शनिवार, 5 नवंबर 2011

हमले में मां-बेटी समेत तीन घायल

हमले में मां-बेटी समेत तीन घायल

सिणधरी। भूंका भगतसिंह गांव में गुरूवार रात को एक जने ने घर में अनाधिकृत प्रवेश कर मां बेटी समेत तीन जनों पर तलवार से जानलेवा हमला कर चोटे पहुंचाई। हमले में घायल मां बेटी का सिणधरी में प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रैफर किया। पुलिस के मुताबिक भैराराम पुत्र लाधुराम निवासी जैरूपाणियों का तला होडू ने भूंका भगतसिंह निवासी सइयां पत्नी स्व. जोगाराम केली पुत्री जोगाराम, भोमाराम पुत्र उदाराम निवासी उंदरी के साथ घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। इसमें मां बेटी समेत तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने भैराराम को गिरफ्तार कर तीनों का उपचार करवाया तथा प्राथमिकी दर्ज की।

अवैध लकड़ी से भरा ट्रक जब्त
सिणधरी। सिणधरी से बालोतरा जाने वाली मेगा हाइवे पर गुरूवार रात्रि को हैड कांस्टेबल चंद्रपाल मय जाब्ता ने नाकेबंदी के दौरान खेजड़ी व देशी बबूल की गीली लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त किया। साथ ही आरोपी ट्रक चालक हरीसिंह पुत्र खीमसिंह निवासी सायला को गिरफ्तार किया। वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें