जैसलमेर....आज की ताजा खबर ....अपराध समाचार


पर्यटको को परेशान करते 01 लपका गिरफतार

जैसलमेर शहर में चलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत पर्यटको को परेशान एवं उनके साथ छिनाछपटी करने वाले लपको के विरूद्ध चलाये रहे अभियान के तहत शहर के स्वर्णनगरी चौराहे पर पर्यटक सुरक्षा दल के बूथ का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई द्वारा किया गया जिससे बाडमेर एवं जैसलमेर रोडों पर काफी हद तक लपको की लपकागिरी पर रोक लगाने में काम्याबी हासील हुई है। लेकिन लपको द्वारा स्वर्णनगरी चौराहे के बाद वही लपकागिरी करने पर प्रभारी पर्यटक सुरक्षा को शहर में गस्त करने के निर्देश दिये गये थे, जिस पर शनिवार को पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा दौराने गस्त एक लपके को गडीसर चौराहे पर पर्यटको को परेशान कर उनके साथ जबदस्ती कर अपनी होटल में ले जाने का प्रयास करते हुऐ पाये जाने पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी शैतानसिंह महेचा सउनि मय जाब्ता कमालखॉ कानि, महेन्द्र कुमार कानि एवं जसवंतसिंह कानि. ड्रा0 के द्वारा अपनी गाडी से उक्त लपके का पिछा कर उसे एसबीआई बैंक के पास जाकर पकड लिया। जिसने अपना नाम माणकाराम पुत्र जेताराम जाति राणाराजपुत निवासी पिथला बताया को धारा 13 (2) पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया तथा उसके कब्जा से मोटरसाईकिल संख्या आरजे 15 एसए 7976 को जब्त कर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

पुलिस द्वारा पर्यटको की सुरक्षा के लिए उठाये जा रहे कदमो से पर्यटक व्यवसाय से जुडे लोग काफी खुश हैं तथा वह भी पुलिस की होसला अफजाई के लिए बड चड कर सहयोग दे रहे।


अवैध रूप से बीयर की बोतले रखने वाला गिरफतार

पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में श्री आदाराम हैड कानि0 पुलिस थाना खुहडी मय जाब्ता द्वारा दौरान हल्खा गस्त सुचना मिलने पर अर्जूनसिंह उर्फ अभयसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति राजपुत नि0 जानरा के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमीट के अवैध रूप से बीयर की बोतले रखने पर सरहद जानरा पुलिस थाना खुहडी से गिरफतार कर उसके विरूद्ध 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना खुहडी में दर्ज किया।




शांति भंग के आरोप में पुलिस थाना झिझनियाली में 01 गिरफतार

पुलिस थाना झिझनियाली के हल्खा क्षैत्र में शुक्रवार को लडाईझगडे पर उतारु रमेश पुत्र दलाराम राणाराजपुत उम्र 23 साल नि0 रोहिनी पुथा सदर बाडमेर को नूरखॉ हैड कानि0 प्रभारी पुलिस चौकी म्याजलार मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।

टिप्पणियाँ