भंवरी अपहरण मामला: सीबीआई शहाबुद्दीन व सोहनलाल से रही है पूछताछ



जोधपुर.भंवरी अपहरण के आरोपी शहाबुद्दीन और सोहनलाल वैसे तो फर्जी सिम कार्ड खरीदने के आरोप में पीपाड़ पुलिस की रिमांड पर चल रहे हैं। लेकिन इस मुकदमे की आड़ में सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है। बुधवार सुबह पीपाड़ पुलिस दोनों आरोपियों को सर्किट हाउस लाई जहां सीबीआई के अफसर उनका इंटेरोगेशन कर रहे हैं।
सीबीआई को गुरुवार को हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में भंवरी की स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी है। सीबीआई को यह बताना है कि भंवरी जिंदा है अथवा मारी गई है। सीबीआई पिछले 45 दिन से इस मामले की जांच कर रही है और शहाबुद्दीन को 14 दिन तक रिमांड पर रख चुकी है।


दो बार जेल में शहाबुद्दीन और सोहनलाल से आमने-सामने पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी तक यह सबूत हाथ नहीं लगा है कि भंवरी कहां और किस हालत में है। ऐसे में बुधवार का दिन उसके पास बचा है इसलिए सीबीआई पीपाड़ थाने में दर्ज मुकदमे की आड़ में पांच दिनों से इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अब तक इधर उधर हाथ पैर मार चुकी सीबीआई यह अंतिम प्रयास कर रही है ताकि कोई सबूत हाथ लग सके।

टिप्पणियाँ