जोधपुर: चूना भट्ठी में जलाई गई नर्स भंवरी? हुई मालिक से पूछताछ और फोरेंसिक जांच

जोधपुर. बीते सितंबर से लापता नर्स भंवरी देवी की लाश खोजने के लिए सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब की एक टीम जोधपुर पहुंची। जांच अधिकारियों ने आज जोधपुर के बाहरी इलाके में पीपाड़ के पास स्थित एक भट्टे के मालिक से पूछताछ की। सीएफएसएल की टीम भट्टे की पड़ताल कर रही है और यहां के राख छानकर सबूत की तलाश की जा रही है।

एएनएम भंवरी मामले में आशंका जताई जा रही है कि उसे चूने के भट्टे में जला दिया गया है। सीबीआई की टीम ने इसी आशंका के मद्देनजर सोजत रोड पर स्थित कमल नामक व्यापारी के भट्टे पर जाकर उसकी कार्यप्रणाली देखी है। सीबीआई कुछ दिन पहले भंवरी मामले में मुख्य सूत्रधार शहाबुद्दीन के नजदीकी और रियां के पूर्व सरपंच गोरधनराम चौधरी के चूने के भट्टे पर भी गई थी। सीएफएसएल के वैज्ञानिकों से शहाबुद्दीन की बोलेरो की भी जांच कराई गई है।

इधर, मामले की जांच में जुटी सीबीआई ने इस सिललिसे में लूणी से विधायक मलखान सिंह के रिश्‍तेदारों से पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने मलखान के भाई परसराम बिश्‍नोई, बेटे नरेंद्र बिश्‍नोई और गांव की प्रधान कुसुम बिश्‍नोई से भी पूछताछ की

टिप्पणियाँ