जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जालोर पुलिस के रिश्वतखोर एएसआई दलपतसिंह के खिलाफ शनिवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। इस एएसआई ने एक प्रेम विवाह करने वाले युवक के मामा को मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पहले 10 हजार रुपए ले लिए, फिर पांच हजार रुपए की मांग करने पर पकड़ा गया।
ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि जालोर के भीनमाल निवासी आसूलाल सोनी ने 12 दिसंबर 07 को सिरोही चौकी प्रभारी को शिकायत की थी। उसने बताया कि उसके भानजे रविंद्र कुमार ने अपनी मंगेतर ममता से जोधपुर आर्य समाज में विवाह किया था। ममता के पिता बाबूलाल ने मोदरा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा रखी थी। जिसकी जांच एएसआई दलपतसिंह कर रहा था।
एएसआई ने आसूलाल को इस मामले में सीआरपीसी की धारा 109 में गिरफ्तार करने की धमकी दी और 10 हजार रुपए ले लिए। फिर उसने 5 हजार रुपए और मांगे। ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करवा कर 13 दिसंबर 07 को एएसआई दलपतसिंह को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार कर लिया था। चार साल तक चली जांच में एएसआई पर आरोप प्रमाणित हो गया और शनिवार को कोर्ट में उसके खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें