/
सोनपुर। जिला शिक्षा निरीक्षक (डीआई) आफिस का क्लर्क नकुल कुमार खमारी एक रिटायर्ड टीचर से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। विजिलेंस विभाग ने उसे रिटायर्ड महिला टीचर से पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते मंगलवार को पकड़ा। सोनपुर शिक्षा जिला के आदर्श अपर प्राइमरी स्कूल की टीचर प्रेमशिला पंडा 31 जनवरी 2010 को रिटायर हुई थीं।
मिली जानकारी के अनुसार उनका वर्ष 2007 का 58 दिनों का ईएल मंजूरी के लिए बचा था। इसके लिए उन्होंने आवश्यक मेडिकल व अन्य दस्तावेज भी आफिस में जमा करवा दिए थे। उनका आरोप है कि इस ईएल की मंजूरी के लिए उन्हें बारंबार घुमाया जा रहा था तथा क्लर्क द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसके बिना क्लर्क ने उनकी फाइल रोक रखी थी। ईएल स्वीकृति रुकी होने के कारण उनका तीन साल का इंक्रीमेंट भी रूका हुआ था। बाया गया है कि उनकी सर्विस बुक भी भुवनेश्वर से डीआई आफिस पहुंच गई थी लेकिन उक्त क्लर्क इसके नहीं पहुंचने के बहाने काम रोके हुए था।
सोनपुर। जिला शिक्षा निरीक्षक (डीआई) आफिस का क्लर्क नकुल कुमार खमारी एक रिटायर्ड टीचर से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। विजिलेंस विभाग ने उसे रिटायर्ड महिला टीचर से पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते मंगलवार को पकड़ा। सोनपुर शिक्षा जिला के आदर्श अपर प्राइमरी स्कूल की टीचर प्रेमशिला पंडा 31 जनवरी 2010 को रिटायर हुई थीं।
मिली जानकारी के अनुसार उनका वर्ष 2007 का 58 दिनों का ईएल मंजूरी के लिए बचा था। इसके लिए उन्होंने आवश्यक मेडिकल व अन्य दस्तावेज भी आफिस में जमा करवा दिए थे। उनका आरोप है कि इस ईएल की मंजूरी के लिए उन्हें बारंबार घुमाया जा रहा था तथा क्लर्क द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसके बिना क्लर्क ने उनकी फाइल रोक रखी थी। ईएल स्वीकृति रुकी होने के कारण उनका तीन साल का इंक्रीमेंट भी रूका हुआ था। बाया गया है कि उनकी सर्विस बुक भी भुवनेश्वर से डीआई आफिस पहुंच गई थी लेकिन उक्त क्लर्क इसके नहीं पहुंचने के बहाने काम रोके हुए था।
इस बीच क्लर्क ने दूसरे के मार्फत पांच सौ रुपए की मांग रखी थी। इस बारे में प्रेमशिला ने विजिलेंस विभाग से शिकायत कर दी। मंगलवार को करीब साढ़े 11 बजे विजिलेंस विभाग ने योजना बना कर प्रेमशिला को पांच सौ रुपए देकर क्लर्क के पास भेजा। उसके बाद क्लर्क नकुल विजिलेंस विभाग द्वारा धर लिया गया। बलांगीर जिला विजिलेंस डीएसपी अभिराम कर, सोनपुर जिला विजिलेंस डीएसपी लक्ष्मण कुमार जाल, इंस्पेक्टर रबिनारायण पात्र द्वारा संयुक्त रूप से उक्त कार्रवाई की गई। बुधवार को नकुल को बलांगीर विजिलेंस कोर्ट में हाजिर किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें