विश्नोई समाज के युवा बिर्गेड के दर्जनों युवाओ ने किया सडको पर प्रदशन
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार को आर्मी केम्प में बरामद चिकारा के शव के बाद आज विश्नोई समाज के युवा बिर्गेड के दर्जनों युवाओ ने बाड़मेर शहर में रेली निकालकर कई जगह नारेबाजी कर जिला कलेक्ट्रट के आगे जमकर नारेबाजी की और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की माग की है
राजस्थान के बाड़मेर वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को सेना के कैंप से तीन चिंकारा के कटे सिर और मांस के अलावा चाकू व अन्य सामान जब्त कर लिया था । सेना की एक जिप्सी में भी चिंकारा के खून के निशान मिले थे अब इस मामले में बाड़मेर शहर में विशनोई समाज के युवाओ ने आरोपियों की गिरफ्तारी माग को लेकर रेली निकली और शहर के कई जगह प्रदशन किया और यह माग की जीव हत्या बंद करो के नारे लगाकर जिला कलेक्ट्रट पहचे विश्नोई युवा बिर्गेड के कार्यकर्ता प्रकाश विशनोई के अनुसार चिकारा से हमारे समाज की भावनाए जुडी हुई है अब घिनोना अपराध आर्मी के जवानों ने किया है और अभी शर्मनाक बात है हम लोग आरोपी सेना के जवानों के गिरफ्तारी की जल्द है माग करते है नहीं तो हम बड़ा आन्दोलन करगे
राजस्थान के बाड़मेर के निम्बला गाँव के पास युद्दभ्यास के लिए आये सैनिको द्वारा प्रतिबंधित एवं विलुप्त हो रहे चिंकारा हिरनों के शिकार करने के मामले में अब विश्नोई समाज के लोगो के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं ! सलमान खान के द्वारा चिंकारा हिरनों के शिकार के बाद भी विश्नोई समाज सडको पर उतरा था जिसके बाद कार्यवाही की गई थी ! अब सेना के जवानो के ऊपर मुकदमा और सेना द्वारा कौर्ट ऑफ़ इन्क्वारी की कार्यवाही के बाद आम जन का विरोध भी सेना के खिलाफ बढ़ गया --
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार को आर्मी केम्प में बरामद चिकारा के शव के बाद आज विश्नोई समाज के युवा बिर्गेड के दर्जनों युवाओ ने बाड़मेर शहर में रेली निकालकर कई जगह नारेबाजी कर जिला कलेक्ट्रट के आगे जमकर नारेबाजी की और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की माग की है
राजस्थान के बाड़मेर वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को सेना के कैंप से तीन चिंकारा के कटे सिर और मांस के अलावा चाकू व अन्य सामान जब्त कर लिया था । सेना की एक जिप्सी में भी चिंकारा के खून के निशान मिले थे अब इस मामले में बाड़मेर शहर में विशनोई समाज के युवाओ ने आरोपियों की गिरफ्तारी माग को लेकर रेली निकली और शहर के कई जगह प्रदशन किया और यह माग की जीव हत्या बंद करो के नारे लगाकर जिला कलेक्ट्रट पहचे विश्नोई युवा बिर्गेड के कार्यकर्ता प्रकाश विशनोई के अनुसार चिकारा से हमारे समाज की भावनाए जुडी हुई है अब घिनोना अपराध आर्मी के जवानों ने किया है और अभी शर्मनाक बात है हम लोग आरोपी सेना के जवानों के गिरफ्तारी की जल्द है माग करते है नहीं तो हम बड़ा आन्दोलन करगे
राजस्थान के बाड़मेर के निम्बला गाँव के पास युद्दभ्यास के लिए आये सैनिको द्वारा प्रतिबंधित एवं विलुप्त हो रहे चिंकारा हिरनों के शिकार करने के मामले में अब विश्नोई समाज के लोगो के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं ! सलमान खान के द्वारा चिंकारा हिरनों के शिकार के बाद भी विश्नोई समाज सडको पर उतरा था जिसके बाद कार्यवाही की गई थी ! अब सेना के जवानो के ऊपर मुकदमा और सेना द्वारा कौर्ट ऑफ़ इन्क्वारी की कार्यवाही के बाद आम जन का विरोध भी सेना के खिलाफ बढ़ गया --

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें