भंवरी प्रकरण : सीबीआई की कार्रवाई
सीडी के लिए अजमेर में लॉकर की तलाश
जोधपुर भंवरी और सोहनलाल के बीच बातचीत के ऑडियो टेप का खुलासा होने के बाद सीबीआई टीम अजमेर में उस लॉकर की तलाश कर रही है जिसमें नेताओं की कथित सीडी रखे जाने की बात कही जा रही है। इसे बरामद करने के लिए सीबीआई की एक टीम अजमेर गई है। दूसरी ओर, सीबीआई की एक अन्य टीम ने शुक्रवार को शहाबुद्दीन की साथी महिला शिक्षक रेहाना और दो अन्य नर्सों से पूछताछ की। टीम ने रेहाना और शहाबुद्दीन को रूबरू कराया। भंवरी के अपहरण के बाद रेहाना आबूरोड में शहाबुद्दीन के साथ थी और गुजरात के काणोदर में बोलेरो छोडऩे के लिए भी साथ गई थी। शहाबुद्दीन को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सीबीआई उस सीडी की तलाश में है जिसमें भंवरी व पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के कथित आपत्तिजनक दृश्य हैं। इस बीच सीबीआई को भंवरी और सोहनलाल विश्नोई के बीच हुई बातचीत का ऑडियो टेप मिल गया है, जिसमें भंवरी ऐसी दो सीडी अजमेर के लॉकर में होना बताती है। अब सीबीआई भंवरी के परिजनों और किशनगढ़ में उसके पीहर वालों से पूछताछ कर वह लॉकर तलाश रही है।
इस बीच शुक्रवार को सीबीआई ने पावटा तथा भीतरी शहर में रहने वाली दो नर्सों से भी पूछताछ की जो काफी समय से शहाबुद्दीन के संपर्क में रही हैं। टीम ने तिलवासनी में सोहनलाल के घर की तलाशी ली।
सीडी के लिए अजमेर में लॉकर की तलाश
जोधपुर भंवरी और सोहनलाल के बीच बातचीत के ऑडियो टेप का खुलासा होने के बाद सीबीआई टीम अजमेर में उस लॉकर की तलाश कर रही है जिसमें नेताओं की कथित सीडी रखे जाने की बात कही जा रही है। इसे बरामद करने के लिए सीबीआई की एक टीम अजमेर गई है। दूसरी ओर, सीबीआई की एक अन्य टीम ने शुक्रवार को शहाबुद्दीन की साथी महिला शिक्षक रेहाना और दो अन्य नर्सों से पूछताछ की। टीम ने रेहाना और शहाबुद्दीन को रूबरू कराया। भंवरी के अपहरण के बाद रेहाना आबूरोड में शहाबुद्दीन के साथ थी और गुजरात के काणोदर में बोलेरो छोडऩे के लिए भी साथ गई थी। शहाबुद्दीन को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सीबीआई उस सीडी की तलाश में है जिसमें भंवरी व पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के कथित आपत्तिजनक दृश्य हैं। इस बीच सीबीआई को भंवरी और सोहनलाल विश्नोई के बीच हुई बातचीत का ऑडियो टेप मिल गया है, जिसमें भंवरी ऐसी दो सीडी अजमेर के लॉकर में होना बताती है। अब सीबीआई भंवरी के परिजनों और किशनगढ़ में उसके पीहर वालों से पूछताछ कर वह लॉकर तलाश रही है।
इस बीच शुक्रवार को सीबीआई ने पावटा तथा भीतरी शहर में रहने वाली दो नर्सों से भी पूछताछ की जो काफी समय से शहाबुद्दीन के संपर्क में रही हैं। टीम ने तिलवासनी में सोहनलाल के घर की तलाशी ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें