जैसलमेर .... 23 दिसम्बर...... ताज़ा खबर

मां-बाप की फरियाद पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश

कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि तत्परता से करें निस्तारण

जैसलमेर  कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर एम.पी.स्वामी ने अधिकारियों को सतत निर्देश दिए कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम -2007 की प्रभावी ढंग से पालना की जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी माता-पिता भरण-पोषण के लिए उपखण्ड अधिकारी के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत करता है उसका तत्परता से निस्तारण करें एवं संबंधित परिवादी को पूरी राहत पहुंचाएं। उन्होंने इस कार्य को पूर्ण संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर व फतेहगढ़ बी.पी.शर्मा, सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि उपखण्ड स्तर पर स्थापित अभिकरणों में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण के संबंध में यदि कोई वाद प्रस्तुत हो तो उसमें प्रभावी कार्रवाई कर भरण-पोषण की राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे माता-पिता की कोई संतान भरण-पोषण के लिए आनाकानी करते हो तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं एवं जरूरत पडऩे पर उसकी संपति को कुर्क कर वृद्ध माता-पिताओं को भरण-पोषण का लाभ दें।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल ने बैठक में बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की प्राप्त शिकायतों के प्रकरण में सभी थानाधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर ने बैठक में बताया कि उनके पास वर्तमान में दो प्रकरण प्राप्त हुए हैं उनके निस्तारण के लिए आगामी 12 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है।

सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, निशक्त पेंशन योजना के संबंध में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन वरिष्ठ नागरिकों की आयु 65 वर्ष या उससे अधिक है उन्हें रोडवेज किराए में 30 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है। रेल मंत्रालय द्वारा 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में पुरुषों को 30 प्रतिशत तथा महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट प्रदान की गई है।

पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध

जैसलमेर कलेक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट एम.पी.स्वामी ने जिले की सीमा में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। जिला मजिस्ट्रेट स्वामी की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार जैसलमेर जिले के किसी भी क्षेत्र में जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए संपर्क करते पाए जाने वाले संबंधित दोषी व्यक्ति के विरुद्ध विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश जिले में लगने वाली पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाइल टॉवरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 कि.मी. की परिधि में आने से पाकिस्तानी लोकल सिम से नेटवर्क के जरिए आसानी से संपर्क की शिकायतों के बाद जारी किया गया है। 



गल्र्स ने कॉलेज में किया श्रमदान


महिला महाविद्यालय की वाटिकाओं का लिया जिम्मा

जैसलमेर मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर में गुरुवार को स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की नर्सरी में लगे पौधों को पानी पिलाया तथा उनके संरक्षण का जिम्मा लिया। पूर्व प्राचार्य डॉ. पीएन कपटा तथा रामदेव बीएड कॉलेज के प्राचार्य प्रो. गोकुल प्रसाद ने शिविर का निरीक्षण किया तथा छात्राओं के कार्यों की सराहना की। शिविर के बौद्धिक सत्र में एसएस परमार व डॉ. वीएन पांडेय ने पढ़ाई के साथ- साथ महाविद्यालय की अन्य समस्त गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी अशोक आर्य ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष रूपम ओझा के नेतृत्व में शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओं ने पाक कला का प्रदर्शन किया। अंकिता भाटिया, आरती चांडक, अंजलि मेहता, सुमर मारु, पूजा शर्मा, मनीषा खत्री, लता देवपाल, सुनिता मेहरा, डोली पांडे, महासचिव प्रियंका जोशी, अर्चना बिस्सा, कंचन जैन का कार्य सराहनीय रहा।

दमकल की कार्यप्रणाली से करवाया अवगत: एसबीके कॉलेज में चल रहे एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों को अग्नि शमन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही आगजनी की घटना में किस प्रकार राहत कार्य किए जा सकते है के बारे में भी अवगत करवाया गया। साथ ही एक सामान्य आग एवं गैस से लगी आग को बुझाने के तरिकों से भी अवगत करवाया गया। इस प्रदर्शन में दमकल कर्मी आनंदसिंह ने सहयोग दिया।कार्यक्रम अधिकारी डा. जीआर सुथार ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवक किशनसिंह, विक्रमसिंह, सुमेरसिंह, धनराज खत्री, अशोक कुमार ने पानी की टंकी तथा मोटर की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही सुखराम, महावीरसिंह आदि ने गैस से लगी आग को कैसे बुझाने के बारे में जानकारी एकत्र की। शिविर के सांस्कृतिक सत्र में स्वयंसेवक शंकरपुरी ने तांडव नृत्य एवं एकल गीत प्रस्तुत किया।

टिप्पणियाँ