2012 के लिये कर्क राशि (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )का राशिफल —

2012 के लिये कर्क राशि (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )का राशिफल —


पंडित दयानन्द शास्त्री-
M--09024390067 & 09711060179


यह राशिफल चन्द्र राशि आधारित है और वैदिक ज्‍योतिष के सिद्धान्‍तों के आधार पर तैयार किया गया है।

जानिए कर्क राशि की विशेषतायें—
कर्क राशि सबसे भाग्यशाली राशि मानी जाती है और चंद्रमा उसका स्वामी है. यह 80 से120 डिग्री तक का क्षेत्र को घेरे रखती है. यह राशि जल निकायों और पानी यानी तटीय क्षेत्रों समुद्र तटों और झरने के आसपास के क्षेत्र से संबंधित है. आपको सार्वजनिक स्थानों पर जाने के बजाय घर पर रहना अधिक प्रिय लगता है. आप बेहद संवेदनशील, जिज्ञासु और बेचैन प्रवृत्ति के होते हैं. आप अपने परिवार और दोस्तों के लिए समर्पण का भाव रखते हैं.

आप शारीरिक रूप से मध्यम आकार वाले, गोरे रंग के, चौड़ी छाती और लंबी भुजाओं वाले होते हैं.

आप बुद्धिमान, उज्ज्वल और श्रमसाध्य व्यक्तित्व वाले हैं. आपका अपने परिवार और बच्चों के साथ बहुत लगाव है. आपके लिए उपयुक्त व्यवसाय – चित्रकला, जल और सिंचाई विभाग से संबंधित, व्यापार और वनस्पति विज्ञान, कपास, चावल और दुग्ध व्यवसाय, सफेद धातु तथा मून स्टोन से संबंधित क्षेत्र आप के लिए उपयुक्त हैं .

2012 कर्क राशिफल -केसी रहेगी पैसा और वित्तीय स्थिति—
Cancer Money Horoscope – January 2012 to March 2012
कर्क राशि के लोगों के लिए यह समय आर्थिक रूप से अच्छा रहेगा. लेकिन आप सत्ता और पद प्राप्ति के लिए ज्यादा लालायित रहेंगे. इस तिमाही के दौरान आपको आर्थिक रूप से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि गोचर में आपकी कुंडली के दूसरे भाव का स्वामी छठे भाव में बैठा हुआ है. जिस कारण आर्थिक स्थिति कमजोर बनी रहेगी. आप काला बाजारी या अवैध स्रोतों के माध्यम से भी कुछ धन बना सकते हैं. यदि आपकी जन्म कुंडली में भी दूसरे भाव का स्वामी पीड़ित है या अशुभ प्रभाव में है तो आप अवैध लेन – देन या अन्य किसी मुसीबत में फंस सकते हैं. कुल मिलाकर, कर्क राशि के अच्छे लोगों के लिए यह समय ज्यादा अच्छा नहीं है. जो अवैध धन्धे करते हैं, उनके लिए समय अनुकूल रहेगा.

Cancer Money Horoscope – April 2012 to June 2012
इस समय आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार हो सकता है. आप एक से अधिक स्रोतों से लाभ प्राप्त कर सकेंगे. आप दूसरे भाव के स्वामी के नक्षत्र के कारकत्व के अनुसार लाभ प्राप्त कर सकेंगे. इस समय धन लाभ के उत्तम अवसर बन रहें हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. यह तिमाही आर्थिक तथा व्यवसायिक दृष्टिकोण से अच्छी रहेगी. आप दोनों क्षेत्रों में तरक्की करेंगें. अत: इस समय का पूरा लाभ उठाने का प्रयास करें.

Cancer Money Horoscope – July 2012 to September 2012
इस अवधि में खर्चे अधिक रहेंगें. अंतिम तिमाही में धन की प्राप्ति के योग बनेंगे लेकिन इस तिमाही में आपके खर्चों में इजाफा रहेगा. इस दौरान आपको किसी दंड या कर के भुगतान में अपनी धन राशि व्यय करनी पड़ सकती है, जिससे आपकी वित्तीय स्थिति गड़बड़ा सकती है. आपको अपना पैसा प्राप्त करने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ सकता है. तिमाही के अंत तक व्यापार मालिकों की स्थिति में सुधार हो सकता है.

Cancer Money Horoscope – October 2012 to December 2012
इस अवधि के दौरान शुक्र दूसरे भाव में स्थित है. इस कारण बडे़ पैमाने पर धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपको पैसा आसानी से प्राप्त होगा और आपको दूसरे लोगों का अच्छा समर्थन मिलेगा. आप खाने-पीने की वस्तुओं और स्वंय के सौंदर्यीकरण में अधिक धन खर्च कर सकते हैं. साथ ही आप धन खर्च करने में सतर्क भी हो जाएंगें.

उपाय : आप धन का एक अच्छा प्रवाह बनाए रख सकते हैं. इसके लिए आप “ ॐ सूर्याय नमः” सूर्य मंत्र का जाप कर सकते हैं.

2012 कर्क राशिफल -केसी रहेगी व्यापर एवं व्यावसायिक स्थिति—

Cancer Career Horoscope – January 2012 to March 2012
इस समय आपके व्यवसाय और कैरियर बृहस्पति के प्रभुत्व के अधीन है. इसलिए, इस समय आपका कैरियर बृहस्पति द्वारा संचालित होता है. यह आपके लिए एक अच्छा समय है, यदि आप सरकारी नौकरी में है अथवा आप वकील हैं. इस समय सफलता आपके दरवाजे पर दस्तक दे रही है. आप लाभ इस अनुकूल समय का उठाएं. ईमानदार और कुशल अधिकारियों के लिए यह समय पदोन्नति का है. बृहस्पति संबंधित दान और पूजा करने से परिणाम और अच्छे होंगे. अगली तिमाही के लिए व्यवसायियों और कारोबारियों को इस समय अपने व्यवसाय को बढाने के लिए अपने प्रयासों में तेजी तथा आक्रामकता लानी चाहिए.

Cancer Career Horoscope – April 2012 to June 2012
कर्क राशि के व्यापार मालिकों के लिए यह समय भारी मुनाफा कमाने का सुनहरा अवसर दे रहा है. आक्रामक विपणन के लिए समय अच्छा है. इससे आपको अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. अन्य व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा. लेकिन पारीवारिक व्यापार में जुडे़ व्यक्तियों के लिए समय प्रतिकूल रहने की संभावना बनती है. पारीवारिक बिजनेस में इस अवधि में वह लोग वृद्धि कर सकते हैं जिनकी जन्म कुण्डली में मंगल कमजोर स्थिति में है.

Cancer Career Horoscope – July 2012 to September 2012
लेखकों और प्रकाशकों के लिए यह समय अच्छा है. जो लोग नौकरी या व्यापार संबंधी कार्यों को लेकर यात्रा कर रहे हैं उनके लिए अच्छा समय है. व्यापार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. इस तिमाही में ऊर्जा और स्फूर्ति से भरे रहेंगे. कर्क राशि के लोग मेहनती होते हैं. अपने परिश्रम व लगन से नए मुकाम हासिल करते हैं, अगर वे अपने काम पर पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित करने में सक्षम रहें तो वह अवश्य ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे.लेकिन उनकी एक कमजोरी भी है कि वह अपने निश्चयों पर अटल नहीं रह पाते हैं और अपने फैसलों को जल्द ही बदल भी सकते हैं. इन्हें अपने कैरियर में उतार-चढ़ाव पसंद होता है बदलाव की चाहत रखते हैं.

Cancer Career Horoscope – October 2012 to December 2012
सट्टा व्यवसाय में कार्यरत लोगों के लिए बढ़िया मौका है. यदि आप अन्य पेशे में हैं और अगर-आप जुआ या ऎसे ही किसी काम से जुडे़ हैं तब आपके लिए यह एक अच्छा समय है. आपको अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी. इसके अलावा, जो लोग सामाज सेवा से जुडे़ कार्यों में लगे हुए हैं तथा स्वयं सेवी संस्था से जुड़कर आर्थिक लाभ कमा रहें हैं, उनके लिए भी यह तिमाही अनुकूल रहेगी. कुल मिलाकर, सभी का भाग्य चमकने की संभावना बनती है.

उपाय : वर्ष 2012 व्यवसाय और नौकरी के लिए बहुत अच्छा समय है. इसलिए अच्छे समय का सदुपयोग करें और आगामी वर्ष के लिए अच्छी तरह तैयार रहें आने वाला समय आपके सपनों को साकार करेगा. बृहस्पतिवार को गाय को केला खिलाएं और मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा-आराधना करें.

2012 कर्क राशिफल -केसी रहेगी स्वास्थ्य की स्थिति—

Cancer Health and Fitness Horoscope – January 2012 to March 2012
कर्क राशि के जिन व्यक्तियों को ह्रदय संबंधी समस्याएं हैं उन्हें तिमाही के प्रथम भाग में सावधान रहना चाहिए. जो दिल कि परेशानी से जूझ रहे हैं उनके हृदय में दर्द की शिकायत और हृदय संबंधित समस्याओं में इज़ाफा हो सकता है. आप इस कारण स्वयं को कमजोर और सुस्त महसूस करेंगे. शुक्र की गोचर में स्थिति के परिणाम स्वरूप और आपके खराब स्वस्थ्य के कारण आप अपनी जीवनी शक्ति को खो सकते हैं. आपको स्वयं पर ध्यान देना चाहिए. अपने भीतर की ऊर्जा को समाप्त नहीं होने दें.

Cancer Health and Fitness Horoscope – April 2012 to June 2012
तिमाही के प्रथम भाग के दौरान आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. आपको पिछली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी. संवेदनशील प्रवृत्ति होने के कारण आप जल्द छोटी छोटी बातों से विचलित हो जाते हैं इस कारण आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है तथा मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं आपको समझना चाहिए कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है अत: चिंताओं से मुक्त रहें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

Cancer Health and Fitness Horoscope – July 2012 to September 2012
आपको अपने हृदय की देखभाल करने की आवश्यकता है और इसके साथ ही साथ इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि किसी भी बात पर ज्यादा संवेदनशील होने की आवश्यकता नहीं है. व्यर्थ के मुद्दों में चिंतित न हों. पंचम भाव में राहु के स्थित होने के कारण इस अवधि में आपको दर्द की शिकायत अधिक हो सकती है.

Cancer Health and Fitness Horoscope – October 2012 to December 2012
मंगल ग्रह के पंचम भाव में जाने और राहु से युति संबंध होने के कारण पेट के दर्द की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आप इस उदर समस्या को गंभीर रुप से लें और चिकित्सक से तुरन्त सलाह लें. योग और श्वास संबंधी व्यायाम के द्वारा आप इस तरह की कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं. तेल और मसालेदार खाने से परहेज करें.

2012 कर्क राशिफल -केसी रहेगी प्रेम एवं संबंधो की स्थिति–

Cancer Love Horoscope – January 2012 to March 2012
आप मूडी स्वभाव के व्यक्ति हैं और प्यार व संबंधों के निर्माण में बहुत सफल नहीं हो पाते हैं. लेकिन यह समय, आपके प्यार और संबंधों के निर्माण संबंधी मामले के लिए, बली रहेगा. शुक्र के सातवें भाव में होने के कारण आप ज्यादा भावुक और कामुक हो सकते हैं. आप विपरीत सेक्स के प्रति आकर्षित रहेंगे.

Cancer Love Horoscope – April 2012 to June 2012
आप अपने चाहने वालों को बहुत प्यार व स्नेह देते हैं और उनकी बहुत परवाह करते हैं, लेकिन अपने अस्थिर स्वभाव एवं अस्थिर अभिव्यक्ति के कारण आप दूसरों को भ्रमित रख सकते है. इस अवधि के दौरान आप अधिक भावुक हो सकते हैं और आप विपरीत लिंग की कम्पनी की ओर आकर्षित हो सकते हैं. यह समय यात्रा और पार्टियों में शामिल होने का है. आप अपने प्रियजनों के साथ छोटी या लंबी अवधि की यात्राओं में जा सकते हैं.

Cancer Love Horoscope – July 2012 to September 2012
आप अपने प्रियजनों से व्यापार में समर्थन व मार्गदर्शन प्राप्त करेंगें. आप अपने व्यक्तिगत जीवन और पारिवारिक जीवन के बीच एक अच्छा संतुलन बनाकर रखें. इन दोनो को एक दूसरे के साथ सम्मिलित न करें. दोनो को मिलाने से आपके सुखी जीवन में परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं. अपने आपको नीचे तबके की महिलाओं की संगति से दूर रखें. इनकी संगति के कारण आपको तिमाही के दूसरे भाग में अपमानित होना पड़ सकता है.

Cancer Love Horoscope – October 2012 to December 2012
आप अपने विवाहित जीवन में अपने माता पिता को बहुत अधिक शामिल नहीं करें अर्थात उनकी गलत बातो को अपने दाम्पत्य जीवन में लागू नहीं करें अन्यथा आपके दाम्पत्य जीवन में कलह होने की संभावना बनती है. आप अब समझदार हो चुके हैं. इसलिए अपने रिश्तों को संभालना सीखें. अपने रिश्तों को संभालना आपकी ज़िम्मेदारी है, अत: स्वयं निर्णय लेना सीखे. इस तिमाही आप अपने प्रियजनों के और अधिक करीब आएंगे. जो व्यक्ति अपना विवाह, अपने सपनों के साथी के साथ सम्पन्न करना चाहते हैं,.उनके विवाह के लिए यह अच्छा समय है.

2012 कर्क राशिफल -केसा रहेगा पारिवारिक जीवन–

Cancer Family Horoscope – January 2012 to March 2012
मंगल ग्रह के दूसरे भाव में गोचर के कारण परिवार के सदस्यों के साथ कुछ ग़लतफहमी उत्पन्न हो सकती है. आपके भाई-बहन बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं. यह आपके लिए चिंता का विषय रहेगा. यह समय आपके परिवार के लिए अनुकूल नहीं है. नियमित रूप से सूर्य पूजा करने से आप कुछ हद तक बुरे प्रभावों से मुक्त हो सकते हैं.

Cancer Family Horoscope – April 2012 to June 2012
इस अवधि के दौरान आप अधिक क्रोधी हो सकते हैं. जिस कारण आप लड़ाई- झगड़ों में फंस सकते हैं. आपको अपनी भावनाओं और क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. आप अपने स्वभाव के कारण लोगों की देखभाल किए बिना नहीं रह सकते हैं और अपने इसी स्वभाव कारण आप लोगों की रक्षा करने की प्रवृत्ति रखते हैं. अपनी सेहत का ध्यान रखें और कठिन समय के गुज़रने की प्रतीक्षा करें.

Cancer Family Horoscope – July 2012 to September 2012
मंगल और शनि का ग्रहण अभी भी आपके परिवार पर जारी है. लेकिन, उम्मीद है कि बृहस्पति के प्रभावस्वरूप बुरे प्रभावों में कमी आएगी और आपके पारीवारिक मुद्दों को लेकर स्थिति में तेजी से सुधार आएगा. पारीवारिक सदस्यों के मध्य आत्मीयता तथा मैत्री भाव की वृद्धि होगी. स्थिति के बदलाव होने से परिवार में शांति और सौहार्द का वातावरण बनेगा. इसलिए धैर्य के साथ काम लें और शांत रहें.

Cancer Family Horoscope – October 2012 to December 2012
वर्ष के अंत में आपके सामने से अंधकार के बादल छंट जाएंगें और उजाले की किरण आपको नजर आएगी. पारिवारिक समस्याओं के दूर होने का समय है. अब सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो जाएगा. परिवार में विवाह या किसी तरह की पार्टी का आयोजन हो सकता हैं. इस समय आप पिकनिक या सैर सपाटे के लिए योजना बना सकते हैं. आप अतीत की बातों को भूलकर आगे बढे़.और परिवार और दोस्तों के साथ हर पल का आनंद लें.
2012 में केसा होगा कर्क राशिफल का वार्षिक राशिफल—

जनवरी राशिफल- रुके हुए काम बनेंगे. हमउम्र लोगों से प्रेमभाव बढ़ेगा. नौकरी के नए योग बन रहे हैं. ऑफिस में कोई आपके खिलाफ साजिश कर रहा है, सावधान रहें. दोस्‍ती प्‍यार में बदलने के संकेत हैं. विश्वास रखें सब अच्‍छा होगा.

फरवरी राशिफल- महीने की शुरुआत आपके लिए अच्‍छी रहने वाली है. तबीयत में भी सुधार होगा. बचत में बढ़ो होगी. प्रेमियों के लिए वक्‍त बहुत अच्‍छा है.

मार्च राशिफल- सेवार्थ कुछ समय बिताइए, लाभ होगा. छोटी-मोटी बीम‍ारियों को छोड़ दें तो आमतौर पर स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा. आर्थिक पक्ष भी सामान्‍य ही रहेगा. प्रेम-प्रसंगों में व्‍यर्थ के वाद-विवाद से बचें.

अप्रेल राशिफल- आपके तानाशाही रवैये के चलते आपको विरोध का सामना करना पड़ सकता है. कुछ नया शुरू करने से बचें. वरिष्‍ठ अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं. पूंजी निवेश करने से पहले किसी जानकार की सलाह अवश्‍य लें.

मई राशिफल- मेहमानों के स्‍वागत के लिए तैयार रहें. विद्यार्थी वर्ग को कामयाबी मिलेगी. संपत्ति में निवेश करें. बॉस से बेकार की बहस करने से बचें. निवेश के लिए नयी योजनाएं बनायें.

जून राशिफल- अपेक्षित परिणाम मिलने से मन प्रसन्‍न रहेगा. आमदनी में बढ़ोत्तरी आर्थिक पक्ष को सुदृढ़ करेगी. हां, सेहत के मामले में सावधानी की दरकार है. मित्रों का रवैया सहयोगात्‍मक रहेगा. पत्‍नी का स्‍वास्‍थ्‍य चिंताजनक रह सकता है. लंबी यात्राएं थका देने वाली रहेंगी. हवाई किले बनाना उचित नहीं है.

जुलाई राशिफल- सब कुछ सामान्‍य रहेगा. बेकार में यहां-वहां भटकने से बचें. पढ़ाई में ध्‍यान दें. उतार चढाव के बीच यह मास का उत्तरार्ध ठीक रहेगा रुके हुये काम के पूरा होने का समय नजदीक है.

अगस्त राशिफल- पुराने दोस्‍तों से मुलाकात आपके जीवन में नया रंग लेकर आएगी. बाहर खाने से बचें, वरना सेहत पर इसका बुरा असर नजर आ सकता है. परिवारजन एक मजबूत दीवार की तरह आपके साथ खड़े होंगे. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है.

सितम्बर राशिफल- परिवारजनों को नाराज न करें अन्‍यथा बनते काम बिगड़ भी सकते हैं. किसी जरूरतमंद की मददकर आपके दिल को खुशी प्राप्‍त होगी. प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो कामयाबी मिलेगी. सेहत का ख्‍याल रखें. जोड़ों में दर्द हो सकता है. व्‍यापार में मुनाफे में कमी आएगी.

अक्टूबर राशिफल- आप चिंता में रहेंगे. शत्रु पक्ष आप पर हावी हो सकता है. भौतिक साधनों में व्‍यर्थ का धन खर्च होने की उम्‍मीद है. याद रखें क्रोध सबसे पहले अपना नुकसान करता है, इसलिए गुस्‍से पर काबू रखना जरूरी है. वैवाहिक जीवन में संदेह घातक साबित हो सकता है. बेहतर रहेगा कि आप अपने जीवनसाथी से इस बात कर विवाद का हल निकालें.

नबम्बर राशिफल- महीने की शुरुआत में कष्‍ट रहेगा, लेकिन 15 तारीख के बाद आर्थिक पक्ष में सुधार के संकेत हैं, लेकिन शारीरिक तौर पर उदर और घुटनों की तकलीफ दिक्‍कत में डाल सकती है. अपनों का सहयोग आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा. संतान सुख की प्राप्ति होने के संकेत हैं. किसी पुराने मित्र से आपको काफी सहायता मिल सकती है. शत्रु शांत रहेंगे.

दिसम्बर राशिफल- वाहन और संपत्ति आदि की खरीद-फरोख्‍त आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी. अधूरे और रुके हुए कामों को गति मिलेगी. सेहत के प्रति लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. धर्म के प्रति रुझान बढ़ेगा. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा.

टिप्पणियाँ