"बता-भंवरी किससे मिलने जाती थी"
जोधपुर। सीबीआई ने बुधवार को दिनभर भंवरी के कार चालक फारूख से सर्किट हाउस में गहन पूछताछ की और यह जानने का प्रयास किया कि भंवरी कब, कहां और किस-किस से मिलने जाती थी। शाम को उसे जेल ले जाया गया, जहां सोहनलाल विश्नोई व फारूख से आमने-सामने अनुसंधान किया गया। रात को उसे छोड़ दिया गया।
बुधवार को बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा के चचेरे भाई हरलाल मदेरणा, गनमैन सुरेन्द्र, जिला परिष्ाद् सदस्य पप्पुराम विश्नोई, जूड़ सरपंच सोहनलाल, भंवरी के कार चालक सहित करीब पांच-छह लोगों से पूछताछ की। पप्पुराम के घर से दो कम्प्यूटर जब्त किए गए।
तीनों को जेल
पीपाड़ शहर। रिमाण्ड पर चल रहे शहाबुद्दीन, सोहनलाल व बलदेव को बुधवार को वापस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
सहीराम की तलाश में दबिश
सहीराम की तलाश में पुलिस ने बुधवार को भी फलोदी, शेरगढ़ व आस-पास के क्षेत्रों में दबिशें दीं। जांच में लगे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां स्वीकार किया कि भंवरी के मामले में कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा है।
सुनवाई आज
हाईकोर्ट में भंवरी के पति अमरचंद की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर गुरूवार को सुनवाई होगी। सीबीआई को इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी है। इस पूरे प्रकरण पर गंभीरता से नजर रख रही हाईकोर्ट ने पिछली पेशी पर सीबीआई की लम्बी जांच प्रक्रिया के बारे में टिप्प्णी की थी कि अनंतकाल तक यह जांच नहीं चल सकती। इसके बाद सीबीआई ने पुलिस के साथ मिलकर प्रक्रिया को कुछ गति तो दी, लेकिन उसका कोई परिणाम सामने नहीं आया। पिछले दिनों सीबीआई ने इस मामले की बंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश की थी।
सोहन के भाई और बेटे का सुराग नहीं
सीबीआई की सख्त पूछताछ के बाद सोहनलाल विश्नोई का पुत्र पुखराज और छोटा भाई बाबुलाल लापता है। बरना पंचायत के पूर्व सरपंच गोपसिंह दो दिन गायब रहने के बाद बुधवार को वापस गांव में देखा गया। सीबीआई इस मामले में तीनों से गहन पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान अचानक ये लोग गायब हो गए। इधर, सीबीआई ने सहीराम की तलाश में बुधवार को भी फलोदी और शेरगढ़ क्षेत्र में छापा मारा लेकिन वहां से कोई सुराग नहीं मिला।
जोधपुर। सीबीआई ने बुधवार को दिनभर भंवरी के कार चालक फारूख से सर्किट हाउस में गहन पूछताछ की और यह जानने का प्रयास किया कि भंवरी कब, कहां और किस-किस से मिलने जाती थी। शाम को उसे जेल ले जाया गया, जहां सोहनलाल विश्नोई व फारूख से आमने-सामने अनुसंधान किया गया। रात को उसे छोड़ दिया गया।
बुधवार को बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा के चचेरे भाई हरलाल मदेरणा, गनमैन सुरेन्द्र, जिला परिष्ाद् सदस्य पप्पुराम विश्नोई, जूड़ सरपंच सोहनलाल, भंवरी के कार चालक सहित करीब पांच-छह लोगों से पूछताछ की। पप्पुराम के घर से दो कम्प्यूटर जब्त किए गए।
तीनों को जेल
पीपाड़ शहर। रिमाण्ड पर चल रहे शहाबुद्दीन, सोहनलाल व बलदेव को बुधवार को वापस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
सहीराम की तलाश में दबिश
सहीराम की तलाश में पुलिस ने बुधवार को भी फलोदी, शेरगढ़ व आस-पास के क्षेत्रों में दबिशें दीं। जांच में लगे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां स्वीकार किया कि भंवरी के मामले में कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा है।
सुनवाई आज
हाईकोर्ट में भंवरी के पति अमरचंद की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर गुरूवार को सुनवाई होगी। सीबीआई को इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी है। इस पूरे प्रकरण पर गंभीरता से नजर रख रही हाईकोर्ट ने पिछली पेशी पर सीबीआई की लम्बी जांच प्रक्रिया के बारे में टिप्प्णी की थी कि अनंतकाल तक यह जांच नहीं चल सकती। इसके बाद सीबीआई ने पुलिस के साथ मिलकर प्रक्रिया को कुछ गति तो दी, लेकिन उसका कोई परिणाम सामने नहीं आया। पिछले दिनों सीबीआई ने इस मामले की बंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश की थी।
सोहन के भाई और बेटे का सुराग नहीं
सीबीआई की सख्त पूछताछ के बाद सोहनलाल विश्नोई का पुत्र पुखराज और छोटा भाई बाबुलाल लापता है। बरना पंचायत के पूर्व सरपंच गोपसिंह दो दिन गायब रहने के बाद बुधवार को वापस गांव में देखा गया। सीबीआई इस मामले में तीनों से गहन पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान अचानक ये लोग गायब हो गए। इधर, सीबीआई ने सहीराम की तलाश में बुधवार को भी फलोदी और शेरगढ़ क्षेत्र में छापा मारा लेकिन वहां से कोई सुराग नहीं मिला।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें