गोल्ड सुख : दो निदेशक गिरफ्तार

गोल्ड सुख : दो निदेशक गिरफ्तार

जयपुर। सोने में निवेश के नाम पर करीब डेढ़ लाख लोगों को 300 करोड़ रूपए की चपत लगा चुके गोल्ड सुख कंपनी के दो निदेशक बुधवार को धरे गए। निदेशकों के विदेश भागने की आशंका देखते पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किए। इससे पहले ठगी की बड़ी घटना से चेती जयपुर पुलिस ने बुधवार को प्रसंज्ञान लेते कंपनी संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।


बैंक खाते सीज करना शुरू कर दिया है। प्रदेशभर में बुधवार को कंपनी दफ्तरों के आगे निवेशकों ने प्रदर्शन किए। निवेशक संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज कराने विभिन्न थानों में पहुंचे। इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुलिस से प्रकरण की रिपोर्ट ली। डीजीपी हरीशचन्द्र मीना ने जयपुर कमिश्नर बी.एल.सोनी समेत अफसरों की बैठक ली।

टिप्पणियाँ