शनिवार, 5 नवंबर 2011

"भंवरी मत जाना, बच्चों से दूर हो जाएगी"

"भंवरी मत जाना, बच्चों से दूर हो जाएगी"
जोधपुर। भंवरी प्रकरण में शुक्रवार को सामने आई एक और ऑडियो क्लिप में कथित रूप से सोहनलाल व भंवरी के बीच बातचीत है। इसमें बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा को 2 दिन की मोहलत, भंवरी को बाहर नहीं जाने की हिदायत, एक करोड़ या 50 लाख रू. लेने, निलम्बित एसआई लाखाराम के मध्यस्थता करने का जिक्र है।

इसमें बंटी ग्रुप को बुलाने की बात भी कही गई है। बातचीत के दौरान सोहनलाल मध्यस्थता कर भंवरी को समझा रहा है। शुक्रवार को  पौने ग्यारह मिनट की ऑडियो क्लिप पहंुची। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश। 

फूटी कौड़ी भी नहीं मिली

सोहनलाल: लाखाराम आदमी कैसा है....।
भंवरी: लाखा अच्छा व्यक्ति है...अपने काम आए जैसा आदमी है...बोरूंदा रहा हुआ है...सभी को जानता है।
सोहनलाल: लाखाराम से कहो कि उस बनिए को हटाओ...।
भंवरी: कोई बात नहीं...बाबू वाला काम शुरू नहीं किया...मुझे पैसे की जरूरत नहीं...।
सोहनलाल: लोग इस मामले में बदनाम कर रहे हैं....कोई कह रहा है करोड़ तो कोई पचास लेने की बात कर रहा है...लेकिन फूटी कौड़ी भी नहीं दी...इसका हल्ला ज्यादा हो गया।
भंवरी: गांव नहीं आ रहे हो...।
सोहनलाल: बड़े लोग अन्ना हजारे में उलझ गए...इसके बाद आ जाएंगे...।

दोनों की साथ में आवाज

भंवरी: अजमेर आजा या ब्यावर, बर कहीं पर आ जाना...।
सोहनलाल: कहीं भी आऊंगा, लेकिन जोधपुर नहीं आ सकता...। बंटी वाला ग्रुप भारी पड़ेगा...बाहर के लोग हट जाएंगे...घर परिवार के बिना नहीं चल सकता...। फोटोग्राफ के साथ बाबू (मलखान) के जयपुर स्थित पते पर रजिस्टर्ड पत्र भेज दें। उसमें डिटेल लिखी है।...मैंने उनकी वजह से नुकसान व बुराई झेली...।
दोनों की साथ में आवाज...अब नहीं डरेंगे।
सोहनलाल: बाहर जाती है तो ध्यान से जाना...बच्चों से दूर हो जाएगी।
भंवरी: ऎसा कुछ नहीं है, कुछ करने पर इसका प्रूफ निकल जाएगा।
भंवरी: लॉकर है अजमेर में...कोड नम्बर कल बता दूंगी...।
सोहनलाल: कैसेट चार हैं क्या...राजूभाई कह रहा था चार कैसेट बनी हैं छोटी वाली...।
भंवरी: मेरे पास दो कैसेट हैं...दो कैसेट...मलखान के हाथ लगे तो मैं धोखे में नहीं रहंूगी...एक गोल व एक छोटी कैसेट है...दो दिन का समय है कुछ करने का....
सोहनलाल: ...कुछ नहीं होगा...।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें