अखिल भारतीय राजस्थानी भासा मान्यता संघर्स समिति बाड़मेर
सुन लो नेता सगला डंके री चोट ,पेली भासा पछे वोट
बाड़मेर ४ नवम्बर राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता के लिए चलाये जा रहे राजस्थानी भासा मान्यता संघर्स समिति बाड़मेर तथा राजस्थानी मोटियार परिषद् के तत्वाधान में ‘म्हारी जबान रो खोलो ताळो’ पोस्टकार्ड अभियान के तहत शुक्रवार को जय नारायण व्यास पोलोटेक्निक महाविद्यालय जालिपा के युवा साथियों ने २५०० पोस्ट कार्ड राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सांसद एवं अन्य केंद्रीय मंत्रियों के नाम ज्ञापन व पोस्टकार्ड लिखकर भेजे। इस अवसर पर संघर्स समिति के वरिष्ट उपाध्याक्स इन्दर पुरोहित ने कहा कि देश के लगभग सभी राज्यों की 22 भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया है मगर करोड़ों राजस्थानियों की मातृभाषा राजस्थानी को अनुसूची में शामिल नहीं किया गया है इसके लिए राजस्थानी 64 वर्षों से संघर्षरत है। राजस्थानी भाषा को मान्यता न होने के कारण शासन, प्रशासन व जनता के बीच संवादहीनता है। सरकारी योजनाओं को प्रचार-प्रसार अन्य भाषाओं में होने के कारण जनता इनका लाभ नहीं उठा पा रही है। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के जिला पाटवी रिदमल सिंह दांता ने कहा कि भाषा के कारण ही हमारी संस्कृति नष्ट होती जा रही है। इसलिए राजस्थानी भाषा को शीघ्र मान्यता मिलनी चाहिए। राजस्थानी मोट्यार परिषद पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता नहीं मिलने से राजस्थानी 64 वर्षों से अबोले है। जबान पर ताला लगा हुआ है। इसलिए सरकार शीघ्र राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करवाकर राजस्थानियों की जुबान पर लगा ताला खुलवाए। इस अवसर पर समिति के संयोजक चन्दन सिंह भा टी ने कहा की अब समय जागरूकता का हे युवा वर्ग को राजस्थानी भासा की मान्यता के लिए आगे आकर अपना योगदान देना होगा उन्होंने कहा की जन प्रतिनिधियों को इस अभियान को आगे आकर सहयोग करना चाहिए ,ताकि राजस्थानियों को उनकी जुबान मिले ,इन्होने कहा की सुनले सगला नेता डंके री चोट ,पेली भासा पछे वोट की तर्ज पर मजबूरन जनता से आह्वान करना पडेगा ,जनहित के इस मुद्दे पर जन प्रतिनिधियों को सहयोग करना चाहिए .इस अवसर पर महासचिव विजय कुमार सुल्तान सिंह रेडाना ,सचिव अनिल सुखानी ,रहमान जयडू, ने भी राजस्थानी भासा को संवैधानिक दर्जा दे कर मान्यता देने की बात कही ,इस अवसर पर राजेंद्र सिंह ,निलेश शर्मा ,विक्रम सिंह सोढा,शिवराज सिंह दुर्गादास राठोड ,सहित समिति के पदाधिकारी और कार्य करता उपस्थित थे ,समिति के आह्वान पर युवाओं ने प्रत्येक घर से चार चार पोस्ट कार्ड लिखने की शपथ ली .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें