| टांके में कूद की आत्महत्या धोती से पत्थर बांध टांके में कूदा बाड़मेर बायतु पनजी के मीठिया तला गांव में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक बालोतरा में रहता है और बायतु में वह अपने पैतृक खेत के बंटवारे के सिलसिले में आया था। पुलिस के अनुसार गंगाराम पुत्र ताराराम सुथार निवासी कवास हाल बाड़मेर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके फूफा निंबाराम पुत्र डूंगराराम सुथार (56) निवासी बायतु पनजी ने गुरुवार सुबह टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। बंटवारे के सिलसिले में आया था गांव जानकारी के अनुसार बालोतरा निवासी निंबाराम पुत्र डूंगराराम सुथार बुधवार को बायतु पनजी में अपनी पैतृक जमीन के बंटवारे के सिलसिले में आया था। उसके साथ उसके चार भाई और भी थे। बुधवार शाम पांचों भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर बातचीत हुई। इसके बाद तीन भाई बालोतरा अपने घर चले गए वहीं एक भाई गांव में बने अपने मकान चला गया। निंबाराम अपने चचेरे भाई के यहां रुका। सुबह जब निंबाराम के चचेरे भाई ने उसे खाट पर नहीं पाया तो बालोतरा जाने का सोचकर वह गांव चला गया। सुबह करीब दस बजे जब निंबाराम के बालोतरा नहीं पहुंचने की सूचना मिली तो उसे चिंता हुई। ग्रामीणों के साथ निंबाराम के भाइयों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इसके बाद टांके में देखने पर निंबाराम का शव दिखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा और बायतु थानाधिकारी जयराम चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को बाहर निकाला गया। बाप के बाद बेटे ने की आत्महत्या की कोशिश बालोतरा . बायतु पनजी के मिठिया तला गांव में गुरुवार सुबह निंबाराम सुथार की ओर से आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही उनके छोटे बेटे ने टांके में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। जानकारी के अनुसार रबारियों का टांका निवासी ओमप्रकाश पुत्र निंबाराम सुथार को जब उनके पिता की आत्महत्या की सूचना मिली तो उसने घर में बने टांके में कूदकर आत्महत्या की कोशिश। उस दौरान घर में मौजूद परिजनों और पड़ोसियों ने उसे टांके से बाहर निकाला और नाहटा अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक जोधपुर में ओमप्रकाश का इलाज चल रहा था। दहेज हत्या के आरोपी पति को जेल भेजा बालोतरा सिवाना थानांतर्गत दहेज के लिए पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने बताया कि दुर्गाराम घांची पुत्र लच्छाराम घांची निवासी सिणधरी ने 5 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाया कि था उसकी पुत्री उषा की शादी सूजाराम पुत्र चंपालाल घांची से कर रखी थी। पति की ओर से उषा को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। इस बीच उसकी हत्या कर टांके में डाल दी। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति सूजा राम को गिरफ्तार किया था। करंट लगने से लाइनमैन की मौत धोरीमन्ना नवातला गांव के 33 केवी जीएसएस पर काम करते वक्त बिजली विभाग के संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गोसाईराम ने मामला दर्ज कराया कि उसका भतीजा चैनाराम (30) पुत्र चिमाराम जाट निवासी भाडो का तला बिजलीघर में दस वर्ष से हेल्पर का काम कर रहा था। 16 नवंबर की रात दस बजे लाइन जोडऩे के लिए फ्यूज बांधते समय अचानक करंट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। |

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें