उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण को जागरूकता जरूरी
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर निगरानी रखने में जागरूक उपभोक्ता तथा जन प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होने कहा कि जागरूक नागरिक तथा उपभोक्ता सेवा व संरक्षण से जुडे सभी लोगों का जिले के उपभोक्ताओं को सजग बनाने एवं उनके अधिकारों के संरक्षण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की जरूरत है।
डॉ ़प्रधान ने बताया कि राज्य सरकार उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु सदैव प्रतिबद्ध है तथा भाुद्ध के लिए युद्ध अभियान और चल प्रयोगालाओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री में मिलावट की रोकथाम के कडे कदम उठा रही है। साथ ही मौके पर ही खाद्य सामग्री की सरल व त्वरित विधियों द्वारा जांच कर उपभोक्ताओं को भी जागरूक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच के अध्यक्ष एच ़आर ़मेघवांी ने कहा कि उपभोक्ताओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जन प्रतिनिधियों की भागीदारी अति आवयक है। उन्होने कहा की जागरूक उपभोक्ता ही अपने अधिकारो की रक्षा कर सकता है।
इससे पूर्व जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी। वही एडवोकेट पुरशोतम सोलंकी ने उपभोक्ता अधिकारों तथा वरिश्ठ पत्रकार उदय पुरोहित तथा पवन जोाी ने उपभोक्ता अधिकार तथा मीडिया की भूमिका के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम मे उपभोक्त संरक्षण अधिनियम के बारे में एक ब्राोर तथा जागरूकता गीत का विमोचन किया गया। संगोश्ठी में उपखण्ड अधिकारी सी ़आर ़देवासी तथा जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी समेत स्वयंसेवी संस्थाओं तथा उपभोक्ता अधिकार संगठनों के प्रतिनिधियों समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थें। संगोश्ठी का सचालन मुको पंचौरी ने किया।
बाड़मेर में सड़कों की स्थिति की समीक्षा
बाड़मेर, 24 दिसम्बर। जिले में सड़कों की स्थिति की जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने भानिवार को समीक्षा की तथा मरम्मत व समय पर स्वीकृत कार्य पूर्व करने के निर्दो दिए।
जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों के बारे में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने राश्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग तथा जिले की प्रमुख सड़कों पर चालू कार्यो को समय पर पूरा करने के निर्दो दिए। उन्होंने बताया कि आगामी तीन जनवरी को मुख्यमंत्री स्वयं सड़कों की स्थिति के बारे में वीडीयों क्रान्फ्रेसिग के जरिए समीक्षा करेंगे। उक्त तिथि से पूर्व सभी चालू कार्यो को पूर्ण कर दिया जाए। जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के एकन प्लान की समीक्षा की तथा संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं अधिसी अभियंता को आपस में तालमेल कर क्षेत्र की सड़कों की सम्पूर्ण पड़ताल करने के निर्दो दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आिक अली ने सड़कों की जानकारी दी।
0-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें