बाड़मेर बाड़मेर जिले को एनर्जी जोन के रूप में स्थापित करने के लिहाज से सांसद हरीश चौधरी ने बुधवार को मंगला तेल उत्पादन क्षेत्र का दौरा कर कंपनी के अधिकारियों से तेल उत्पादन की वर्तमान स्थिति व संभावनाओं के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि सीमावर्ती बाड़मेर और जैसलमेर जिलों का देश में ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है और आने वाले समय में यह क्षेत्र एनर्जी जोन के रूप में विश्व मानचित्र पर अपना स्थान बनाएगा। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिला तेल, गैस, कोयला, सौर ऊर्जा के माध्यम से देश के विकास में योगदान दे रहा है। देश के कुल कच्चे तेल के उत्पादन का बीस प्रतिशत उत्पादन बाड़मेर में हो रहा है। वृहद तेल उत्पादन की चर्चा लोकसभा में की है साथ ही इसे देखते हुए बाड़मेर में रिफाइनरी स्थापित किए जाने के लिए केंद्र में उनके एवं राज्य सरकार की ओर से पुरजोर मांग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यहां की जनता को देश के विकास में योगदान के लिए गर्व है लेकिन इसका लाभ बाड़मेर जिले के मूलभूत विकास के रूप में मिलना चाहिए। कंपनी के अधिकारियों ने सांसद चौधरी को वर्तमान में हो रहे तेल उत्पादन एवं बाड़मेर में नए सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को तेल उत्पादन गतिविधियों से पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव न्यून रखने की हिदायत देते हुए कंपनी के विभिन्न कार्यों में भूमि देने वाले खातेदारों एवं स्थानीय निवासियों को अवसर देने की बात कही। जिले की युवा प्रतिभाओं को रोजगारोन्मुखी क्षमतावद्र्धन में माध्यम से रोजगार अवसरों में प्राथमिकता देने की आवश्यकता जताई।
आपका विचार समाज की भावना की अभिव्यक्ति है. हम आपको अपने National News Portal पर लिखने के लिये आमंत्रित करते हैं.
जवाब देंहटाएंEmail us : editor@spiritofjournalism.com,
Website : www.spiritofjournalism.com