शनिवार, 10 दिसंबर 2011

64 साल की उम्र में 5वीं शादी करेंगे सलमान रुश्दी!

न्यू यॉर्क।। भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी ने अपनीपूर्व प्रेमिका मिशेल बैरिश के सामने शादी का प्रस्ताव रखाहै। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले दोनों एक - दूजे सेजुदा हो गए थे। रुश्दी इसके पहले 4 बार शादी कर चुके हैं। salman-rushdie.jpg
एक न्यूज वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है किउपन्यासकार रुश्दी मार्च में मिशेल से जुदा हो गए थे।उसके बाद मिशेल ने अरबपति स्टीव टीच को अपना नयाप्रेमी बना लिया था। नवंबर में स्टीव से अलग होने के 2दिन बाद रुश्दी ने मिशेल के सामने शादी का प्रस्ताव रखाहै।

सूत्र का कहना है कि रुश्दी , मिशेल पर फिदा हैं। स्टीव संगअलगाव के 48 घंटे के अंदर ही उन्होंने मिशेल के सामनेशादी करने का प्रस्ताव रख दिया।

19 जून 1947 को जन्मे सलमान रुश्दी 4 बार विवाह रचाचुके हैं। उनकी पहली पत्नी क्लेरिसा लुआर्ड थीं। दोनों 1976 से 1987 तक साथ रहे। इसके बाद उन्होंने अमेरिकीउपन्यासकार मारिऑन विगिंस से 1988 में विवाह किया। विगिंस से उन्होंने 1993 में तलाक ले लिया।



1997 में वह एलिजाबेथ वेस्ट से विवाह के बंधन में बंधे और 2004 में शादी टूट गई । 2004 में उन्होंने इंडो -अमेरिकन ऐक्ट्रेस और सुपर मॉडल पद्मा लक्ष्मी से विवाह किया। शादी 2 जुलाई 2007 में टूट गई। 2008 मेंऐक्ट्रेस रिया सेन के साथ उनका प्रेम संबंध जोड़ा गया , लेकिन बात विवाह तक नहीं पहुंची।



गौरतलब है कि सलमान रुश्दी की पुस्तक ‘ द सैटेनिक वर्सेज ’ आने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहखामनेई ने 1989 में उनके खिलाफ मौत का फतवा जारी किया था और उसके बाद से ही रुश्दी पुलिस कीहिफाजत में रह रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें