अवैध रूप से हथकी शराब रखने वाला गिरफतार
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना रामग़ के हल्खा क्षैत्र में श्री नारायणसिंह सउनि पुलिस थाना रामग़ मय जाब्ता द्वारा दौरान हल्खा गस्त सुचना मिलने पर प्रेमसागर पुत्र हरिचन्द्र ओड उम्र 32 निवासी घडसाना के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमीट के अवैध रूप से हथकी शराब रखने पर सरहद साधना पुलिस थाना रामग़ से गिरफतार कर उसके विरूद्ध 16/54 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना रामग़ में दर्ज किया। शांति भंग के आरोप तीन व्यक्ति गिरफतार
जैसलमेर जिले में पुलिस ने शांति भंग के आरोप में तीन जानो को गिरफ्तार किया हें पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना साकड़ा के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 18.11.2011 को लडाईझगडे पर उतारु भोमसिंह पुत्र तगसिंह, हमीरसिंह पुत्र तगसिंह राजपूत निवासी सनावड़ा को थानाधिकारी पुलिस थाना साकड़ा मय जाब्ता द्वारा एवं पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु जुगलपुरी पुत्र प्रकाशपुरी स्वामी निवासी गफूर भटटा जैसलमेर को श्री प्रयागभारती सउनि पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें