लिफ्ट के बहाने लूटपाट करने वाला गिरोह पकड़ा
गिरोह ने अब तक पाली, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद तथा अजमेर जिले में इलाके में इस तरह से लूट कर दर्जनों वारदात करना कबूल किया
पाली उदयपुर तथा अजमेर रेंज की पुलिस के लिए सिरदर्द बना लूटपाट करने वाला गिरोह आखिरकार पाली पुलिस की पकड़ में आ ही गया। बस- टैक्सी की इंतजार में खड़े लोगों को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाने और हथियार के बल पर लोगों से लूटपाट करने वाले इस गिरोह ने अब तक पाली, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद तथा अजमेर जिले में इलाके में इस तरह से लूट कर दर्जनों वारदात करना कबूल किया है।
एसपी अजयपाल लांबा ने बताया कि गुरुवार की रात को सिरियारी थाना क्षेत्र में करमाल चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए तीन युवक व एक महिला नागौर के मेड़ता सिटी इलाके में रहने वाले है। गिरोह का सरगना शहाबुद्दीन उर्फ भयु व उसकी पत्नी रचना उर्फ अनु नायक है। सोजत एएसपी श्वेता धनकड़ के निर्देशन में सिरियारी एसएचओ सवाईसिंह की टीम ने इनके साथी कमरुदीन उर्फ गोगा पुत्र शफी मोहम्मद निवासी मेड़ता सिटी तथा श्यामलाल चौधरी पुत्र हापू राम निवासी भुरियासनी (नागौर) को भी गिरफ्तार किया है। इन चारों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल इंडिका कार, 11 मोबाइल, दर्जनों एटीएम कार्ड व 20 हजार रुपए बरामद किए हैं।
महिला की वजह से काम आसान : बस-टैक्सी अथवा अन्य साधन के इंतजार में अकेले खड़े रहने वाले लोग इनके निशाने पर रहते थे। कार को शहाबुद्दीन ड्राइव करता था। कार के आगे वाली सीट पर वह अपनी पत्नी व बच्चे को बैठाता था। पीछे वाली सीट पर उसके दोनों साथी बैठ जाते थे। अकेले खड़े व्यक्ति को देख वे उसे लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा देते थे। पीछे वाली सीट में व्यक्ति को बैठा कर उनका एक साथी गुटखा का पीक थूकने के बहाने बार-बार खिड़की से मुंह निकालता था। ऐसा कर वे लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति को बीच में बैठा लेते थे और मौका मिलते ही रिवाल्वर तान वारदात करते थे। उसके बाद लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति को सुनसान जगह पर पटक कर कार में फरार हो जाते थे।
मासूम अमन भी रहेगा कस्टडी में
आरोपी रचना उर्फ अनु नायक (23) के साथ उसका साढ़े तीन साल का बच्चा अमन भी है, जिसे वह हमेशा हर वारदात में अपने साथ रखते थी। नागौर के मेड़ता सिटी की रहने वाली रचना ने अपने पूर्व पति को छोड़कर करीब चार साल पहले मेड़ता में ही सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले शहाबुद्दीन उर्फ भयु (25) पुत्र शराकुदीन का दामन थाम लिया। काफी समय से दोनों अपने मासूम पुत्र के साथ जोधपुर के पावटा इलाके में शिप हाऊस के पास रहते थे। महिला की गिरफ्तारी के कारण उसका पुत्र भी पुलिस कस्टडी में रहेगा।
कुएं में मिला युवक का शव
मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही तफ्तीश की दिशा तय होगी, फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्तगी के प्रयास शुरू किए हैं
फालना फालना थाना क्षेत्र के बेडल गांव के पास एक कृषि फार्म के कुएं में शुक्रवार को युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है, जबकि शव लगभग एक सप्ताह पुराना है। अच्छी -कद काठी वाला युवक कुएं में गिरा अथवा उसे मार कर कुएं में डाला गया, इस बारे में पुलिस भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही तफ्तीश की दिशा तय होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्तगी के प्रयास शुरू किए हैं।
फालना एसएचओ गोविंदसिंह ने बताया कि बेडल गांव के पास उदयपुर के हिरणमगरी इलाके में रहने वाले चंदनमल पोरवाल पुत्र फतेहचंद का यह कृषि फार्म है, जिसकी देखभाल स्थानीय काश्तकार लालाराम करता है। शुक्रवार को खेत की बाड़ करते समय कुएं से बदबू आने पर काश्तकार ने वहां देखा तो शव तैरता दिखा। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल मोर्चरी में रखवाया है। पांच फीट 9 इंच वाला मृतक मजबूत कद-काठी वाला था, जिसका चेहरा गोल तथा नाक चिपकी हुई है। सांवले रंग के युवक के चेहरे पर हल्की दाढ़ी है, जबकि सिर पर काले बाल है। मृतक के शरीर पर जाहिर चोट के निशान तो नहीं पाए गए हैं, लेकिन शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं होने से संदेह खड़ा हुआ। पुलिस इस बारे में गहनता से छानबीन कर रही है।
दिनदहाड़े वृद्धा के जेवर लूटे
फालना थाना क्षेत्र के बमणिया गांव के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक लेकर आए दो युवकों ने वृद्धा के कान में पहने टोप्स लूट लिए। अचानक हुए इस घटनाक्रम से घबराई वृद्धा ने घर आकर ग्रामीणों को बताया तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया। छिना-झपटी में वृद्धा के कान पर गहरी चोट भी आई है। पुलिस के अनुसार बमणिया गांव की वरदू देवी (70) पत्नी दौलाराम सीरवी शुक्रवार को गांव के पास अपने खेत में पशु चरा रही थीं। दोपहर में बाइक पर आए दो युवकों ने उससे बमणिया गांव का रास्ता पूछा। गांव जाने के बजाय बाइक से उतर कर दोनों युवक खेत की बाड़ कूद कर वृद्धा के पास पहुंचे। आरोपियों ने वृद्धा को पकड़ कर उसके दोनों कानों में पहले सोने के टोप्स खिंच लिए। इसके बाद आरोपी बाइक लेकर मौके से भाग गए। सूचना पर फालना थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लग पाया।
आरोपी रचना उर्फ अनु नायक (23) के साथ उसका साढ़े तीन साल का बच्चा अमन भी है, जिसे वह हमेशा हर वारदात में अपने साथ रखते थी। नागौर के मेड़ता सिटी की रहने वाली रचना ने अपने पूर्व पति को छोड़कर करीब चार साल पहले मेड़ता में ही सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले शहाबुद्दीन उर्फ भयु (25) पुत्र शराकुदीन का दामन थाम लिया। काफी समय से दोनों अपने मासूम पुत्र के साथ जोधपुर के पावटा इलाके में शिप हाऊस के पास रहते थे। महिला की गिरफ्तारी के कारण उसका पुत्र भी पुलिस कस्टडी में रहेगा।
कुएं में मिला युवक का शव
मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही तफ्तीश की दिशा तय होगी, फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्तगी के प्रयास शुरू किए हैं
फालना फालना थाना क्षेत्र के बेडल गांव के पास एक कृषि फार्म के कुएं में शुक्रवार को युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है, जबकि शव लगभग एक सप्ताह पुराना है। अच्छी -कद काठी वाला युवक कुएं में गिरा अथवा उसे मार कर कुएं में डाला गया, इस बारे में पुलिस भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही तफ्तीश की दिशा तय होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्तगी के प्रयास शुरू किए हैं।
फालना एसएचओ गोविंदसिंह ने बताया कि बेडल गांव के पास उदयपुर के हिरणमगरी इलाके में रहने वाले चंदनमल पोरवाल पुत्र फतेहचंद का यह कृषि फार्म है, जिसकी देखभाल स्थानीय काश्तकार लालाराम करता है। शुक्रवार को खेत की बाड़ करते समय कुएं से बदबू आने पर काश्तकार ने वहां देखा तो शव तैरता दिखा। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल मोर्चरी में रखवाया है। पांच फीट 9 इंच वाला मृतक मजबूत कद-काठी वाला था, जिसका चेहरा गोल तथा नाक चिपकी हुई है। सांवले रंग के युवक के चेहरे पर हल्की दाढ़ी है, जबकि सिर पर काले बाल है। मृतक के शरीर पर जाहिर चोट के निशान तो नहीं पाए गए हैं, लेकिन शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं होने से संदेह खड़ा हुआ। पुलिस इस बारे में गहनता से छानबीन कर रही है।
दिनदहाड़े वृद्धा के जेवर लूटे
फालना थाना क्षेत्र के बमणिया गांव के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक लेकर आए दो युवकों ने वृद्धा के कान में पहने टोप्स लूट लिए। अचानक हुए इस घटनाक्रम से घबराई वृद्धा ने घर आकर ग्रामीणों को बताया तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया। छिना-झपटी में वृद्धा के कान पर गहरी चोट भी आई है। पुलिस के अनुसार बमणिया गांव की वरदू देवी (70) पत्नी दौलाराम सीरवी शुक्रवार को गांव के पास अपने खेत में पशु चरा रही थीं। दोपहर में बाइक पर आए दो युवकों ने उससे बमणिया गांव का रास्ता पूछा। गांव जाने के बजाय बाइक से उतर कर दोनों युवक खेत की बाड़ कूद कर वृद्धा के पास पहुंचे। आरोपियों ने वृद्धा को पकड़ कर उसके दोनों कानों में पहले सोने के टोप्स खिंच लिए। इसके बाद आरोपी बाइक लेकर मौके से भाग गए। सूचना पर फालना थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लग पाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें