योजनाओं के बेहतर कि्रयान्वयन के निर्देश
बाडमेर, 9 दिसम्बर। संभागीय आयुक्त रमेश कुमार जैन ने भाुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बेहतर कि्रयान्वयन से इनका लाभ आखरी व्यक्ति तक मिलना चाहिए। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने उन्हें योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने सर्व प्रथम लोक सेवाओं के प्रदाय की गारन्टी अधिनियम के तहत विभागवार दी जाने वाली सेवाओं की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा अधिनियम के तहत आने वाले समस्त कार्यो की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए। उन्होने जन अभाव अभियोग समिति में प्राप्त अभ्यावेदनों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्दो दिए।
संभागीय आयुक्त ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर एक आदार स्वरूप कार्य संचालित किया जाए, ताकि निरीक्षण किये जाने पर उसकी पालना प्रत्यक्ष नजर आवें। उन्होने अधिकारियों को संचालित योजनाओं के बेहतर कि्रयान्यन हेतु विोश कार्य योजना तैयार कर अधिनस्थ कर्मचारियों को लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित करने के निर्दो दिए। उन्होने जीएलआर की समय समय पर सफाई करवाने तथा उन पर सफाई की दिनांक अंकित करने के निर्दो दिए। साथ ही खराब हैण्ड पम्प के संबंध में दूरभाश पर सूचना मिलने पर उन्हे दर्ज कर भाीध्र दुरस्त करने को कहा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने िक्षकों की समय पर तथा पूर्ण समय तक विद्यालय में उपस्थिति सुनिचत करने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने गुणवता पूर्ण िक्षण व्यवस्था के निर्दो दिए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। साथ ही उन्होने विद्यालयों का सघन निरीक्षण के निर्दो दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सन्तोश चालके, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0-
जूनामीठा खेडा में कलेक्टर की रात्रि चौपाल आज
बाडमेर, 9 दिसम्बर। गुडामालानी तहसील के जूनामीठा खेडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन भानिवार को किया जाएगा।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें