ग्रामीणों ने बेबाकी से रखी समस्याएं
ग्राम बरमसर में रात्रि चौपाल, कलेक्टर ने दिए समाधान के आश्वासन
जैसलमेर बरमसर में गुरुवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने चौपाल में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी, उपखण्ड तथा ग्रामीण क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कार्मिकों से क्षेत्र में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की और जानकारी प्राप्त की। चौपाल में उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ, तहसीलदार नथूसिंह राठौड़ सहित कई अधिकारी तथा कार्मिक, सरपंच सहित ग्रामीणों ने भाग लिया।
कलेक्टर ने ख़ासकर पानी, बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों, सड़क, परिवहन आदि बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की और मौके पर विभागों को निर्देश दिए कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करें तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाएं। कलेक्टर एमपी स्वामी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि चौपाल में सामने आयी समस्याओं के समयबद्ध एवं प्राथमिकता से निराकरण के लिए जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि समस्याओं के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा ग्रामस्तरीय सरकारी कार्मिकों को अवगत कराएं तथा समाधान नहीं होने पर प्रशासन की जानकारी में लाएं। विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी और ग्रामीणों तथा क्षेत्र विकास के लिए संचालित योजनाओं व गतिविधियों पर ग्रामीणों को बताया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें