जालोर न्यूज़ इनबॉक्स १८ नवंबर, २०११


मोर की हत्या पर भेजा जेल

रानीवाड़ा राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक महिला का गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वन विभाग के क्षेत्रिय वनपाल नाहरसिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर को सिलासन गांव में अज्ञात महिला ने एक मोर की हत्या कर दी थी। गांव वालों की शिकायत पर यह मामला 1 नवंबर को दर्ज किया गया। जांच के दौरान आरोपी महिला की पहचान जमना पत्नी हेमा जोगी निवासी सिलासन के रूप में हुई। जिस पर गुरूवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी की जमानत खारिज कर दी गई। उसे न्यायिक हिरासत में भीनमाल जेल भेजा गया है।


आग से विवाहिता झुलसी

रामसीन कस्बे के गंगानगर मोहल्ले में गुरुवार को एक विवाहिता आग से झुलस गई। जिससे घायलावस्था में जोधपुर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार घर में केरोसिन से आग लग जाने से बादमी पत्नी दिनेश पुरोहित बुरी तरह से जल गई। इसके बाद उसे घायलावस्था में भीनमाल ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने जोधपुर रैफर कर दिया। अभी मामले का पूरा खुलासा नहीं हुआ है और देर शाम तक मामला भी दर्ज नहीं हो पाया था।

दुकान के ताले तोड़े

जालोर जिले के सांचौर शहर में बीती रात चोर एक ज्वैलरी की दुकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के गहने चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार दोसियावास स्थित वीरदचंद पुत्र केवलराम सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि वह बीती रात अपनी दुकान के ताले बंद कर गया था। सवेरे लौटा तो दुकान के ताले टूटे हुए थे। साथ ही अंदर से सोने चांदी के गहने गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेटियों के गठन को लेकर दौरा किया

भीनमाल राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मानवाधिकार संस्थान के जिलाध्यक्ष भगवानसिंह चौहान ने गुरुवार को विभिन्न गांवों को दौरा कर कमेटियों के गठन को चर्चा की। चौहान ने बताया कि गुरूवार को जालोर, सायला, जसवंतपुरा और भीनमाल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर तहसील कमेटियों के गठन को लेकर चर्चा की गई।


जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत


आहोर निकटवर्ती रोड़ला गांव में बुधवार दोपहर को एक युवक घर में जहरीला पदार्थ का सेवन करने से बेहोश हो गया। जिसे बेहोशी की हालत में जालोर अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार रोड़ला गांव निवासी हंसाराम पुत्र कालूराम मीणा ने रिपोर्ट देकर बताया कि बुधवार दोपहर को उसके चचेरे भाई कुयाराम पुत्र मीठालाल मीणा ने घर में ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबियत बिगडऩे लगी और बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में कुयाराम को जालोर के राजकीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर थाने के एएसआई कुंदनसिंह देवड़ा ने मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू की। वहीं गुरूवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।



टिप्पणियाँ