जालोर ,...... 23 दिसम्बर...... ताज़ा खबर......


हड़ताल रही एक डॉक्टर रेस्मा के तहत गिरफ्तार, 

दूसरे दिन भी नहीं आए डॉक्टर

आत्महत्या के एक मामले में पोस्टमार्टम नहीं होने से दिन भर बैठे रहे परिजन,

 देर शाम को हुआ पोस्टमार्टम

जालोर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। जिसके कारण जिले भर में मरीज परेशान रहे। अस्पतालों में मरीज डाक्टर तलाशते रहे तो रेशमा लागू होने के कारण पुलिस डाक्टर्स के आवासों पर जा-जा कर तलाश करती रही।

हड़ताल के कारण दूसरे दिन भी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप रही। जिला अस्पताल में मात्र तीन डॉक्टर्स के भरोसे मरीज थे। इधर, गुरुवार को पुलिस ने रेशमा के तहत एक डॉक्टर पूरणमल मुणोत को बागोड़ा से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही अन्य दो डॉक्टर्स को भी पकड़ा गया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

आधे मरीज ही आए

आहोर. डॉक्टर्स की हड़ताल के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या भी आधी हो गई। राजकीय अस्पताल में दिन भर में मात्र १४० मरीजों का ही पंजीयन हो पाया। जबकि पूर्व में प्रतिदिन डॉक्टर्स की मौजूदगी में ओपीडी की संख्या २५०-३०० के करीब रहती थी। इससे पूर्व बुधवार को आहोर अस्पताल में १२३ मरीज ही आए।

क्षत्रिय युवक संघ ने मनाया स्थापना दिवस

जालोर वीरमदेव राजपूत छात्रावास में श्रीक्षत्रिय युवक संघ का 66वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया। समारोह की शुरुआत में संस्थापक तनसिंह व मां भगवती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम में क्षात्र संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र व स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में संघ प्रमुख भगवानसिंह का नववर्ष संदेश गणपतसिंह ने सुनाया, जिसमें श्रेष्ठता ग्रहण करने का संदेश दिया गया। स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रांतीय विस्तारक रेवंतसिंह ने संघ के कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही संघ की गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को देवेंद्रसिंह, श्रवणसिंह, छात्रावास अधीक्षक चंदनसिंह, खीमसिंह, लालसिंह, राजेंद्रसिंह समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समाजबंधुओं ने संघ गान गाया। कार्यक्रम में कल्याणङ्क्षसह, हनवंतसिंह, मोहब्बतसिंह, जालोर प्रांत के स्वयंसेवक व शहर के समाजबंधुओं मौजूद थे। प्रांत प्रमुख अर्जुनसिंह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्रसिंह ने किया।


पूरा सेंटर मिला नकल करते हुए

बातों में मशगूल मिले शिक्षक
ओडवाड़ा के राजकीय विद्यालय का मामला, संस्था प्रधान को कारण बताओ नोटिस, सभी बच्चे पासबुक और पर्चियों से नकल करते हुए मिले।
उडऩदस्ते में शामिल अधिकारी जब ओडवाड़ा पहुंचे तो राजकीय माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान अन्नाराम डाबी अनुपस्थित थे। यहां परीक्षा चल रही थी और अन्य वीक्षक कक्ष के बाहर बातें करते दिखे। जब ये अधिकारी परीक्षा कक्ष में पहुंचे तो परीक्षार्थियों के पास पासबुक एवं नकल सामग्री मिली। उडऩदस्ते के पहुंचने पर वीक्षक और विद्यालय प्रशासन हरकत में आया, लेकिन एडीओ भैराराम चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित संस्था प्रधान और वीक्षक को परीक्षा में अनियमिताओं के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

॥ ओडवाड़ा के विद्यालय में निरीक्षण के दौरान सभी बच्चे नकल करते पाए गए। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों से पासबुक और पर्चियां बरामद की गई है। इस मामले में संस्था प्रधान और वीक्षक को एडीओ साहब ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।॥ -रमेश चंद्र खोरवाल, संयोजक, समान परीक्षा, माध्यमिक सेटअप


सामुदायिक गतिशीलता की दी जानकारी


आहोर सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय परिसर में गुरुवार को ब्लॉक सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला उप प्रधान मनोहर कंवर के मुख्य आतिथ्य, पंचायत समिति सदस्य द्वारकादास वैष्णव की अध्यक्षता एवं बीईईओ बाबूलाल चौहान व मोहनदान की मौजूदगी में हुई।

कार्यशाला में शंखवाली संस्था प्रधान उदयप्रकाश शर्मा व सेवानिवृत्त मनोज कुमार रावल ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी। आरपी लहरीराम माली व जबरसिंह राजपुरोहित ने कार्यशाला के दौरान सर्व शिक्षा अभियान में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए आह्वान किया। तथा गोपालसिंह ने सामुदायिक गतिशीलता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के जिला प्रभारी जगदीश रामावत ने परियोजना को लेकर समीक्षा की। उप प्रधान मनोहर कंवर ने बालिका शिक्षा पर विशेष प्रयास करने के बारे में अपने सुझाव दिए। बीईईओ चौहान ने अनांमाकित व ड्रॉप आऊट बालक बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे का आह्वान किया। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता विक्रम वर्मा, मदनसिंह बालोत, आरटी चंद्रशेखर, बाल विकास परियोजना अधिकारी गौरीशंकर व्यास, दयालपुरा संकुल प्रभारी तुलसाराम चौधरी, अम्बालाल, हेमलता शर्मा और पदमसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व ब्लॉक अधिकारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ