शुक्रवार, 30 दिसंबर 2011

बाडमेर आज की ताजा खबर. 30दिसम्बर


सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गम्भीरता से लेने के निर्दो 


बाडमेर, 30दिसम्बर। जिला स्तरीय सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने गम्भीरता से लेने के निर्दो दिए है। उन्होने समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों को निश्पक्ष जांच करने तथा जांच रिपोर्ट में सभी तथ्यों से अवगत कराने को कहा है। 
भाुक्रवार को कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित बैठक में डॉ. प्रधान ने कहा कि सतर्कता समिति जिला स्तर पर सबसे बडी समिति है तथा इसमें दर्ज प्रकरणों की जांच सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण गम्भीरता से की जानी चाहिए। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी को जांच रिपोर्ट के साथ व्यक्तिः उपस्थित होना जरूरी है। उन्होने कहा कि जिला कार्यालय से समाचार पत्रों में प्रकाित विभिन्न समस्याओं एवं िकायतों की कतरने भिजवाई जा रही है, जिन पर आवयक कार्यवाही, जॉच की जाकर रिपोर्ट भिजवाई जाए। 
इस अवसर पर समिति के समक्ष विचाराधीन मामलों पर विस्तृत चर्चा पचात कपूरडी गांव में बोथिया जागीर में सरकारी पडत भूमि को गलत तरमीम कर ओएनजीसीएल से मुआवजा दिलाने के मामले में सात दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्दो दिए। इसी प्रकार कामिर्यल भूखण्ड का पट्टा जारी करने के मामले में तीन दिन में पत्रावली प्रस्तुत करने अन्यथा एफआईआर दर्ज कराने के निर्दो दिए गए। वन क्षेत्र की भूमि को आबादी घोशित करने के मामले में अतिक्रमण चिन्हित किये जाने पर प्रकरण ड्राप किया गया। आंगनवाडी केन्द्र रिधुसर में आा सहयोगिनी के रिक्त पद को भरने के मामले में कमेटी के माध्यम से रिपोर्ट लेकर पद भरने के निर्दो दिए गए। 
बैठक में ग्राम पंचायत नौसर के राजस्व ग्राम उन्दरिया सरा में निर्मित सामुदायिक जल स्त्रोत, ग्राम मौजा वेदरलाई के खातेदारी भूमि बेचान का म्युटोन रोकने, गलत आवंटन को खारिज करने तथा अध्यापक द्वारा भेदभाव करने के मामले समीक्षा पचात ड्राप किए गए। धोरीमना में मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने के निर्दो दिए गए। साथ ही पूर्व बंधुआ मजदूर के पुनर्वास के मामले में संबंधित तहसीलदार से जांच करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्दो दिए गए। बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा बकाया प्रकरणों को जांच नहीं होने तक लम्बित रखने के निर्दो दिए गए। 
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने धोरीमना में अतिक्रमण के मद्दे नजर दुर्घटनों की आांका पर चिन्ता जताते हुए भाीध्र अतिक्रमण हटाने को कहा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने समिति के समक्ष दर्ज प्रकरणों की बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सन्तोश चालके अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी तथा समिति सदस्य उपस्थित थे। 
0- 
आधार एनरोलमेन्ट केन्द्र स्थापित 


बाडमेर, 30 दिसम्बर। विश्ट पहचान नामांकन प्रकि्रया के तहत जिले में आधार एनरोलमेन्ट सेन्टर स्थापित किए गए है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि हर आयु के नागरिक को आजीवन पहचान प्रमाण जारी करने हेतु जिले में नगर पालिका परिसर बाडमेर, पंचायत समिति बाडमेर, राउप्रावि पुलिस लाईन, राउप्रावि बलदेव नगर, राउप्रावि इन्दिरा कालोनी, राउप्रावि भास्त्री नगर, जटिया समाज भवन हनुमान मंदिर चौहटन रोड, सामुदायिक सभा भवन बाडमेर आगोर, ग्राम पंचायत बाडमेर आगौर भवन, राउप्रावि नम्बर 3 माल गोदाम रोड, राउप्रावि गंगाबाई स्कूल तथा राउमाबावि बायतु में आधार एनरोलमेन्ट केन्द्र स्थापित किए गए है। 
0- 
विभागों में उपस्थिति की जांच आठ कार्मिक अनुपस्थित 




बाड़मेर, 30 दिसम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत भाुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आठ कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि दल प्रभारी पी.सी. छाजेड द्वारा भाुक्रवार को किए गए निरीक्षण के दौरान आांगनवाडी केन्द्र मारूडी में कार्यकर्ता श्रीमती रेखा देवी, सहायिका श्रीमती मरूदेवी तथा आा सहयोगिनी श्रीमती सुगणीदेवी अनुपस्थित पाई गई। इसी प्रकार आंगनवाडी केन्द्र दरूडा में सहायिका श्रीमती पेमीदेवी, जलप्रदाय पम्पिंग स्टोन बोला में बेलदार नसीर खां व सहायक श्रीमती किनीदेवी तथा आंगनवाडी केन्द्र मलवा में कार्यकर्ता श्रीमती नसीबा व सहायिका श्रीमती बसरा अनुपस्थित पाई गई। निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र दरूडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र गुडीसर, आंगनवाडी केन्द्र हाथमा तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र इन्द्रोही बन्द पाए गए। 
0- 
कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त 


बाडमेर, 30 दिसम्बर। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदेश जारी कर एक जनवरी को कि्रिचयन नव वशर दिवस, 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस तथा 30 जनवरी को देवनारायण जयन्ती के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर को बाडमेर भाहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा भाहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट िव को तहसील क्षेत्र िव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र पचपदरा ग्रामीण, तहसील क्षेत्र गुडामालानी तथा तहसील क्षेत्र बाडमेर ग्रामीण के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्ट्रेट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 
0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें