शराब के साथ 8 महिलाओं सहित 12 गिरफ्तार
पुलिस ने नष्ट की 1100 लीटर वाश
आबूरोड आबकारी निरोधक दल ने शुक्रवार को शहर में अलग-अलग कार्रवाई के दौरान 1100 लीटर वाश नष्ट की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 70 बोतल हथकढ़ी शराब जब्त 8 महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया। सहायक आबकारी अधिकारी राजेंद्र भाणावत ने दल के साथ विशेष कार्रवाई के दौरान जीवी निवासी कुई के कब्जे से पांच बोतल, भूरी के कब्जे से 5 बोतल, तेजकी के कब्जे से 5, लक्ष्मी से 4 व कमली से 3 बोतल हथकढ़ी शराब जब्त की।
चंदेला निवासी लक्ष्मी के कब्जे से 5 लीटर, भीलवास निवासी शंकर भील 10 लीटर, आबूरोड विष्णु धर्मशाला के पास के रहवासी सुरेश सिंह से 6 बोतल, सांतपुर कृष्णमोहन से 10, गांधीनगर भाटवास निवासी सुशीला सैनी के कब्जे से 10, नयाखेड़ा में रमेश के कब्जे से 4, उपला सांगना में चंपा के कब्जे से 3 बोतल हथकढ़ी शराब जब्त उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस अवसर पर आबकारी निरोधक दल के प्रभारी महेंद्र कुमावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें