राष्ट्रीय एकता की शपथ ली

राष्ट्रीय एकता की शपथ ली



भरतपुर  राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस और एकता सप्ताह के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सहित जिले के विभिन्न कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता के साथ इसे और अधिक प्रभावशाली और मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की शपथ ली।

कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारियों ने हिंसा का सहारा नहीं लेने तथा धर्म, भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव एवं झगड़ों और राजनैतिक व आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयासरत रहने का आश्वासन भी दिया। ताकि शांति व कानून का माहौल बना रहे।

इसके अलावा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार 19 से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाले कोमी एकता सप्ताह के संदर्भ में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जयसिंह की अध्यक्षता में कार्यालय शिक्षा उपनिदेशक प्रा.शि. व कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अखंडता की शपथ दिलाई गई। जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा कार्यालय परिसर में उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कौमी एकता की शपथ दिलाई गई। साथ ही जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन पर जोर दिया।

टिप्पणियाँ