बोलेरो में ही गला दबा दिया था भंवरी का!
जोधपुर। अपहरण के बाद एएनएम भंवरीदेवी को मुख्य सूत्रधार शहाबुद्दीन व सोहनलाल विश्नोई ने अपहरण के बाद बोलेरो में ही गला दबाकर मार दिया था। भगोड़े सहीराम के इशारे पर दोनों ने मृत अवस्था में उसे ओसियां रोड पर किसी गैंग के सुपुर्द किया। हाल ही में पांच दिन के रिमाण्ड के दौरान दोनों आरोपियों ने अलग-अलग पूछताछ में यह कृत्य स्वीकारा है। हालांकि सीबीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
भगोड़े सहीराम के पकड़ में आने पर ही दोनों आरोपियों की इस जानकारी पर मोहर लग पाएगी। उधर, सीबीआई ने शुक्रवार को एक बार फिर बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा व विधायक मलखानसिंह के भाई पारसाराम से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार एक सितम्बर को सोहनलाल, शहाबुद्दीन व बलदेव बिलाड़ा से भंवरी का अपहरण करने के बाद बोलेरो गाड़ी से बिलाड़ा से बाहर निकले, जहां उन्हें भंवरी को एक गाड़ी में इन्तजार कर रहे गैंग के सुपुर्द करना था।
वे बाहर निकले तो उन्हें एक की बजाय दो गाडियां इन्तजार करती दिखी। इस पर तीनों को संदेह हो गया और वे रूकने के बजाय आगे निकल गए। सूत्रों के अनुसार तभी सहीराम ने उन्हें फोन करके ओसियां रोड जाकर गैंग से सम्पर्क करने के निर्देश दिए। यहां से बोलेरो को ओसियां रोड की तरफ घुमाते ही भंवरी ठिठक गई। उसने बोलेरो रोकने का प्रयास किया। सफल नहीं होने पर उसने दरवाजा खोला और बाहर कूदने का प्रयास किया।
दोनों ने उसे पकड़ लिया तथा गला घोंट दिया। वहां से वे ओसियां रोड स्थित नेवरा रोड आए तथा मृत अवस्था में भंवरी को गैंग के सुपुर्द कर लौट गए। पुलिस और सीबीआई उस गैंग की तलाश कर रही है लेकिन सहीराम के पकड़ में आने के बाद ही इसका पता चल सकेगा। दोनों जांच एजेंसियां सहीराम के साथ-साथ विशनाराम व प्रदीप गोदारा गैंग पर संदेह जता रही हैं।
ये भी तलब
लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई के भाई परसराम, बहन इन्द्रा के पति मोहनराम, बरना के पूर्व सरपंच गोपसिंह से भी पूछताछ हुई। जिला परिष्ाद सदस्य पप्पुराम डारा से भी दो मर्तबा पूछताछ हुई। सीबीआई ने इलियास व उसके साले से भी पूछताछ की जिनके ठिकाने पर शहाबुद्दीन फरारी के दौरान छुपा हुआ था।
फिर बोलेरो की जांच
सीबीआई के अनुरोध पर नई दिल्ली स्थित सीएफएसएल की टीम ने बिलाड़ा थाने में जब्त अपहरण में प्रयुक्त शहाबुद्दीन की बोलेरो की जांच की। पंचायत समिति सदस्य गोरधन चौधरी की मौजूदगी में छह घंटे तक बोलेरो के कोने-कोने से साक्ष्य जुटाए गए। सभी सीटें खोलीं तथा कवर हटा जांच की। टीम ने बोरूंदा में भंवरी के घर पर उसके कमरे की भी तलाशी की।
मदेरणा फिर तलब
सीबीआई ने करीब बारह दिन बाद शुक्रवार को बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा से सर्किट हाउस में फिर पूछताछ की। सर्किट हाउस से बाहर निकलने पर मीडिया ने मदेरणा से सवाल किए लेकिन मामला कोर्ट में होने का हवाला देते हुए उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। मदेरणा आज दोपहर दूसरे दरवाजे से सर्किट हाउस पहुंचे। उनके आने का किसी को पता ही नहीं चला। उनसे तीन-चार घंटे पूछताछ हुई।
जोधपुर। अपहरण के बाद एएनएम भंवरीदेवी को मुख्य सूत्रधार शहाबुद्दीन व सोहनलाल विश्नोई ने अपहरण के बाद बोलेरो में ही गला दबाकर मार दिया था। भगोड़े सहीराम के इशारे पर दोनों ने मृत अवस्था में उसे ओसियां रोड पर किसी गैंग के सुपुर्द किया। हाल ही में पांच दिन के रिमाण्ड के दौरान दोनों आरोपियों ने अलग-अलग पूछताछ में यह कृत्य स्वीकारा है। हालांकि सीबीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
भगोड़े सहीराम के पकड़ में आने पर ही दोनों आरोपियों की इस जानकारी पर मोहर लग पाएगी। उधर, सीबीआई ने शुक्रवार को एक बार फिर बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा व विधायक मलखानसिंह के भाई पारसाराम से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार एक सितम्बर को सोहनलाल, शहाबुद्दीन व बलदेव बिलाड़ा से भंवरी का अपहरण करने के बाद बोलेरो गाड़ी से बिलाड़ा से बाहर निकले, जहां उन्हें भंवरी को एक गाड़ी में इन्तजार कर रहे गैंग के सुपुर्द करना था।
वे बाहर निकले तो उन्हें एक की बजाय दो गाडियां इन्तजार करती दिखी। इस पर तीनों को संदेह हो गया और वे रूकने के बजाय आगे निकल गए। सूत्रों के अनुसार तभी सहीराम ने उन्हें फोन करके ओसियां रोड जाकर गैंग से सम्पर्क करने के निर्देश दिए। यहां से बोलेरो को ओसियां रोड की तरफ घुमाते ही भंवरी ठिठक गई। उसने बोलेरो रोकने का प्रयास किया। सफल नहीं होने पर उसने दरवाजा खोला और बाहर कूदने का प्रयास किया।
दोनों ने उसे पकड़ लिया तथा गला घोंट दिया। वहां से वे ओसियां रोड स्थित नेवरा रोड आए तथा मृत अवस्था में भंवरी को गैंग के सुपुर्द कर लौट गए। पुलिस और सीबीआई उस गैंग की तलाश कर रही है लेकिन सहीराम के पकड़ में आने के बाद ही इसका पता चल सकेगा। दोनों जांच एजेंसियां सहीराम के साथ-साथ विशनाराम व प्रदीप गोदारा गैंग पर संदेह जता रही हैं।
ये भी तलब
लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई के भाई परसराम, बहन इन्द्रा के पति मोहनराम, बरना के पूर्व सरपंच गोपसिंह से भी पूछताछ हुई। जिला परिष्ाद सदस्य पप्पुराम डारा से भी दो मर्तबा पूछताछ हुई। सीबीआई ने इलियास व उसके साले से भी पूछताछ की जिनके ठिकाने पर शहाबुद्दीन फरारी के दौरान छुपा हुआ था।
फिर बोलेरो की जांच
सीबीआई के अनुरोध पर नई दिल्ली स्थित सीएफएसएल की टीम ने बिलाड़ा थाने में जब्त अपहरण में प्रयुक्त शहाबुद्दीन की बोलेरो की जांच की। पंचायत समिति सदस्य गोरधन चौधरी की मौजूदगी में छह घंटे तक बोलेरो के कोने-कोने से साक्ष्य जुटाए गए। सभी सीटें खोलीं तथा कवर हटा जांच की। टीम ने बोरूंदा में भंवरी के घर पर उसके कमरे की भी तलाशी की।
मदेरणा फिर तलब
सीबीआई ने करीब बारह दिन बाद शुक्रवार को बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा से सर्किट हाउस में फिर पूछताछ की। सर्किट हाउस से बाहर निकलने पर मीडिया ने मदेरणा से सवाल किए लेकिन मामला कोर्ट में होने का हवाला देते हुए उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। मदेरणा आज दोपहर दूसरे दरवाजे से सर्किट हाउस पहुंचे। उनके आने का किसी को पता ही नहीं चला। उनसे तीन-चार घंटे पूछताछ हुई।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें