युवक की मौत पर हंगामा, बाजार बंद

युवक की मौत पर हंगामा, बाजार बंद

मोकलसर/बाड़मेर। मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने एक पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को हंगामा कर दिया। घटना के विरोध में शुक्रवार को मोकलसर कस्बा बंद रहा। इस मामले में आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।


गत दिनो भूखंड विवाद में पुलिस द्वारा पहले गिरफ्तार व बाद में रिहा किए एक व्यक्ति की गुरूवार को गुजरात के डीसा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उसके परिजन व समाज के लोग अर्द्धरात्रि वाहन में शव लेकर तहसील कार्यालय सिवाना पहुंचे और रोष जताते हुए कांस्टेबल पर ज्यादती व मारपीट का आरोप लगाया।
सिवाना तहसीलदार, नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर इन्हें रवाना कर दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों व रावणा राजपूत समाज के लोगों ने मोकलसर का बाजार बंद करवा दिया। नायब तहसीलदार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सिवाना थाने में तैनात कांस्टेबल वीरेन्द्र जाट को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

टिप्पणियाँ