"छात्र ला सकते हैं समाज में बदलाव"

"छात्र ला सकते हैं समाज में बदलाव"

बीकानेर। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने कहा है कि छात्र केन्द्रीय भूमिका निभाकर समाज में बदलाव ला सकते हैं। पाटील ने शुक्रवार को यहां महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर में गंगासिंह की मूर्ति का अनावरण करने के बाद आयोजित दीक्षांत समारोह में कहा कि छात्र लोगों को पूर्वाग्रह और सामाजिक बुराईयों से छुटकारा दिलाकर उपेक्षित तबके की महिलाओं के प्रति भेदभाव मिटाने के लिए काफी कुछ कर सकते हैं।

ऊर्जावान और युवा के रूप में छात्रों को समाज में व्याप्त नशाखोरी और अन्य बुराईयों को मिटाने में केन्द्रीय भूमिका निभानी होगी। छात्रों को भारतीय समाज की महान परंपराओं और नैतिक मूल्यों को मजबूत करना चाहिए। समाज के पिछडे तबकों की सेवा और पर्यावरण की देखभाल जैसे कार्यो से ही समतामूलक और समावेशी समाज का निर्माण होगा। राष्ट्रपति ने कहा कि जिस तरह चित्रकार एक छोटी कूची के छोटे छोटे स्पर्श से बड़े चित्र बनाता है उसी तरह छोटे छोटे प्रयास महान राष्ट्र का निर्माण करते हैं। लिहाजा उनके रचनात्मक कार्य और सकारात्मक चिंतन से देश का भविष्य उज्जवल हो सकता है।

टिप्पणियाँ