जापान की पुलिस स्कर्ट के अन्दर तस्वीर लेने वालों से परेशान



जापान की पुलिस आजकल महिलाओं को नई पीढ़ी के कुछ बिगड़े हुए पुरुषों से सावधान रहने की हिदायत दे रही है।

ये पुरूष फ़ोटो और वीडियो तकनीक के क्षेत्र के नवीनतम उपकारों से लैस होते हैं और मौका मिलते ही ये किसी औरत के स्कर्ट के अन्दर की न सिर्फ तस्वीर उतार लेते है बल्कि उसे दूसरों के साथ शेयर भी कर लेते हैं।

जापान में ऐसे लोगों को 'चिकन' कहा जाता है।

जापान की राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने जनता को सार्वजनिक चेतावनी देने के लिए एक अभियान की घोषणा की है। हाल ही में इस सम्बन्ध में किए गए एक राष्ट्रव्यापी सर्वे में यह बात सामने आई है कि इस प्रकार के मामलों में पांच साल पहले की तुलना में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।

साल 2006 में जहां पुलिस को ट्रेनों,स्टेशनों,एस्केलेटरों,दुकानों या सार्वजनिक शौचालयों पर अवैध तस्वीरें और फुटेज लेने के 1,067 मामले दर्ज करने पड़े। वहीं यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष के दौरान बढ़ कर 1,741 तक पहुंच गया।

इन 1,741 मामलों में से करीब 1,702 मामले सिर्फ महिलाओं के स्कर्ट की तस्वीर लेने से जुड़े हैं ।

टिप्पणियाँ