स्कूल में शराब पीती पकड़ीं तीन छात्राएं!
. अजमेर शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में शुक्रवार को 11वीं क्लास की तीन छात्राएं शराब पीते रंगे-हाथों पकड़ी गईं। स्कूल प्रशासन ने तुरंत इनके परिजनों को बुला घटना की पूरी जानकारी दी गई।
सूत्रों के मुताबिक स्कूल में ये छात्राएं बैग के साथ पानी की बोतल भी लाईं, उसमें शराब भरी थी। तीनों ही कक्षा से बाहर निकल-निकल कर पढ़ाई के दौरान शराब पीती रहीं। वे बार-बार डियो कपड़ों पर लगा रही थीं। किसी तरह शिक्षिकाओं तथा प्राचार्य को इसकी भनक लग गई। छात्राओं से पानी की बोतलें जब्त कर ली गईं। उन्हें कक्षा से बाहर निकाल कर अलग से बैठाया गया। इस बारे में स्कूल प्रबंधन से देर रात्रि तक संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बेसिक फोन किसी ने नहीं उठाया। प्राचार्य का मोबाइल बंद रहा।
इंदौर में भी हुई घटना : पिछलों दिनों ऐसा ही वाकया मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भी सामने आया था। यहां की एक कॉलेज की तीन-चार छात्राएं भी कॉलेज में अपनी कक्षा में ही शराब का सेवन करती पकड़ी गई थी।
मामले का खुलासा तब हुआ जब उनमें से एक छात्रा ने नशा चढऩे के बाद कक्षा कक्ष में ही उल्टी कर दी और शराब की बदबू फैल गई। व्याख्याता ने इसके बाद कॉलेज प्रशासन को जानकारी दी, बाद में उन सभी छात्राओं को कॉलेज से निकाल दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें