हथकडी शराब रखने वाला गिरफतार
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने बताया कि अवैध रूप से हथकडी शराब रखने वाला गिरफतार
पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में श्री बाकसिंह हैडकानि. पुलिस थाना फलसुण्ड मय जाब्ता द्वारा दौरान हल्खा गस्त सुचना मिलने पर अचलसिंह पुत्र लखसिंह निवासी नेतासर के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमीट के अवैध रूप से हथकडी शराब रखने पर सरहद नेतासर पुलिस थाना फलसुण्ड से गिरफतार कर उसके विरूद्ध 16/54 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना फलसुण्ड में दर्ज किया। शांति भंग के आरोप में 03 गिरफतार
पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिंनाक 17.11.2011 को पर लडाईझगडे पर उतारु श्यामसिंह पुत्र अर्जुनसिंह, विक्रमसिंह पुत्र अर्जुनसिंह निवासी बडोडागांव व अनवरखां पुत्र जीयाखां निवासी झिझनियाली को श्री प्रयागभारती सउनि पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें