पीटीआई की डांट से छात्रा बेहोश
सिरोही शहर के बग्गीखाना स्कूल में शुक्रवार को शारीरिक शिक्षक की डांट से क्षुब्ध छात्रा बेहोश हो गई। छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बग्गीखाना स्कूल में शुक्रवार सुबह 12वीं की छात्रा कामिनी एनएसएस शिविर की मिठाई बांट रही थी। शारीरिक शिक्षक पदमा गुर्जर ने कामिनी को इस बात पर डांट दिया कि उसने अन्य टीचर को मिठाई दी, जबकि उसे नहीं दी। इस पर कामिनी रोने लगी। अन्य छात्रा दीपिका उसको ढांढ़स बंधा रही थी तो पीटीआई ने उसे भी डांट-फटकार लगाई। इस पर दीपिका भी रोने लगी और वह बेहोश हो गई।
स्कूल प्रबंधन ने दीपिका को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उसे भर्ती कर दिया। सूचना मिलने पर छात्रा के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। छात्रा के परिजनों ने शिक्षकों के व्यवहार को लेकर रोष व्यक्त किया कि मिठाई जैसी छोटी सी बात पर शिक्षक ने छात्राओं पर गुस्सा निकाला।
॥मैंने छात्राओं को जो कुछ भी कहा, वह मजाक के लहजे में कहा था। मेरी इसके पीछे कोई दुर्भावना नहीं थी। -पदमा गुर्जर, पीटीआई, बग्गीखाना स्कूल, सिरोही
सिरोही शहर के बग्गीखाना स्कूल में शुक्रवार को शारीरिक शिक्षक की डांट से क्षुब्ध छात्रा बेहोश हो गई। छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बग्गीखाना स्कूल में शुक्रवार सुबह 12वीं की छात्रा कामिनी एनएसएस शिविर की मिठाई बांट रही थी। शारीरिक शिक्षक पदमा गुर्जर ने कामिनी को इस बात पर डांट दिया कि उसने अन्य टीचर को मिठाई दी, जबकि उसे नहीं दी। इस पर कामिनी रोने लगी। अन्य छात्रा दीपिका उसको ढांढ़स बंधा रही थी तो पीटीआई ने उसे भी डांट-फटकार लगाई। इस पर दीपिका भी रोने लगी और वह बेहोश हो गई।
स्कूल प्रबंधन ने दीपिका को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उसे भर्ती कर दिया। सूचना मिलने पर छात्रा के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। छात्रा के परिजनों ने शिक्षकों के व्यवहार को लेकर रोष व्यक्त किया कि मिठाई जैसी छोटी सी बात पर शिक्षक ने छात्राओं पर गुस्सा निकाला।
॥मैंने छात्राओं को जो कुछ भी कहा, वह मजाक के लहजे में कहा था। मेरी इसके पीछे कोई दुर्भावना नहीं थी। -पदमा गुर्जर, पीटीआई, बग्गीखाना स्कूल, सिरोही

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें