भंवरी केस: मदेरणा-परसराम की हिरासत 6 तक बढ़ाई



जोधपुर. पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई के भाई परसराम को शनिवार दोपहर अपर मुख्य महानगर मजिस्टे्रट कोर्ट में पेश किया जहां से उनकी न्यायिक हिरासत 6 जनवरी तक बढ़ा दी है। दोनों का अभी चार दिन रिमांड और लिया जा सकता है। जरूरत पड़ी तो सीबीआई दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मलखान व सहीराम से भी आमने-सामने करवा सकती है।
 

भंवरी के अपहरण की साजिश में शामिल होने के आरोप में सीबीआई ने मदेरणा व परसराम को 2 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। बाद में दोनों दस-दस दिन तक रिमांड पर रहे। सीबीआई ने 12 दिसंबर को उन्हें कोर्ट में पेश किया तब कोर्ट ने 24 दिसंबर तक उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाने के लिए शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां मजिस्टे्रट ने उनकी न्यायिक हिरासत 6 जनवरी तक बढ़ा दी है।



सोहनलाल के बेटे ने अग्रिम जमानत मांगी:
सीबीआई ने इंद्रा विश्नोई, आरोपी सोहनलाल के बेटे पुखराज, भतीजे दिनेश दूसरी गैंग के सरगना विशनाराम के साथी कैलाश जाखड़ और सहीराम के साथ गायब हुए उमेशाराम का गिरफ्तारी वारंट लिया है। पुखराज व दिनेश ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है। इस पर अजा-जजा कोर्ट में बहस होगी।

टिप्पणियाँ