पाक में रिमोट से विस्फोट, 3 रेंजर मरे, 4 घायल

पाक में रिमोट से विस्फोट, 3 रेंजर मरे, 4 घायल
कराची। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में शुक्रवार को रेंजरों को निशाना बनाकर सड़क के किनारे रिमोट किए गए एक बम विस्फोट में तीन रेंजरों की मौत हो गई। इस विस्फोट में चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गुलिस्ताने जौहर के सफूरा चौरंगी क्षेत्र के पास विस्फोट उस समय हो गया रेंजरों का वाहन बम की चपेट में आ गया। पुलिस ने कहा कि विस्फोट में आठ से दस किलोग्राम का विस्फोटक इस्तेमाल किया गया था। दक्षिणी सिंध प्रांत के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट में पाकिस्तान रेंजर के सुरक्षा के तीन जवानों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हुए है।

टिप्पणियाँ