शनिवार, 5 नवंबर 2011

एएनएम भंवरीदेवी अपहरण मामले में शहाबुद्दीन की प्रेमिका से फिर पूछताछ

शहाबुद्दीन की प्रेमिका से फिर पूछताछ

जोधपुर। एएनएम भंवरीदेवी अपहरण मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को यहां सर्किट हाउस में मुख्य सूत्रधार शहाबुद्दीन की प्रेमिका समेत सहकर्मी एक एएनएम व कुछ महिलाओं से पूछताछ की। शहाबुद्दीन की प्रेमिका रेहाना से महिला अधिकारी की मौजूदगी में बंद कमरे में पूछताछ की गई। इससे पूर्व सीबीआई गुरूवार को लूनी विधायक मलखान विश्नोई की बहन इन्द्रा विश्नोई से करीब सात घंटे तक पूछताछ कर चुकी है।

पूछताछ की वजह क्या?

भंवरी के अपहरण में शहाबुद्दीन की मुख्य भूमिका सामने आने के बाद पहले पुलिस और फिर सीबीआई रेहाना से कई बार पूछताछ कर चुकी है। शहाबुद्दीन रिमाण्ड पर चल रहा है। सीबीआई अधिकारी द्वारा शहाबुद्दीन के बयानों की तस्दीक अथवा पुष्टि करवाने के लिए दोनों से आमने-सामने पूछताछ की संभावना है।


भंवरी-इन्द्रा के बीच हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप मीडिया के हाथ लगने के बारे में भी उससे सवाल-जवाब किए गए। इधर पांच दिन की रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद शहाबुद्दीन को एक बार फिर शनिवार को सीबीआई मामलात की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस बीच न्यायालय के आदेशानुसार सीबीआई ने रिमाण्ड पर चल रहे शहाबुद्दीन का शुक्रवार सुबह महात्मा गांधी अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई। जांच में आरोपी की रिपोर्ट सामान्य पाई गई।

नक्शों से तस्दीक के प्रयास


रेहाना के समक्ष शहाबुद्दीन से पूछताछ के दौरान सीबीआई ने जोधपुर संभाग के नक्शों का सहयोग लिया। जिसकी सहायता से सीबीआई वारदात के फरार हुए शहाबुद्दीन व रेहाना से उन स्थानों की तस्दीक करने का प्रयास कर रही है, जहां-जहां दोनों गए थे। इदसके साथ ही पालनपुर के कणोदर स्थित गैराज में छुपाई गई बोलेरो के संबंध में भी तस्दीक की जा रही है।

भंवरी के भाई से सुराग जुटाने की कोशिश


मदनगंज-किशनगढ़. भंवरीदेवी मामले में सीबीआई ने उसके भाई कैलाश नटराज से भी पूछताछ की है। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में छह दिन पहले करीब चार घण्टे तक हुई पूछताछ में कैलाश ने लूणी विधायक मलखान विश्नोई की बहन इंद्रा पर भंवरी की हत्या करने का संदेह व्यक्त किया। कैलाश ने अपहरण से पूर्व भंवरी के परेशान रहने की बात भी बताई। कैलाश ने "पत्रिका" को बताया कि उसका जीजा नेहरू अस्पताल में भर्ती था। इसी दौरान 30 अक्टूबर को सीबीआई के एक अधिकारी ने उससे अस्पताल में पूछताछ की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें