करंट की चपेट में आया डिस्कॉम कर्मचारी
बायतु लाइन काटने में गफलत के कारण एक कर्मचारी बिजली की चपेट में आ गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बायतु में कार्यरत कर्मचारी चौखाराम ने भूलवश बायतु संतरा 11 केवी लाइन काटने की बजाए बायतु भीमजी की लाइन काट दी। उसके बाद बिजली घर से डेढ़ किलोमीटर दूर राइको की ढाणी के पास संतरा फीडर में लगे ट्रांसफार्मर पर फ्यूज बांधने चला गया। उस दौरान करंट की चपेट में आने से चौखाराम बुरी तरह से घायल हो गया।
गंभीर अवस्था में कर्मचारी को प्राथमिक उपचार के बार इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया। कनिष्ठ अभियंता शिव कुमार पाठक ने बताया कि चौखाराम रात को ड्यूटी पर था। उसने रात पौने नौ बजे बायतु भीमजी की लाइन काट वहां रह रहे टेक्निकल हेल्पर विनय को ध्यान रखने का कहकर बाहर चला गया। उसकी ड्यूटी बिजली घर के अंदर थी।वह बिना सूचना रात को बिजली घर छोड़कर गया वो गलत है। उसने लाइन बायतु भीमजी की काटी लेकिन वह बायतु संतरा 11केवी पर राइको की ढाणी के पास लगे ट्रांसफार्मर पर बिना अनुमति फ्यूज बांधना गलत है।
- बायतु भीमजी से लाइट न होने के फोन आने पर बिजली घर फोन किया। उस दौरान किसी ने फोन को नहीं उठाया।बार-बार विनय को फोन करने पर उसने चौखाराम को बाहर जाने को कहा। इतने में अस्पताल से फोन आया कि बिजली कर्मचारी घायल हो गया।सुबह जांच की जाएगी।
शिव कुमार पाठक, कनिष्ठ अभियंता।
डोडा पोस्त बरामद, आरोपी फरार
धोरीमन्ना मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस दल ने पुलिस अधीक्षक संतोष चालके के निर्देश पर आखरडा खरड़ की सुनसान जगह पर दबिश देकर साढ़े चौदह क्विंटल डोडा पोस्त बरामद कर चार वाहनों को जब्त किया। कार्यवाही के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। धोरीमन्ना एसएचओ मूलाराम चौधरी, एएसआई लाखा राम विश्नोई, कांस्टेबल वीरम खान, पूनमचंद चौधरी, अमरा राम विश्नोई, आसूराम, अणदाराम ने आखरड़ा खरड़ की सुनसान जगह पर एक तेल टैंकर के पांच खानों से डोडा पोस्त को तीन वाहनों में भर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दबिश दी तो आठ-दस आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक तेजाराम, हरिराम, भगवानाराम की पहचान कर पांच सात अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस ने घटना स्थल से एक टैंकर, बोलेरो जीप सहित पिकअप को डोडा पोस्त सहित जब्त कर लिया।
मामूली तकरार से बवाल, पुलिस थाने पर प्रदर्शन
कल्याणपुर कस्बे में एक ग्रामीण व व्यापारी के बीच मामूली सी तकरार को लेकर बवाल खड़ा हो गया। कुछ ही देर में दुकान पर भीड़ जमा हो गई। फिर आक्रोशित लोग पुलिस थाना पहुंच गए। जहां थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान थानाधिकारी मिश्रीमल माली ने व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल से बात की। समझाइश के बाद मामला शांत हो गया।
कल्याणपुर कस्बे में गुरुवार शाम पांच बजे एक दुकान पर सामान की खरीदारी को लेकर एक ट्रोलाा चालक व व्यापारी के बीच आपसी कहासुनी हो गई। दोनों के बीच तकरार के बाद लोग एकत्रित हो गए। कुछ ही देर में व्यापारी व ग्रामीणों ने ट्रोल चालक पर निजी वाहन को टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा किया। इसके बाद ग्रामीण व व्यापारी पुलिस थाना पहुंचे। जहां पर ट्रोला चालक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हाइवे पर भीड़ जमा होने से एक बारगी माहौल गरमा गया। कुछ ही देर में थानाधिकारी मिश्रीमल माली पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों व ग्रामीणों से समझाइश की। इस दौरान व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष लूणचंद जैन, देवाराम चौधरी, पूनमाराम, रतनसिंह, पदमसिंह, भागीरथसिंह राजपुरोहित, घेवरसिंह राजपुरोहित, डूंगरराम, लादुराम, केराराम, बाबूलाल, जगदीश सुथार समेत बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे। सरपंच दौलाराम कुआ, पंचायत समिति सदस्य मुल्तानसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल की थानाधिकारी मिश्रीमल से वार्ता के बाद माहौल शांत हुआ। पुलिस थाने में विवाद को लेकर समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें