया जा सकता है।
सहीराम की तलाश में पिछले कई दिनों से जोधपुर, जैसलमेर व बीकानेर में छापे मारे जा रहे थे और परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा था। सीबीआई ने उसकी संपत्ति भी कुर्क कराने की कार्रवाई आरंभ कर दी थी। गुरुवार को सीबीआई ने भंवरी अपहरण मामले में गिरफ्तार भंवरी के पति अमरचंद के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए तो सहीराम के आने की चर्चा तेज हो गई थी।
तीर्थ यात्रा पर गया था
समर्पण के वक्त सहीराम के वकील ने मीडिया से कहा कि सहीराम इतने दिन तक तीर्थ यात्रा पर गया था। वह हरिद्वार से गुरुवार रात को ही लौटा था। शुक्रवार सुबह उसके परिजन आए और बताया कि उसका नाम भंवरी प्रकरण में आ रहा है। इसके बाद उसने सीबीआई को सहयोग करने के लिए समर्पण करना चाहा।
सहीराम का खेत कुर्क
फलौदी तहसीलदार बृजलाल सिहाग ने शुक्रवार को केलनसर ग्राम पंचायत में सहीराम की कृषि भूमि कुर्क की। तहसीलदार सिहाग व पटवारी मोतीलाल सोनी ने सुबह मौके पर पहुंच कर खसरा नंबर 322/1 के रकबा 42.10 बीघा कृषि भूमि वहां रखे सामान सहित कुर्क की। दो दिन पूर्व ही सहीराम के फलौदी के बापूनगर, आऊ गांव व खींचन में दो भूखंड भी कुर्क किए गए थे।
5 लाख का इनाम घोषित था
भंवरी एक सितंबर से लापता है। मुकदमा 5 सितंबर को दर्ज हुआ और इसके करीब एक सप्ताह बाद सहीराम का नाम सामने आया था। तभी से वह फरार था। पुलिस ने उस पर 4 हजार रु. का इनाम घोषित किया था। बाद में सीबीआई ने भी 5 लाख रु. के इनाम की घोषणा की थी।
इंद्रा सहित पांच के गिरफ्तारी वारंट
कोर्ट ने शुक्रवार को मलखान की बहन इंद्रा विश्नोई, उसके ममेरे भाई सोहनलाल के बेटों पुखराज व दिनेश, दूसरी गैंग के सरगना विशनाराम के साथी कैलाश जाखड़ और सहीराम के साथ गायब हुए उमेशाराम का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
इसके तत्काल बाद सीबीआई ने सहीराम को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे 2 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया। सीबीआई सहीराम को लालसागर स्थित ऑफिस ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। लूणी विधायक मलखान सिंह भी रिमांड पर हैं। इन दोनों को आमने-सामने भी कराया जा सकता है।
सहीराम की तलाश में पिछले कई दिनों से जोधपुर, जैसलमेर व बीकानेर में छापे मारे जा रहे थे और परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा था। सीबीआई ने उसकी संपत्ति भी कुर्क कराने की कार्रवाई आरंभ कर दी थी। गुरुवार को सीबीआई ने भंवरी अपहरण मामले में गिरफ्तार भंवरी के पति अमरचंद के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए तो सहीराम के आने की चर्चा तेज हो गई थी।
तीर्थ यात्रा पर गया था
समर्पण के वक्त सहीराम के वकील ने मीडिया से कहा कि सहीराम इतने दिन तक तीर्थ यात्रा पर गया था। वह हरिद्वार से गुरुवार रात को ही लौटा था। शुक्रवार सुबह उसके परिजन आए और बताया कि उसका नाम भंवरी प्रकरण में आ रहा है। इसके बाद उसने सीबीआई को सहयोग करने के लिए समर्पण करना चाहा।
सहीराम का खेत कुर्क
फलौदी तहसीलदार बृजलाल सिहाग ने शुक्रवार को केलनसर ग्राम पंचायत में सहीराम की कृषि भूमि कुर्क की। तहसीलदार सिहाग व पटवारी मोतीलाल सोनी ने सुबह मौके पर पहुंच कर खसरा नंबर 322/1 के रकबा 42.10 बीघा कृषि भूमि वहां रखे सामान सहित कुर्क की। दो दिन पूर्व ही सहीराम के फलौदी के बापूनगर, आऊ गांव व खींचन में दो भूखंड भी कुर्क किए गए थे।
5 लाख का इनाम घोषित था
भंवरी एक सितंबर से लापता है। मुकदमा 5 सितंबर को दर्ज हुआ और इसके करीब एक सप्ताह बाद सहीराम का नाम सामने आया था। तभी से वह फरार था। पुलिस ने उस पर 4 हजार रु. का इनाम घोषित किया था। बाद में सीबीआई ने भी 5 लाख रु. के इनाम की घोषणा की थी।
इंद्रा सहित पांच के गिरफ्तारी वारंट
कोर्ट ने शुक्रवार को मलखान की बहन इंद्रा विश्नोई, उसके ममेरे भाई सोहनलाल के बेटों पुखराज व दिनेश, दूसरी गैंग के सरगना विशनाराम के साथी कैलाश जाखड़ और सहीराम के साथ गायब हुए उमेशाराम का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें