शुक्रवार, 30 दिसंबर 2011

आइये जाने वर्ष 2012 में केसा रहेगा धनु राशी ( ये ,यो, भ, भी, भू, धा, फा, ढा, भे ) का राशिफल—-

आइये जाने वर्ष 2012 में केसा रहेगा धनु राशी ( ये ,यो, भ, भी, भू, धा, फा, ढा, भे ) का राशिफल—-

Pt. DAYANANDA SHASTRI;
पंडित दयानन्द शास्त्री-
M--09024390067 & 09711060179 


2012 का यह राशिफल चन्द्र राशि आधारित है और वैदिक ज्‍योतिष के सिद्धान्‍तों के आधार पर तैयार किया गया है।
आइये जाने धनु राशि की विशेषतायें—धनु राशि गुरू द्वारा संचालित होती है. यह एक पवित्र ग्रह है. इस राशि के लोग कभी औपचारिक और कभी पारंपरिक दिखाई देते हैं. आप दार्शनिक हैं और मनोगत विज्ञान के लिए झुकाव रखते हैं इसके साथ ही साथ आप मानवीय और थोड़ा आवेगी होते हैं. आप उद्यमी हैं. शारीरिक रूप से, आप थोडे़ मोटे हो सकते हैं आप में से ज्यादातर लोग बादामी आँखों और भूरे रंग के बाल वाले होते हैं. आप की मुस्कान अच्छी लगती है आपके दाँतों कि बनावट भी खूबसूरत होती है.आम तौर पर, धनु राशि के लोग सुस्त स्वभाव के होते हैं. यह पारंपरिक और रूढ़िवादी विचारों का समर्थन करते हैं. सहानुभूति और प्यार करने वाले होते हैं .धनु राशि के व्यक्ति कभी कभी अधिक बेचैन और चिंतित भी हो जाते हैं . इन्हें पाखंड और दिखावा पसंद नहीं है. यह लोग भगवान को मानने वाले और ईमानदार होते हैं.
वर्ष 2012 में धनु राशि की आर्थिक वित्तीय स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –पैसे और वित्त के मामले में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अवधि है. धन भाव का स्वामी लाभ भाव में स्थित है और लाभ भाव का स्वामी धन भाव में स्थित है धन भाव और लाभ भाव के स्वामीयों का आपस में परिवर्तन योग बन रहा है इसके द्वारा धन लाभ मिलेगा और आपके पक्ष में होगा. आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी और आप संपन्नता को प्राप्त कर सकेंगे. धन का आगमन आपको ं सौभाग्य से भर देगा आपको खुशी और संतुष्टि प्राप्त होगी. धन बड़ी मात्रा में प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं आपको दूसरों के माध्यम से भी धन लाभ प्राप्त होगा.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —यह समय पैसे और धन के मामले भाग्यशाली रहेगा. व्यापार, कानूनी और राजनीतिक व्यवसायों में वित्तीय सफलता कि संभावना दिखाई दे रही है. आप लक्जरी और असाधारण शैली में लिप्त हो सकते हैं. बडे़ स्तर की योजनाओं और सट्टा प्रकृति हानिकारक हो सकती है. तो, सावधान रहते हुए निवेश करें.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 –इस अवधि के दौरान आप अपने खुद के परिश्रम से अधिक धन अर्जित कर सकते हैं. आप एक ही समय में विभिन्न व्यवसायों द्वारा उदाहरण के लिए, कृषि के माध्यम से, अचल संपत्ति के माध्यम से धनार्जन कर सकेंगे. आय का स्तर जन्म कुंडली में द्वितीय भाव की स्थिति पर निर्भर करता है. कुल मिलाकर, यह एक अच्छा समय और सफल अवधि है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — इस समय शनि लाभ भाव में उच्च राशि में स्थित है जिसके े प्रभाव स्वरूप इस समय आप अधिक धनार्जन कर सकते हैं. जो लोग व्यापार में हैं वह भारी मुनाफा प्राप्त कर सकेंगे. साझेदारी व्यापार भी बहुत अच्छी तरह से पनप सकेंगे और अधिकतम लाभ देंगे. लेकिन, मंगल के बुरे प्रभाव के कारण आपको धन के मामले में धोखा मिल सकता है. कुल मिलाकर, समय अनुकूल है.
ये करें उपाय :— आपने अपनी बचत और संपत्ति में लगातार वृद्धि की है. यदि आप सट्टा बाजार द्वारा धन कमाने में लगे हुए हैं तो हानि का सामना करना पड़ सकता है. शनि ग्रह को मजबूत करें लाभ होगा.
2012 में धनु राशी की व्यापारिक एवं व्यावसायिक स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –लगातार प्रयास करने और दृढ़ निश्चय के साथ डटे रहने से आप सफलता को प्राप्त कर सकेंगे. जो लोग व्यवसायी या स्वयं कार्यरत हैं उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी. व्यवसाय भाव का स्वामी अपने ही भाव में स्थित है, इसलिए इस समय आप सफल और लोकप्रिय हो सकते हैं. इसके अलावा, आप अपने काम के क्षेत्र में अग्रणी हो सकते हैं. आप एक संस्था के संस्थापक के रूप में कार्य कर सकते हैं या स्वयं को सामाजिक परियोजना में शामिल कर सकते हैं.
अप्रेल 2012 to जून 2012 — का स्वामी शुभ परिणामों के साथ केन्द्र पर स्थित है इस कारण आप अच्छे फल प्राप्त कर सकेंगे. आपके लिए यह समय बहुत भाग्यशाली हो सकता है और आपको विभिन्न विषयों को सीखने का मौका मिल सकता है. आपको अपने काम के स्थान पर सम्मानित किया जा सकता है. इस समय आप कृषि संबंधी क्षेत्र या अचल संपत्ति की प्राप्ति में लगे रह सकते हैं. यदि इस अवधि के दौरान आपकी जन्म कुंडली में दसवें भाव का स्वामी मजबूत स्थिति में है तो आप किसी राजनीतिक दल के या सरकार के ं प्रधान बन सकते हैं लेकिन यदि दसवें भाव का स्वामी कमजोर है तो आपको अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, ज़मीन जायदाद से हाथ धोना पड़ सकता है या जीवन पर संकट आ सकता है.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — यह तिमाही मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए है जो उच्च शिक्षा या व्यावसायिक प्रशिक्षुओं के दौर से गुजर रहे हैं. यह एक अच्छा समय है अपनी परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए और एक विजेता के रूप में बाहर आने का. जो लोग व्यापार या अटकलों के किसी अन्य दलाली के व्यवसाय में हैं उनके लिए समय अनुकूल है. यहां तक कि सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कैरियर बनाना या अन्य किसी व्यवसाय में कार्यरत होने के लिए बेहतर समय है. कुल मिलाकर धनु राशि के लोगों के लिए एक अच्छा समय चल रहा है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 —यह समय धनु राशि के लोगों के लिए व्यवसाय या नौकरी के लिए बहुत अच्छा है. कैरियर और कारोबार में यह समय आपके जीवन का सर्वश्रेष्ठ वर्ष हो सकता है. सब कुछ आपके अनुसार चल रहा है. गुरू इस समय छठे भाव में स्थित होकर आपके व्यवसाय भाव और धन भाव को देख रहे हैं. राहु बारहवें भाव में और केतु छठे भाव अच्छी स्थिति में स्थित है. सूर्य इस समय व्यवसाय भाव में स्थित है, इस कारण सूर्य आपके कैरियर में पदोन्नति और सम्मान प्राप्त करा सकते है. बुध भी मजबूत स्थिति में लाभ भाव में स्थित है. अत: इस साल का सबसे अच्छा उपयोग आप अपने क्षेत्र में सम्मान और सफलता प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं. अपने आप को अच्छा करने के लिए प्रेरित करो सफलता अवश्य प्राप्त होगी. बुध के प्रभाव स्वरूप आप अच्छा स्वास्थ्य और सफलता प्राप्त कर सकेंगे.
2012 में धनु राशी का स्वास्थ्य —
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — धनु जांघों, कूल्हों और धमनियों की प्रणाली को नियंत्रित करता है शरीर के इन अंगों पर बुरा प्रभाव दर्शाता है कि धनु राशि पीड़ित है. धनु व्यक्ति कि जीवन शक्ति नियंत्रित करता है. इस अवधि के दौरान शरीर की धमनियों की प्रणाली प्रभावित हो सकती है. तो, अगर आप या आपके पिता हृदय से संबंधित परेशानी से जूझ रहें हैं तो इस तिमाही के दौरान थोड़ा और अधिक सतर्क होने कि आवश्यकता है और सही समय पर इलाज व दवा लेते रहें.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- आपको इस समय विशेष एहतियात बरतने कि जरूरत है. आपका छठा भाव केतु के स्थित होने से मजबूत हो गया है इसलिए आपको स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ै इसके प्रभाव स्वरूप आप कुछ गंभीर बीमारी या संक्रमण के शिकार हो सकते हैं. यह आपके गुप्त रोगों को भी बढा़ सकता है. मौसम के गर्म और आर्द्र होने के कारण आपको संक्रमण हो सकता है.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — इस अवधि के दौरान आपके तीन ग्रह छठे स्थान पर बैठे हुए हैं जिस कारण आप सुस्त और निष्क्रिय बने रहेंगे. अपने आप को काला जादू जैसे अंधविश्वासों से दूर रखें अपनी निष्क्रियता को आप स्वयं ही दूर कर सकते हैं. भोग विलास से खुद को दूर रखने का प्रयास करें अधिक भोग या आसक्ति आपके शरीर और मन के लिए हानिकारक हो सकती है. स्वयं को बूरे विचारों से दूर रखने के लिए प्रतिदिन दस मिनट का व्यायाम या योग अवश्य करें.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — गुरू आपकी राशि का स्वामी होकर गोचर में छठे भाव में स्थित है. इस कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है. आपके स्वास्थ्य में कुछ न कुछ उतार-चढा़व बने ही रहेंगे. कभी आपको बुखार हो सकता है या नज़ला-जुकाम हो सकता है. घबराने कि आवश्यकता नहीं है धैर्य से काम लें और अधिक दवाई के सेवन से बचें समय के साथ यह सभी कुछ सामान्य हो जाएगा और आपका स्वास्थ्य सुधरने लगेगा.

2012 में धनु राशी के प्रेम/प्यार और अन्य सम्बन्ध–
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — आप एक अच्छे प्रेमी साथी हैं, लेकिन आप एक से अधिक साथी भी बना सकते हैं. आप अच्छे स्वभाव के और हंसमुख हैं. आपके इसी स्वभाव के करण विपरीत लिंगी आपसे जल्द ही आकर्षित होते हैं. आप अपने माता और पिता के साथ बहुत ज्यादा जुड़े होते हैं और आप में सबसे अच्छी बात यह है कि आप जिम्मेदार और देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं. आप अपने वचन या प्रतिबद्धता को पूर्ण रूप से निभाते हैं. आपको दूसरों को खुशी देने में खुशी मिलती है. इस अवधि के दौरान आप अपने प्रेमी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- आपके अपने साथी या प्रेमी के साथ विचारों को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकते है. इन सभी के प्रभाव के कारण आप अपने साथी से अलग भी हो सकते हैं आप के साथ ईर्ष्या का खेल भी खेला जा सकता है अत: सावधान रहने की आवश्यकता अपनी आँखें खुली रखें और चारों ओर निगाह रखें. आम तौर पर, आप अपने रिश्ते और प्रेम में गंभीरता के साथ गहराई से जुड़े रहते हैं. आप जिनके साथ अपने संबंध बना रहे हैं उनके बारे में कुछ जानकारी अवश्य रखें.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 —– इस समय आपको अपने साथी के साथ बेवफाई के परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. आप दो नावों में सवार रहते हैं इस कारण आपको अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपने अतीत में जिन बातों को हल्के ढंग से लिया वह अब भविष्य में आपके लिए मुसीबत बन कर उभर रही हैं. लेकिन आप अपने आप विनम्र और सक्षम स्वभाव के कारण इन स्थितियों को संभाल सकते हैं. आक्रामक दृष्टिकोण को छोड़ कर शांत भाव से कार्य करें. इस तिमाही या द्वारा अगली तिमाही के अंत तक सभी समस्याओं का अंत संभव हो सकता है. कभी कभी अपना बचाव करना ही सबसे अच्छा शस्त्र होता है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — समय अनुकूल नहीं है अत: आपके द्वारा लिए कई निर्णय गलत हो सकते हैं. गेंद आपके पाले में है समय को उचित प्रकार से उपयोग करें. आप में से कुछ अपने प्यार के साथ संबंधों में शामिल हो सकते हैं. परेशान न हों समय अनुकूल है, आगे बढ़ो और अपने सपनों को पूरा करो. यदि आप प्यार में हैं या शादीशुदा हैं तो अपने संबंधों में आगे बढ़ो. आपको अपना जीवन साथी कि मदद और समर्थन प्राप्त होगा.
2012 में धनु राशी की पारिवारिक/फेमिली स्थिति—
जनवरी 2012 to मार्च 2012 —यह समय आपके और आपके परिवार के लिए अनुकूल है. आप अपने पिता से बहुत प्रभावित हो सकते है, और अपनी माता के लिए पूर्ण रूप से सहयोगी रहेंगे. आप अपने छोटे भाई और बहन आपके नक्कशे कदम पर चलेंगे तथा आपके आदर्शों का पालन कर सकते हैं. वह आपको पूर्ण प्यार एवं सम्मान प्रदान करेंगे. आप अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं और अपने परिवार के साथ एक घूमने के लिए पिकनिक आदि पर भी जा सकते हैं.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- करें और उन्हें हर प्रकार से खुश रखने का प्रयास करें उनके साथ अपनी भावनाओं और गम को साझा करें अपने सुख दुख में शामिल करें. इस समय आपके चचेरे भाई और दोस्तों से आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. वह आपके व्यवसाय में आपका हाथ बटा सकते हैं तथा आपकी मदद कर सकते हैं. आप बुद्धिमता और विनम्रता के साथ अपने परिवार में संतुलन बनाए रख सकते हैं और आपकी यही खूबी आपको एक अलग पहचान देगी.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 – — यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं है. इस समय आपके अपने जीवन साथी के साथ मतभेद हो सकते है. आपकी पत्नी बिना किसी बात के आप से नाराज हो सकती है. अत: इस समय ज्यादा उत्तेजित और गुस्सा होने की जरूरत नहीं है, धैर्य और शांति के साथ काम लें. इस समय आप अपने बच्चों की मदद ले सकते हैं, वह आपको अपने परिवार के मुद्दों को हल करने में मदद कर सकते हैं ..
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — इस तिमाही मे आपकी माता जी का स्वास्थ्य आपके लिए प्राथमिकता लिए होगा उनकी सेहत का अच्छा ख्याल रखें. इस अवधि के दौरान आपको अपने पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आपके पति आपके कार्य में सहायता कर सकते हैं. आप एक अच्छा समय बिताएंगे. आपके बच्चे विदेश में उच्च शिक्षा के लिए जा सकते हैं. इस तिमाही में परिवार में कुछ अच्छे कार्य या उत्सव भी संपन्न हो सकते हैं अत: हर पल का आनंद लें.
वर्ष 2012 में धनु राशी का मासिक भविष्य/राशिफल—

जनवरी राशिफल—- नये साल का पहला महीना खुशियां लेकर आने वाला है, बाहें फैलाकर स्‍वागत करें. नौकरीपेशा लोगों को अच्‍छी खबर मिलेगी. व्‍यापारी वर्ग को लाभ होगा. जीवन में नयी उमंग आएगी. शत्रुओं पर विजय प्राप्‍त होगी. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. जीवनसाथी आपके लिए ढ़ाल का काम करेगा. आपको अपने चंचल मन को काबू करने की जरूरत है, वरना कुछ दिक्‍कतों का सामना कर पड़ सकता है.

फ़रवरी राशिफल- —काम करने का मन नहीं करेगा. चित्त अशांत रहेगा. मानसिक उथल-पुथल रहने का महीना है. विद्यार्थियों को काफी मेहनत करने की जरूरत है. माता पिता से विवाद हो सकता है. शत्रु वरिष्‍ठ अधिकारियों को आपके खिलाफ भड़का सकते है. ऑफिस पॉलिटिक्‍स से दूर रहने में ही फायदा है. जीवनसाथी का स्‍वास्‍थ्‍य भी चिंतित कर सकता है.

मार्च राशिफल- —महीने का पहला पखवाड़ा थोड़ा निराश करने वाला रहेगा. बनते काम बिगड़ेगें काफी कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं आएगी. मुकदमेबाजी में फंस सकते हैं, इसलिए अपने क्रोध पर काबू रखें. किसी भी तरह के विवाद से दूर रहने में ही भलाई है. 15 तारीख के बाद स्थिति में सुधार होगा. आय के नए स्रोत खुलेंगे.

अप्रैल राशिफल- –विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है. मनचाहा नतीजा मिलेगा. शत्रु प्रयास तो करेंगे, लेकिन वे आपका अहित नहीं कर पाएंगे. नौकरी में भी हालात सामान्‍य रहेंगे. आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, बशर्ते आप उसके लिए तैयार हों. मित्रों मदद के लिए आगे आएंगे.

मई राशिफल—- सामान्‍य महीना है. सब कुछ ठीक रहेगा. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. आर्थिक पक्ष सामान्‍य रहेगा. संतान पक्ष की ओर से कुछ चिंता हो सकती है. व्‍यर्थ के विवादों से दूर रहें.

जून राशिफल- —आपके लिए कुछ रचनात्‍मक करने का समय है. कला और साहित्‍य से जुड़े लोगों के लिए शानदार समय है. स्‍वास्‍थ्‍य उत्तम रहेगा, जीवनसाथी और मित्रों का सहयोग प्राप्‍त होगा. परिवार में सुख शांति रहेगी.

जुलाई राशिफल- –आर्थिक पक्ष सुदृढ़ होगा. निवेश के लिए सही समय है. व्‍यापारी वर्ग के लिए समय ठीक है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्‍छा है. रुका हुआ धन वापस मिलेगा.

अगस्त राशिफल— आलस्‍य दरिद्रता का दूसरा नाम है, यह बात आपको याद रखनी चाहिए. आपका ढुलमुल रवैया आपकी कामयाबी को ढक सकता है. अधिकारी भी आपके इस रवैये से नाराज हो सकते है. वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरतें. किसी बुजुर्ग का अपमान न करें.

सितम्बर राशिफल—- आप अपनी संतान को लेकर काफी समय से परेशान चल रहे हैं, इस माह उस समस्‍या का अंत होगा. भविष्‍य में होने वाले मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे. कानूनी अड़चनों का समाधान होगा. राजनीतिक संबंधों का लाभ हो सकता है. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग आपको प्राप्‍त होगा.

अक्टूबर राशिफल—- सब कुछ ठीक चल रहा है. छोटी-मोटी परेशानियों को छोड़ दें, तो यह महीना आपके लिए उत्‍तम चल रहा है. आपकी मेहनत और लगन का परिणाम आपको जरूर मिलेगा. नया वाहन या घर आदि खरीद सकते हैं.

नवम्बर राशिफल—- शत्रु आपका अहित करने की ताक में है सावधान रहें. आप अपने पुराने अनुभवों से सीखकर लेकर जीवन में आगे बढ़ेंगे. खुद पर यकीन ही कामयाबी की सीढ़ी है. घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं. माता पिता अथवा किसी बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर ही नया काम शुरू करें.

दिसम्बर राशिफल—- कामयाबी आपका इंतजार कर रही है बस जरूरत है आपके सही मौके को पहचानने की. मुकदमेबाजी में राहत मिलेगी. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. किसी को किए हुए वादे को जरूर निभाएं.


--


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें