भंवरी के आखिरी सफर की भी सीडी!

भंवरी के आखिरी सफर की भी सीडी!

जयपुर। एएनएम भंवरी के अपहरण और हत्या के मामले में सीबीआई ने काफी अहम सबूत जुटा लिए हैं। इसी के चलते सीबीआई ने अदालत के सामने यह साफ कर दिया है कि भंवरी का पहले अपहरण किया गया और फिर हत्या।

सूत्रों के अनुसार भंवरी को ठिकाने लगाने की सुपारी लेने वालों ने सुपारी देने वालों को सबूत देने के लिए भंवरी के अपहरण से लेकर उसकी हत्या तक के हर कारनामें की सीडी बनाई। उसकी जमीन हड़पने के लिए रिक्त स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाए। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई और राजस्थान पुलिस के विशेष्ा दल के संयुक्त अभियान में भंवरी के अपहरण और हत्या की सीडी तथा भंवरी के हस्ताक्षरयुक्त खाली स्टांप पेपर भी बरामद किए हैं।

शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद पता चला
सूत्रों ने बताया कि मुख्य अभियुक्त शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी के साथ ही सीबीआई को भंवरी के अपहरण के बाद हत्या की कहानी पता लग गई थी, लेकिन अपहरण और हत्या की सीडी बरामद नहीं हो पा रही थी। विशेष्ा पुलिस दल के सहयोग से इस सीडी और भंवरी के हस्ताक्षर वाले खाली स्टांप पेपर बरामद होने के बाद ही सीबीआई ने गुरूवार को हाइकोर्ट में भंवरी की हत्या का खुलासा कर दिया।

जमीन हड़पने का भी प्लान था
सूत्रों ने बताया कि भंवरी के साथ रंगरेलियां मनाने वाले नेताओं और अधिकारियों ने भंवरी का मुंह बंद करने के लिए सोहनलाल एंड पार्टी को मोटी रकम दी थी, लेकिन सोहनलाल और उसके गिरोह ने भंवरी तक रूपए नहीं पहुंचाए। इसके चलते भंवरी ने भी अपने तेवर बदल दिए। यही से विवाद बढ़ा और सोहनलाल एंड पार्टी ने उसे ठिकाने लगाने का ही प्लान बना लिया। इसके अलावा सोहनलाल एंड पार्टी ने उसकी जमीन भी हड़पने की साजिश रची। भंवरी के अपहरण के बाद खाली स्टांप पेपर पर उसके हस्ताक्षर भी करवा लिए थे।

टिप्पणियाँ