2012 के लिये मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ड:, छ, के, को, हा)का राशिफल —
पंडित दयानन्द शास्त्री-
यह राशिफल चन्द्र राशि आधारित है और वैदिक ज्योतिष के सिद्धान्तों के आधार पर तैयार किया गया है।
जानिए मिथुन राशि की विशेषतायें—
बुध आपकी बौद्धिक क्षमता को प्रभावित कर रहा. आप में जटिल स्थितियों से निपटने की क्षमता है और आप इन कठिन परिस्थितियों को आसानी से अपनी बुद्धि तथा बुद्धिमत्ता से अपने अनुसार बदल सकते हैं. आप स्वभाव से परिश्रमी, आत्म निर्भर और विनोद पूर्ण व्यक्ति हैं. आपके जीवन के प्रारंभिक बाईस साल संघर्ष पूर्ण रहेंगें. लेकिन यह संघर्ष आपको विजेता के रुप में बाकी जीवन को जीने की प्रेरणा देता है. ऊँचाइयां प्रदान करता है. आपके व्यवहार में कुशलता व लचीलापन स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है. परिश्रमी होने के कारण आप संघर्ष से घबराते नहीं है. आप धन का उपयोग बहुत सोच समझ कर करते हैं और इस प्रकार पैसों की बचत भविष्य की पूँजी बनकर आपके लिए उपयोगी साबित होती है.
मिथुन राशि के लोगों के लिए उपयुक्त कैरियर – बुध ग्रहों में राजकुमार है. मिथुन राशि के लोग दोहरे स्वभाव वाले होते हैं. प्रशासनिक अधिकारी, कैशियर, डाक और तार, प्रकाशक, विश्लेषक, मनोगत विज्ञान, वैज्ञानिक, संगीत और नृत्य में, कमीशन एजेंट, दूरसंचार इत्यादि.
2012 मिथुन राशी के लिए – केसी रहेगी पैसा और वित्तीय स्थिति—-
Gemini Money Horoscope – January 2012 to March 2012
इस तिमाही में आप पैसे और वित्त के मामलों में भाग्यशाली रहेंगे. शनि और शुक्र के प्रभाव के कारण ख़र्चों पर नियंत्रण रहेगा. लेकिन केतु के व्यय भाव में गोचर के कारण कारण अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है. इस अवधि के दौरान आर्थिक लाभ की उम्मीद कर सकते हैं, इसके विपरीत विरासत में मिली पैतृक संपत्ति में हानि हो सकती है.
Gemini Money Horoscope – April 2012 to June 2012
इस तिमाही के पहले भाग में ख़र्चों में बढ़ोतरी होगी. शुक्र ग्रह का संबंध व्यय भाव से बनने के कारण आप घर से संबंधित इम्पोर्टिड वस्तुओं पर खर्च कर सकते हैं अथवा इत्र और सौंदर्य से संबंधित वस्तुओं पर धन खर्च कर सकते हैं. इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी पत्नी के साथ महंगे बाजारों में जाने से बचें. अन्यथा आपको अत्यधिक खर्चों का सामना करना पड़ सकता है. इस तिमाही के दूसरे भाग में आप अपने बिजनेस अथवा ऑफ़िस की ओर से लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. आपकी यह यात्रा विदेश से जुड़ी हो सकती है.
Gemini Money Horoscope – July 2012 to September 2012
यह समय पिछली तिमाहियों में किए गए सभी खर्चों की पूर्त्ति करने के लिए है. बुध की स्थिति आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा. तिमाही के दूसरे भाग में कुछ पैतृक संपत्ति आपके नाम स्थानांतरित हो सकती है या संपत्ति संबंधी ख़रीद फरोख्त के मामले में लाभ मिल सकता है. आपको विदेश अथवा किसी दूर स्थान पर रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. आपको सामाजिक सेवाओं अथवा मानव विकास धन का दान करना चाहिए.
Gemini Money Horoscope – October 2012 to December 2012
चंद्रमा आपके दूसरे भाव, धन तथा वित्त का स्वामी है. इस कारण आपकी वित्तीय स्थिति परिवर्तनशील है. इस समय अपको अतिरिक्त धन की प्राप्ति भी हो सकती है. आप अपने शेयरों से अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. लॉटरी या पुरस्कार जीतने की संभावना भी है. लंबी अवधि की योजनाओं में निवेश करने के लिए समय बहुत अच्छा है.
उपाय : यह साल निवेश और मुनाफ़े के लिए बहुत अच्छा है. सही जगह पर निवेश करने के लिए वित्तीय सलाहकार की मदद लें.
2012 मिथुन राशी के लिए – केसा रहेगा व्यापर एवं व्यवसाय—
Gemini Career Horoscope – January 2012 to March 2012
यह समय व्यापार मालिकों और जो लाभ के माध्यम से अपनी आय बनाते हैं, उनके लिए भाग्यशाली है. यदि आप उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए यह सही समय है. आपको अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है और छात्रवृत्ति मिलने की भी संभावना है. तकनीकी क्षेत्र के छात्रों के लिए समय अच्छा है, उन्हें कैम्पस साक्षात्कार के माध्यम से अच्छे परिणाम प्राप्त करने का मौका मिल सकता है.
Gemini Career Horoscope – April 2012 to June 2012
यह समय मुख्य रुप से उनके लिए है जो दूसरों के लिए कार्य करते हैं. इस अवधि में आप कड़ी मेहनत और ईमानदारी के माध्यम से अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. आप यह बात ध्यान में रखें कि ईमानदारी ही आपकी बचत है. शनि ग्रह जो न्याय के रक्षक हैं आप पर पर नज़र रखे हुए है. अत: आपके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों का फल आपको अवश्य मिलेगा. वह व्यापारी जो अपने बिजनेस को पीछे रहकर चलाते हैं, उन्हें आगे बढ़ने की आवश्यकता है. उन्हें आगे आकर बिज़नेस के अंदरुनी कार्य करने के माहौल में सुधार करना चाहिए. आपको अपने उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार करना होगा और अपने व्यवसाय में सभी विभागों की समीक्षा रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए.
Gemini Career Horoscope – July 2012 to September 2012
यह समय सभी के लिए फ़ायदेमंद रहेगा. व्यापार मालिकों और नौकरी पेशा दोनों के लिए धन लाभ का समय है. यदि आपकी जन्म कुंडली में चंद्रमा मजबूत होकर केन्द्र में स्थित है तो यह आपके लिए एक सुनहरा समय है. इस अवधि में आप अपने कैरियर और व्यापार का विस्तार करने से पहले जोखिम होने की संभावनाओं को ध्यान में अवश्य रखें.
Gemini Career Horoscope – October 2012 to December 2012
यवर्ष की अंतिम तिमाही में आर्थिक रुप से आपको पैसों और संपत्ति संबंधी भुगतान करना पड़ सकता है. विदेश जाने की संभावना भी बन रही है. आपके कार्यस्थान से उत्तर – पूर्व दिशा के देश आपके बिज़नेस के लिए और धन लाभ के लिए अनुकूल साबित होगें. यदि आप अभी इस समय अपने कैरियर पर ध्यान दे रहें हैं तो आपको उपरोक्त व्यवसाय तालिका से व्यवसाय क्षेत्र को एक बार देख लेना चाहिए. आप इस व्यवसाय सूची से अपनी पसंद चुन सकते हैं और पूरी ऊर्जा के साथ अपना कैरियर आरम्भ कर सकते हैं.
उपाय: भगवान गणेश जी की पूजा और उनके मंत्र – “ॐ गं गणपतये नमः” का नियमित रूप से 108 बार जाप करने से आपको सफलता प्राप्त होगी. वर्ष 2012 में आपकी सफलता के योग बन रहे हैं.
2012 मिथुन राशी के लिए -केसा रहेगा स्वास्थ्य —
Gemini Health and Fitness Horoscope – January 2012 to March 2012
कुल मिलाकर यह समय आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक ठाक है. लेकिन यदि जन्म कुंडली में छठा भाव का पीड़ित है, तो आप व्याकुल और मानसिक परेशानी से ग्रसित हो सकते हैं. इसके अलावा आपको कुछ गुप्त रोग होने की भी संभावना बनती है. इसलिए अपना पूरा ध्यान रखें. किसी भी गंभीर संकट से बचने के लिए इलाज बेहतर है.
Gemini Health and Fitness Horoscope – April 2012 to June 2012
इस अवधि के दौरान पांचवें भाव का स्वामी मंगल मजबूत स्थिति में तीसरे भाव में स्थित है. इसलिए आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा. मिथुन राशि का स्वामी बुध भी दसवें भाव में अपनी मजबूत स्थिति में है. लेकिन बुध नीच राशि में होने के कारण आप थोड़े आलसी हो सकते हैं. आपके भीतर चुस्ती-फुर्ती का अभाव रहने की संभावना बनती है. आप सभी कार्यों में आलस्य का परिचय देंगे.
Gemini Health and Fitness Horoscope – July 2012 to September 2012
तिमाही के पहले भाग में बुध कर्क राशि में और राहु छठे भाव में होने के कारण आपको चर्म संबंधी रोग हो सकते हैं. आप मानसिक रुप से भी परेशान हो सकते हैं. मानसिक परेशानी का कारण काम का बोझ होना अथवा परिवार से संबंधित समस्या का होना हो सकता है. लेकिन तिमाही के दूसरे भाग में थोड़ा सुधार होगा और आप काफी हद तक अच्छा महसूस करेंगे.
Gemini Health and Fitness Horoscope – October 2012 to December 2012
मिथुन राशि के व्यक्तियों का गला तथा छाती सामान्यत: जल्दी प्रभावित होती है और इस कारण मौसम में परिवर्तन के कारण उन्हें बहुत जल्द गले तथा छाती से जुड़े विकार घेर लेते हैं. यह केवल उन लोगों पर अधिक प्रभावी रहेगा जिनकी जन्म कुंडली में बुध जन्म से कमजोर है. चूंकि मंगल ग्रह राहु के साथ युति संबंध में शामिल है इस कारण गले से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं, जो इस वर्ष के अंत बनी रह सकती हैं. आप ठंडी हवा तथा सर्दी से अपना ध्यान रखे. संक्रमण से बचाव के लिए समय पर दवा का सेवन करें.
2012 मिथुन राशी के लिए – केसे रहेंगी प्रेम और सम्बन्ध आपके—
Gemini Love Horoscope – January 2012 to March 2012
मिथुन राशि के लोगों को है बंधन में रहना पसंद नही होता वह हमेशा कुछ नए कि तलाश में लगे रहते हैं उन्हें नए दोस्त बनाना पसंद होता है यह जिंदगी को प्यार से जीना चाहते हैं. आप समय के अनुरूप गंभीर भी होते हैं और साथ ही साथ जीवन को जिंदा दिली से जीते हैं. इस अवधि के दौरान, आप प्यार और ऊर्जा से भरे रहेंगे.
Gemini Love Horoscope – April 2012 to June 2012
इस अवधि के दौरान शुक्र बारह-वें भाव में केतु से प्रभावित रहेगा जिस कारण आप में कामुकता का स्तर बढ़ सकता है. इस कारण आप कुछ गलत कदम उठा सकते हैं जो आपको लंबे समय तक में प्रभावित कर सकता है. बुध के कमजोर होने के कारण आप उचित निर्णय लेने में अक्षम होंगे. अत: इन सभी दुष्प्रभावों से बचने के लिए गायत्री मंत्र या गुरू मंत्र का जाप करें.
Gemini Love Horoscope – July 2012 to September 2012
शुक्र और केतु के साथ बृहस्पति का मिलन होने से मन में संतोष का भाव जागृत होगा और आप सही निर्णय ले सकेंगे. आप ं विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षित हो सकते हैं साथ ही साथ एक से अधिक प्रेम संबंध स्थापित हो सकते हैं. आपको अपने क़रीबी दोस्तों से धोखा भी मिल सकता है.
Gemini Love Horoscope – October 2012 to December 2012
बुध का पांचवें भाव में स्थानांतरण होने के कारण, प्रेम संबंधों के प्रति आपका झुकाव अधिक रहेगा. दूसरी ओर शनि का पांचवें भाव में होने से आप अनेक गलतफहमीयों के शिकार हो सकते हैं जिस कारण दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ झगड़े भी हो सकते हैं
2012 मिथुन राशी के लिए–पारिवारिक जीवन—
Gemini Family Horoscope – January 2012 to March 2012
मंगल तीसरे भाव में होने के कारण आपके और भाइयों के मध्य कुछ ग़लतफहमी पैदा हो सकती है. परिवार के भीतर ग़लतफहमी बढने से आप की चिंता भी बढ़ेगी. परिवार में उत्पन्न समस्याएं और भाई का स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है. इस समय परिवार कठिन समय से गुज़र रहा है. अपने को शांत रखें बुरा समय जल्द ही गुज़र जाएगा.
Gemini Family Horoscope – April 2012 to June 2012
मिथुन राशि के लोगों का परिवार सौहार्द के लिए समय अनुकूल नहीं है. इस दौरान पत्नी के साथ कुछ विवाद हो सकता है जिस कारण आप तनाव में रहेंगे. पारिवारिक समस्याओं और ग़लतफहमी-यों का दौर जारी रहेगा. भाई का स्वास्थ्य खराब होना आप के लिए चिंता का विषय हो सकता है. आप के अच्छे स्वभाव और परिस्थितियों को बेहतर तरह से संभालने की क्षमता के कारण आप इन सभी समस्याओं को हल कर सकेंगे.
Gemini Family Horoscope – July 2012 to September 2012
एक लंबी अवधि के पश्चात आप मंगल के दुष्प्रभावों से मुक्त हो सकेंगे. आप परिवार के साथ अच्छी तरह से मिल जुल कर रह सकेंगे. आपका धैर्य और दबाव से निपटने की रणनीति आपके लिए लाभदायक होगी इस कारण आप स्थिति को संभाल सकेंगे जीवन साथी के साथ संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. इस तिमाही में माँ के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें.
Gemini Family Horoscope – October 2012 to December 2012
पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा. आपको अपने छोटे भाई-बहनों से सम्मान और प्यार प्राप्त होगा. परिवार का माहौल अच्छा होगा और घर की समृद्धि में सुधार कि संभावना है.
2012 मिथुन राशी के लिए-वार्षिक राशिफल—
जनवरी राशिफल- वक्त थोड़ा मुश्किल है. आप कार्यक्रमों के प्रति अरुचि महसूस करेंगे. . मेहनत के बावजूद फल नहीं मिलने से हताशा आपके मन में घर कर सकती है. अति विश्वास के एवज में आपको धोखा मिल सकता है.
फरवरी राशिफल- किसी और की परेशानी में व्यर्थ की दखलंदाजी से बचें. कारोबार में धन का निवेश लाभकारी रहेगा. पारिवारिक जीवन में माहौल सुखद रहेगा. जब अपनी सोच काम न कर रही हो, तो किसी योग्य और विश्वास पात्र व्यक्ति की सलाह के अनुसार कार्य करना उचित रहेगा.
मार्च राशिफल- अच्छा वक्त आने को है. शुभ संदेश जीवन में खुशियों की बौछार लेकर आएंगे. इस अच्छे समय का पूरा फायदा उठाएं. कमाई के नए साधन मिलेंगे. परिवार में सुख-शांति रहेगी. मन प्रसन्न रहेगा .व्यापारियों के लिए नए अवसर खुलेंगे.
अप्रेल राशिफल- जीवन में कुछ अचंभित करने वाली घटनाएं होंगी. ऐसे वक्त में दोस्त आपके बहुत काम आएंगे. विद्यार्थी वर्ग को अपनी पढ़ाई के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत होगी. कानूनी पचड़े भी परेशान कर सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश करने से बचें.
मई राशिफल- अगर आप मेहनत करें तो, तरक्की की नयी राहें खुल सकती हैं. बदलता मौसम सेहत खराब कर सकता है. माता- पिता से अनबन होने की संभावना है. घूमने-फिरने जाने से पहले घर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. मनोरंजन पर अधिक धन खर्च करने से माहांत में आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
जुन राशिफल- परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा. कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं. शत्रु आपका अहित करने की ताक में हैं, सावधान रहें. परिवार में नयी खुशी आएगी. कुल मिलाकर यह महीना अच्छा ही फल देगा.
जुलाई राशिफल- जिसका आप इंतजार कर रहे थे, वो लम्हा बस आपके दरवाजे पर दस्तक देने को है. पुराने मुकदमों से निजात मिलेगी. समय का सही इस्तेमाल करें. मनमांगी मुरादें पूरी होंगी. स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी. व्यापार चलेगा.
अगस्त राशिफल- जीवन में कुछ नया होगा. सामाजिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में इजाफा होगा. अधिकारी आपके काम से खुश होंगे. संतान का रवैया सहयोगात्मक रहेगा. व्यापार में सफलता मिलेगी.
राशिफल- वक्त सिर्फ योजनाएं बनाने का नहीं, बल्कि उन पर अमल करने का है. अचानक किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. जीवन में नयी खुशी दस्तक देने को है. बाहें फैलाकर उसका स्वागत करें. एकाग्रचित्त होकर काम करें, सफलता अवश्य मिलेगी.
अक्टूबर राशिफल- बस कुछ नया होने को है. कमाई के नए साधन खुलेंगे. प्रॉपर्टी में निवेश आपके लिए फायदेमंद रहेगा. आपकी संतान आपसे वक्त मांगती है, ज़रा उसका भी ध्यान रखें.
नबम्बर राशिफल- इस महीने में सब कुछ मध्यम रहेगा. आर्थिक स्तर पर माहौल आपके अनुकूल नहीं है. मानसिक तौर पर आप परेशान रहेंगे. परिवार से बुरी खबर मिल सकती है.
दिसम्बर राशिफल- प्रेम के लिए वक्त अच्छा है. महीने के अंत में अच्छा समाचार मिल सकता है. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. खाली न बैठें. विदेश भी जा सकते हैं.
जानिए मिथुन राशि की विशेषतायें—
बुध आपकी बौद्धिक क्षमता को प्रभावित कर रहा. आप में जटिल स्थितियों से निपटने की क्षमता है और आप इन कठिन परिस्थितियों को आसानी से अपनी बुद्धि तथा बुद्धिमत्ता से अपने अनुसार बदल सकते हैं. आप स्वभाव से परिश्रमी, आत्म निर्भर और विनोद पूर्ण व्यक्ति हैं. आपके जीवन के प्रारंभिक बाईस साल संघर्ष पूर्ण रहेंगें. लेकिन यह संघर्ष आपको विजेता के रुप में बाकी जीवन को जीने की प्रेरणा देता है. ऊँचाइयां प्रदान करता है. आपके व्यवहार में कुशलता व लचीलापन स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है. परिश्रमी होने के कारण आप संघर्ष से घबराते नहीं है. आप धन का उपयोग बहुत सोच समझ कर करते हैं और इस प्रकार पैसों की बचत भविष्य की पूँजी बनकर आपके लिए उपयोगी साबित होती है.
मिथुन राशि के लोगों के लिए उपयुक्त कैरियर – बुध ग्रहों में राजकुमार है. मिथुन राशि के लोग दोहरे स्वभाव वाले होते हैं. प्रशासनिक अधिकारी, कैशियर, डाक और तार, प्रकाशक, विश्लेषक, मनोगत विज्ञान, वैज्ञानिक, संगीत और नृत्य में, कमीशन एजेंट, दूरसंचार इत्यादि.
2012 मिथुन राशी के लिए – केसी रहेगी पैसा और वित्तीय स्थिति—-
Gemini Money Horoscope – January 2012 to March 2012
इस तिमाही में आप पैसे और वित्त के मामलों में भाग्यशाली रहेंगे. शनि और शुक्र के प्रभाव के कारण ख़र्चों पर नियंत्रण रहेगा. लेकिन केतु के व्यय भाव में गोचर के कारण कारण अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है. इस अवधि के दौरान आर्थिक लाभ की उम्मीद कर सकते हैं, इसके विपरीत विरासत में मिली पैतृक संपत्ति में हानि हो सकती है.
Gemini Money Horoscope – April 2012 to June 2012
इस तिमाही के पहले भाग में ख़र्चों में बढ़ोतरी होगी. शुक्र ग्रह का संबंध व्यय भाव से बनने के कारण आप घर से संबंधित इम्पोर्टिड वस्तुओं पर खर्च कर सकते हैं अथवा इत्र और सौंदर्य से संबंधित वस्तुओं पर धन खर्च कर सकते हैं. इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी पत्नी के साथ महंगे बाजारों में जाने से बचें. अन्यथा आपको अत्यधिक खर्चों का सामना करना पड़ सकता है. इस तिमाही के दूसरे भाग में आप अपने बिजनेस अथवा ऑफ़िस की ओर से लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. आपकी यह यात्रा विदेश से जुड़ी हो सकती है.
Gemini Money Horoscope – July 2012 to September 2012
यह समय पिछली तिमाहियों में किए गए सभी खर्चों की पूर्त्ति करने के लिए है. बुध की स्थिति आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा. तिमाही के दूसरे भाग में कुछ पैतृक संपत्ति आपके नाम स्थानांतरित हो सकती है या संपत्ति संबंधी ख़रीद फरोख्त के मामले में लाभ मिल सकता है. आपको विदेश अथवा किसी दूर स्थान पर रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. आपको सामाजिक सेवाओं अथवा मानव विकास धन का दान करना चाहिए.
Gemini Money Horoscope – October 2012 to December 2012
चंद्रमा आपके दूसरे भाव, धन तथा वित्त का स्वामी है. इस कारण आपकी वित्तीय स्थिति परिवर्तनशील है. इस समय अपको अतिरिक्त धन की प्राप्ति भी हो सकती है. आप अपने शेयरों से अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. लॉटरी या पुरस्कार जीतने की संभावना भी है. लंबी अवधि की योजनाओं में निवेश करने के लिए समय बहुत अच्छा है.
उपाय : यह साल निवेश और मुनाफ़े के लिए बहुत अच्छा है. सही जगह पर निवेश करने के लिए वित्तीय सलाहकार की मदद लें.
2012 मिथुन राशी के लिए – केसा रहेगा व्यापर एवं व्यवसाय—
Gemini Career Horoscope – January 2012 to March 2012
यह समय व्यापार मालिकों और जो लाभ के माध्यम से अपनी आय बनाते हैं, उनके लिए भाग्यशाली है. यदि आप उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए यह सही समय है. आपको अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है और छात्रवृत्ति मिलने की भी संभावना है. तकनीकी क्षेत्र के छात्रों के लिए समय अच्छा है, उन्हें कैम्पस साक्षात्कार के माध्यम से अच्छे परिणाम प्राप्त करने का मौका मिल सकता है.
Gemini Career Horoscope – April 2012 to June 2012
यह समय मुख्य रुप से उनके लिए है जो दूसरों के लिए कार्य करते हैं. इस अवधि में आप कड़ी मेहनत और ईमानदारी के माध्यम से अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. आप यह बात ध्यान में रखें कि ईमानदारी ही आपकी बचत है. शनि ग्रह जो न्याय के रक्षक हैं आप पर पर नज़र रखे हुए है. अत: आपके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों का फल आपको अवश्य मिलेगा. वह व्यापारी जो अपने बिजनेस को पीछे रहकर चलाते हैं, उन्हें आगे बढ़ने की आवश्यकता है. उन्हें आगे आकर बिज़नेस के अंदरुनी कार्य करने के माहौल में सुधार करना चाहिए. आपको अपने उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार करना होगा और अपने व्यवसाय में सभी विभागों की समीक्षा रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए.
Gemini Career Horoscope – July 2012 to September 2012
यह समय सभी के लिए फ़ायदेमंद रहेगा. व्यापार मालिकों और नौकरी पेशा दोनों के लिए धन लाभ का समय है. यदि आपकी जन्म कुंडली में चंद्रमा मजबूत होकर केन्द्र में स्थित है तो यह आपके लिए एक सुनहरा समय है. इस अवधि में आप अपने कैरियर और व्यापार का विस्तार करने से पहले जोखिम होने की संभावनाओं को ध्यान में अवश्य रखें.
Gemini Career Horoscope – October 2012 to December 2012
यवर्ष की अंतिम तिमाही में आर्थिक रुप से आपको पैसों और संपत्ति संबंधी भुगतान करना पड़ सकता है. विदेश जाने की संभावना भी बन रही है. आपके कार्यस्थान से उत्तर – पूर्व दिशा के देश आपके बिज़नेस के लिए और धन लाभ के लिए अनुकूल साबित होगें. यदि आप अभी इस समय अपने कैरियर पर ध्यान दे रहें हैं तो आपको उपरोक्त व्यवसाय तालिका से व्यवसाय क्षेत्र को एक बार देख लेना चाहिए. आप इस व्यवसाय सूची से अपनी पसंद चुन सकते हैं और पूरी ऊर्जा के साथ अपना कैरियर आरम्भ कर सकते हैं.
उपाय: भगवान गणेश जी की पूजा और उनके मंत्र – “ॐ गं गणपतये नमः” का नियमित रूप से 108 बार जाप करने से आपको सफलता प्राप्त होगी. वर्ष 2012 में आपकी सफलता के योग बन रहे हैं.
2012 मिथुन राशी के लिए -केसा रहेगा स्वास्थ्य —
Gemini Health and Fitness Horoscope – January 2012 to March 2012
कुल मिलाकर यह समय आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक ठाक है. लेकिन यदि जन्म कुंडली में छठा भाव का पीड़ित है, तो आप व्याकुल और मानसिक परेशानी से ग्रसित हो सकते हैं. इसके अलावा आपको कुछ गुप्त रोग होने की भी संभावना बनती है. इसलिए अपना पूरा ध्यान रखें. किसी भी गंभीर संकट से बचने के लिए इलाज बेहतर है.
Gemini Health and Fitness Horoscope – April 2012 to June 2012
इस अवधि के दौरान पांचवें भाव का स्वामी मंगल मजबूत स्थिति में तीसरे भाव में स्थित है. इसलिए आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा. मिथुन राशि का स्वामी बुध भी दसवें भाव में अपनी मजबूत स्थिति में है. लेकिन बुध नीच राशि में होने के कारण आप थोड़े आलसी हो सकते हैं. आपके भीतर चुस्ती-फुर्ती का अभाव रहने की संभावना बनती है. आप सभी कार्यों में आलस्य का परिचय देंगे.
Gemini Health and Fitness Horoscope – July 2012 to September 2012
तिमाही के पहले भाग में बुध कर्क राशि में और राहु छठे भाव में होने के कारण आपको चर्म संबंधी रोग हो सकते हैं. आप मानसिक रुप से भी परेशान हो सकते हैं. मानसिक परेशानी का कारण काम का बोझ होना अथवा परिवार से संबंधित समस्या का होना हो सकता है. लेकिन तिमाही के दूसरे भाग में थोड़ा सुधार होगा और आप काफी हद तक अच्छा महसूस करेंगे.
Gemini Health and Fitness Horoscope – October 2012 to December 2012
मिथुन राशि के व्यक्तियों का गला तथा छाती सामान्यत: जल्दी प्रभावित होती है और इस कारण मौसम में परिवर्तन के कारण उन्हें बहुत जल्द गले तथा छाती से जुड़े विकार घेर लेते हैं. यह केवल उन लोगों पर अधिक प्रभावी रहेगा जिनकी जन्म कुंडली में बुध जन्म से कमजोर है. चूंकि मंगल ग्रह राहु के साथ युति संबंध में शामिल है इस कारण गले से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं, जो इस वर्ष के अंत बनी रह सकती हैं. आप ठंडी हवा तथा सर्दी से अपना ध्यान रखे. संक्रमण से बचाव के लिए समय पर दवा का सेवन करें.
2012 मिथुन राशी के लिए – केसे रहेंगी प्रेम और सम्बन्ध आपके—
Gemini Love Horoscope – January 2012 to March 2012
मिथुन राशि के लोगों को है बंधन में रहना पसंद नही होता वह हमेशा कुछ नए कि तलाश में लगे रहते हैं उन्हें नए दोस्त बनाना पसंद होता है यह जिंदगी को प्यार से जीना चाहते हैं. आप समय के अनुरूप गंभीर भी होते हैं और साथ ही साथ जीवन को जिंदा दिली से जीते हैं. इस अवधि के दौरान, आप प्यार और ऊर्जा से भरे रहेंगे.
Gemini Love Horoscope – April 2012 to June 2012
इस अवधि के दौरान शुक्र बारह-वें भाव में केतु से प्रभावित रहेगा जिस कारण आप में कामुकता का स्तर बढ़ सकता है. इस कारण आप कुछ गलत कदम उठा सकते हैं जो आपको लंबे समय तक में प्रभावित कर सकता है. बुध के कमजोर होने के कारण आप उचित निर्णय लेने में अक्षम होंगे. अत: इन सभी दुष्प्रभावों से बचने के लिए गायत्री मंत्र या गुरू मंत्र का जाप करें.
Gemini Love Horoscope – July 2012 to September 2012
शुक्र और केतु के साथ बृहस्पति का मिलन होने से मन में संतोष का भाव जागृत होगा और आप सही निर्णय ले सकेंगे. आप ं विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षित हो सकते हैं साथ ही साथ एक से अधिक प्रेम संबंध स्थापित हो सकते हैं. आपको अपने क़रीबी दोस्तों से धोखा भी मिल सकता है.
Gemini Love Horoscope – October 2012 to December 2012
बुध का पांचवें भाव में स्थानांतरण होने के कारण, प्रेम संबंधों के प्रति आपका झुकाव अधिक रहेगा. दूसरी ओर शनि का पांचवें भाव में होने से आप अनेक गलतफहमीयों के शिकार हो सकते हैं जिस कारण दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ झगड़े भी हो सकते हैं
2012 मिथुन राशी के लिए–पारिवारिक जीवन—
Gemini Family Horoscope – January 2012 to March 2012
मंगल तीसरे भाव में होने के कारण आपके और भाइयों के मध्य कुछ ग़लतफहमी पैदा हो सकती है. परिवार के भीतर ग़लतफहमी बढने से आप की चिंता भी बढ़ेगी. परिवार में उत्पन्न समस्याएं और भाई का स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है. इस समय परिवार कठिन समय से गुज़र रहा है. अपने को शांत रखें बुरा समय जल्द ही गुज़र जाएगा.
Gemini Family Horoscope – April 2012 to June 2012
मिथुन राशि के लोगों का परिवार सौहार्द के लिए समय अनुकूल नहीं है. इस दौरान पत्नी के साथ कुछ विवाद हो सकता है जिस कारण आप तनाव में रहेंगे. पारिवारिक समस्याओं और ग़लतफहमी-यों का दौर जारी रहेगा. भाई का स्वास्थ्य खराब होना आप के लिए चिंता का विषय हो सकता है. आप के अच्छे स्वभाव और परिस्थितियों को बेहतर तरह से संभालने की क्षमता के कारण आप इन सभी समस्याओं को हल कर सकेंगे.
Gemini Family Horoscope – July 2012 to September 2012
एक लंबी अवधि के पश्चात आप मंगल के दुष्प्रभावों से मुक्त हो सकेंगे. आप परिवार के साथ अच्छी तरह से मिल जुल कर रह सकेंगे. आपका धैर्य और दबाव से निपटने की रणनीति आपके लिए लाभदायक होगी इस कारण आप स्थिति को संभाल सकेंगे जीवन साथी के साथ संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. इस तिमाही में माँ के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें.
Gemini Family Horoscope – October 2012 to December 2012
पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा. आपको अपने छोटे भाई-बहनों से सम्मान और प्यार प्राप्त होगा. परिवार का माहौल अच्छा होगा और घर की समृद्धि में सुधार कि संभावना है.
2012 मिथुन राशी के लिए-वार्षिक राशिफल—
जनवरी राशिफल- वक्त थोड़ा मुश्किल है. आप कार्यक्रमों के प्रति अरुचि महसूस करेंगे. . मेहनत के बावजूद फल नहीं मिलने से हताशा आपके मन में घर कर सकती है. अति विश्वास के एवज में आपको धोखा मिल सकता है.
फरवरी राशिफल- किसी और की परेशानी में व्यर्थ की दखलंदाजी से बचें. कारोबार में धन का निवेश लाभकारी रहेगा. पारिवारिक जीवन में माहौल सुखद रहेगा. जब अपनी सोच काम न कर रही हो, तो किसी योग्य और विश्वास पात्र व्यक्ति की सलाह के अनुसार कार्य करना उचित रहेगा.
मार्च राशिफल- अच्छा वक्त आने को है. शुभ संदेश जीवन में खुशियों की बौछार लेकर आएंगे. इस अच्छे समय का पूरा फायदा उठाएं. कमाई के नए साधन मिलेंगे. परिवार में सुख-शांति रहेगी. मन प्रसन्न रहेगा .व्यापारियों के लिए नए अवसर खुलेंगे.
अप्रेल राशिफल- जीवन में कुछ अचंभित करने वाली घटनाएं होंगी. ऐसे वक्त में दोस्त आपके बहुत काम आएंगे. विद्यार्थी वर्ग को अपनी पढ़ाई के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत होगी. कानूनी पचड़े भी परेशान कर सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश करने से बचें.
मई राशिफल- अगर आप मेहनत करें तो, तरक्की की नयी राहें खुल सकती हैं. बदलता मौसम सेहत खराब कर सकता है. माता- पिता से अनबन होने की संभावना है. घूमने-फिरने जाने से पहले घर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. मनोरंजन पर अधिक धन खर्च करने से माहांत में आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
जुन राशिफल- परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा. कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं. शत्रु आपका अहित करने की ताक में हैं, सावधान रहें. परिवार में नयी खुशी आएगी. कुल मिलाकर यह महीना अच्छा ही फल देगा.
जुलाई राशिफल- जिसका आप इंतजार कर रहे थे, वो लम्हा बस आपके दरवाजे पर दस्तक देने को है. पुराने मुकदमों से निजात मिलेगी. समय का सही इस्तेमाल करें. मनमांगी मुरादें पूरी होंगी. स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी. व्यापार चलेगा.
अगस्त राशिफल- जीवन में कुछ नया होगा. सामाजिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में इजाफा होगा. अधिकारी आपके काम से खुश होंगे. संतान का रवैया सहयोगात्मक रहेगा. व्यापार में सफलता मिलेगी.
राशिफल- वक्त सिर्फ योजनाएं बनाने का नहीं, बल्कि उन पर अमल करने का है. अचानक किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. जीवन में नयी खुशी दस्तक देने को है. बाहें फैलाकर उसका स्वागत करें. एकाग्रचित्त होकर काम करें, सफलता अवश्य मिलेगी.
अक्टूबर राशिफल- बस कुछ नया होने को है. कमाई के नए साधन खुलेंगे. प्रॉपर्टी में निवेश आपके लिए फायदेमंद रहेगा. आपकी संतान आपसे वक्त मांगती है, ज़रा उसका भी ध्यान रखें.
नबम्बर राशिफल- इस महीने में सब कुछ मध्यम रहेगा. आर्थिक स्तर पर माहौल आपके अनुकूल नहीं है. मानसिक तौर पर आप परेशान रहेंगे. परिवार से बुरी खबर मिल सकती है.
दिसम्बर राशिफल- प्रेम के लिए वक्त अच्छा है. महीने के अंत में अच्छा समाचार मिल सकता है. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. खाली न बैठें. विदेश भी जा सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें