भंवरी के सुराग सांचोर में तलाशे जा रहे हें


भंवरी के सुराग सांचोर में तलाशे जा रहे हें 

शहाबुद्दीन और सोहनलाल से हुई पूरी रात गहन पूछताछ, अहम सुराग मिलने की जानकारी।


बाड़मेर । भंवरी अपहरण के आरोपियों शहाबुद्दीन और सोहनलाल से अहम सुराग हाथ लगने के बाद सीबीआई और पुलिस के आला अधिकारी शनिवार शाम भंवरी की तलाश में निकल गए हैं। करीब पांच बजे सर्किट हाउस से सीबीआई के एडिशन डायरेक्टर सलीम अली, डीआईजी अशोक तिवारी, एसपी राकेश राठी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नवज्योति गोगोई व बिलाड़ा वृत्ताधिकारी राजेश बेनीवाल आदि अफसर एक साथ बिलाड़ा की ओर रवाना हुए हैं।एक टीम एक बार फिर सांचोर पंहुची जन्हा शहाबुद्दीन द्वारा भंवरी को मर नर्मदा नाहर में फेंकने की बात की सच्चाई  का पता लगाएगी ,सी बी आई की टीम पहले भी सांचोर आ कर गयी सूत्रों के अनुसार सी बी आई पली संसद के एक खास आदमी को जालोर जिले में तलाश कर रही हें साथ ही नर्मदा नाहर के आस पास भंवरी का सुराग ढूँढा जा रहा हें ,सांचोर में शहाबुद्दीन अपनी प्रेमिका रेहाना के साथ दस दिनों तक रहा था .टीम इसका भी पता लगाने में जुटी हें 


उधर राज्य सरकार की ओर से गठित विशेष टीम के डीआईजी गिर्राजलाल मीणा और अन्य अफसरों ने पूरी रात शहाबुद्दीन और सोहनलाल से पूछताछ की है। सीबीआई ने ब्लैकमेलिंग से परेशान पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक मलखानसिंह पर शिकंजा कस रखा है।फलौदी, बीकानेर व जैसलमेर जिलों में सहीराम की तलाश की जा रही है। सहीराम नहीं मिलने की स्थिति में भी सीबीआई भंवरी का शव मिलते ही किसी की गिरफ्तारी कर सकती है।

टिप्पणियाँ