पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री ने किया यौन शोषण!

सांसद और पूर्व मंत्री ने किया यौन शोषण!

जयपुर। पैसों के लालच में आदमी किस कदर अंधा हो सकता है, यह बात श्यामनगर थामे में दर्ज एक मामले से साफ हो जाती है। श्याम नगर थाने में
प्रॉपर्टी डीलर पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसे पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री और पुलिस अधिकारियों से यौन संबंध बनाने को मजबूर किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी करण शर्मा को जांच सौंपी दी गई है।

पीडिता ने गुरूवार को खुद थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई है। पीडिता की आपबीती सुन कर एक बार तो पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए। पीडिता ने पति पर प्रॉपर्टी के कारोबार में फायदे के लिए कई लोगों के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनवाने का आरोप लगाया है। पीडिता के मुताबिक, पति की शह पर उसका यौन शोष्ाण करने वालों में पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री और पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।पीडिता ने अपनी शिकायत में बताया कि हनुमानगढ़ निवासी ओमप्रकाश गोदारा के साथ 20 दिसंबर 2010 में उसकी शादी हुई थी। ओमप्रकाश प्रॉपर्टी डीलर है और वैशाली नगर में किराये के मकान में रहता है। पीडिता का कहना है कि ओमप्रकाश ने अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए उसके शरीर का जम कर इस्तेमाल किया। पीडिता का कहना है कि ओमप्रकाश ने उसे नशे की गोलियां खिला कर जबरन कई लोगों के सामने परोसा। पीडिता के मुताबिक पति के इशारे पर उसका यौन शोष्ाण करने वालों में पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री और एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। यौन शोष्ाण करने वालों के खिलाफ पीडिता ने बाकायदा नामजद शिकायत दर्ज करवाई है।
शादी के बाद नरक में धकेला
भुक्तभोगी का कहना है कि शादी के बाद ओमप्रकाश उसे वैशालीनगर स्थित किराये के मकान में ले आया था। शहर में आने के साथ ही उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उसका कहना है कि अपने प्रॉपर्टीü के कारोबार को बढ़ाने के लिए ओमप्रकाश हर रोज रात के समय नए आदमी को घर लेकर आता था और मेहमान के साथ शराब पार्टी करने के बाद अपनी पत्नी को उसे सौंप देता था। मना करने पर ओमप्रकाश अपनी पत्नी को जम कर पीटता भी था।

हरियाणा में भी दर्ज है मामला
मामले की जांच कर रहे एडीसीपी करण शर्मा ने बताया कि पीडिता ने हरियाणा के सिरसा में भी मामला दर्ज करवा रखा है। गुरूवार को वह श्यामनगर थाने में भी शिकायत देकर गई है। मामले की जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ